अगली ख़बर
Newszop

अब न OTP का झंझट, न पासवर्ड का सिरदर्द! आ रहा है 'नेटबैंकिंग 2.0', सेकंडों में होगा पेमेंट

Send Push

आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते समय या कोई बिल भरते समय नेटबैंकिंग के लंबे-चौड़े प्रोसेस से परेशान हो चुके हैं?पहले आप वेबसाइट पर पेमेंट का ऑप्शन चुनते हैं,फिर वो आपको एक नई विंडो में आपके बैंक की वेबसाइट पर भेजता है,फिर आप अपना कस्टमर आईडी और लंबा-सा पासवर्ड डालते हैं,फिर आपके फोन पर एकOTPआता है,जिसे आप एंटर करते हैं,और तब जाकर कहीं पेमेंट पूरा होता है। उफ्फ!इस पूरे काम में2से3मिनट लग जाते हैं और कई बार तो पेमेंट बीच में ही अटक जाता है।लेकिन अब इस पूरे झंझट को हमेशा के लिए खत्म करने की तैयारी हो चुकी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)औरNPCI (वही संस्था जिसनेUPIबनाया) मिलकर एक बिल्कुल नया और क्रांतिकारी सिस्टम ला रहे हैं,जिसका नाम है'नेटबैंकिंग2.0'।तो आखिर ये'नेटबैंकिंग2.0'का जादू है क्या?चलिए,इसे बिल्कुलUPIवाले उदाहरण से समझते हैं। सोचिए,जब आपGoogle PayयाPhonePeसे पेमेंट करते हैं तो कितना आसान होता है?आपQRकोड स्कैन करते हैं,अमाउंट डालते हैं,अपना4या6अंकों का सीक्रेट पिन डालते हैं और... पेमेंट हो गया! कोई दूसरी वेबसाइट नहीं खुलती,कोई लंबा पासवर्ड नहीं डालना पड़ता।'नेटबैंकिंग2.0'भी अब आपके बैंक अकाउंट से पेमेंट कोबिल्कुल वैसा ही आसान और तेज़बनाने वाला है।कैसे काम करेगा यह नया सिस्टम?इस नई व्यवस्था के तहत,जब आप किसी शॉपिंग वेबसाइट या ऐप पर नेटबैंकिंग से पेमेंट करना चुनेंगे,तो आपको आपके बैंक की वेबसाइट पर नहीं भेजा जाएगा। इसके बजाय:उसी पेज पर एक छोटी सीसिक्योर विंडो (pop-up)खुलेगी।आपको बस अपना एकआसान-सा पिन (जैसेUPIपिन होता है) या अपनेफोन का फिंगरप्रिंट/फेस आईडीइस्तेमाल करना होगा।और बस...पेमेंट सेकंडों में पूरा हो जाएगा!इस नए बदलाव के आपको क्या फायदे होंगे?T20मैच जैसी स्पीड:जहाँ अभी नेटबैंकिंग से पेमेंट में मिनटों लगते हैं,वहीं इस नए सिस्टम से यह कामसिर्फ10-15सेकंडमें हो जाएगा।UPIजैसी आसानी:लंबे-लंबे पासवर्ड और यूजर आईडी याद रखने का झंझट खत्म। बस एक पिन या आपका फिंगरप्रिंट ही काफी होगा।पहले से ज़्यादा सुरक्षित:इस नए तरीके में आपकी बैंक की लॉगिन डिटेल्स किसी और वेबसाइट पर नहीं जाएंगी,जिससे आपके अकाउंट की सुरक्षा और भी ज़्यादा मज़बूत हो जाएगी।पेमेंट फेल होने की टेंशन कम:क्योंकि अब आपको बार-बार अलग-अलग पेज पर नहीं जाना पड़ेगा,इसलिए पेमेंट के बीच में अटकने या फेल होने की संभावना बहुत कम हो जाएगी।कब से शुरू होगी यह सुविधा?RBIने सभी बैंकों को इस नई व्यवस्था को लागू करने के लिए निर्देश दे दिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने से देश के बड़े-बड़े बैंक धीरे-धीरे इस नई सुविधा को अपने ग्राहकों के लिए शुरू कर देंगे।तो तैयार हो जाइए,क्योंकि जैसेUPIने हमारे पेमेंट करने का तरीका बदल दिया था,वैसे ही'नेटबैंकिंग2.0'आपके बैंक अकाउंट से सीधे पेमेंट करने के अनुभव को हमेशा-हमेशा के लिए बदलने वाला है!
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें