हम सब चाहते हैं कि हमारे घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे। हम मेहनत भी करते हैं,लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पैसा आता तो है पर टिकता नहीं,या फिर करियर में तरक्की के मौके आते-आते हाथ से निकल जाते हैं। हम वजह ढूंढते रहते हैं,पर कभी-कभी इसकी वजह हमारे घर की बनावट में ही छिपी होती है।वास्तु शास्त्र के अनुसार,हमारे घर की हर दिशा का अपना एक खास महत्व होता है। इन्हीं में से एक सबसे महत्वपूर्ण दिशा हैउत्तर दिशा।क्यों खास है उत्तर दिशा?वास्तु में उत्तर दिशा को धन के देवता'कुबेर'का स्थान माना गया है। यह दिशा धन,करियर,नए अवसर और तरक्की से जुड़ी होती है। माना जाता है कि इसी दिशा से घर में सकारात्मक ऊर्जा और पैसा आता है।अब सोचिए,जहां से धन और अवसर आने चाहिए,वहां हमने एक ऐसी जगह बना दी है जिसका काम ही चीजों को बाहर बहा देना है - यानी टॉयलेट। वास्तु में इसे एक बहुत बड़ा दोष माना गया है।घबराने की नहीं,उपाय करने की ज़रूरत हैअगर आपके घर में भी टॉयLETउत्तर दिशा में है,तो आपको घर में तोड़-फोड़ करने की कोई ज़रूरत नहीं है। वास्तु में कुछ बहुत ही सरल और कारगर उपाय बताए गए हैं,जिन्हें अपनाकर आप इस दोष के बुरे असर को काफी हद तक कम कर सकते हैं।चलिए जानते हैं उन आसान उपायों के बारे में:नमक का अचूक उपाय:एक कांच की कटोरी में समुद्री नमक (Sea Salt)भरकर टॉयलेट के किसी कोने में रख दें। नमक में नकारात्मक ऊर्जा को सोखने की अद्भुत शक्ति होती है। बस ध्यान रखें कि इस नमक को हर हफ्ते बदलते रहें।दरवाजा हमेशा बंद रखें:यह एक बहुत छोटी लेकिन बहुत असरदार आदत है। टॉयलेट का दरवाजा हमेशा बंद रखें,ताकि वहां की नकारात्मक ऊर्जा घर के बाकी हिस्सों में न फैले।हल्के रंगों का प्रयोग करें:टॉयलेट में हमेशा हल्के रंगों जैसे कि क्रीम,हल्का पीला या सफेद रंग की टाइल्स और पेंट का इस्तेमाल करें। गहरे रंग नकारात्मकता को बढ़ाते हैं।एक छोटा पौधा रखें:अगर संभव हो तो टॉयलेट में एक छोटा सा इंडोर प्लांट (जैसे मनी प्लांट या स्पाइडर प्लांट) रख दें। पौधे नकारात्मक ऊर्जा को सोखकर उस जगह में थोड़ी ताजगी लाते हैं।साफ-सफाई का रखें खास ध्यान:यह सबसे जरूरी नियम है। टॉयलेट को हमेशा साफ-सुथरा और सूखा रखें। एक गंदा और बदबूदार टॉयलेट वास्तु दोष को कई गुना बढ़ा देता है।ये छोटे-छोटे बदलाव आपके घर के माहौल में एक बड़ा और सकारात्मक फर्क ला सकते हैं और धन एवं अवसरों के प्रवाह में आ रही रुकावट को दूर करने में मदद कर सकते हैं।
You may also like
Rajasthan weather update: लोगों को मिली भारी बारिश से राहत, इस दिन से बदलेगा मौसम
Big Political Shift: राजस्थान में कांग्रेस को करारा झटका 35+ नेताओं ने थामा भाजपा का दामन, CM भजनलाल की मौजूदगी में हुई एंट्री
राजस्थान में खौफनाक वारदात! संबंध बनाने से इनकार करने पर देवर ने काट दिया भाभी का गला, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
बादल छाए रहेंगे, लेकिन बरसेंगे नहीं…. दिल्ली में 5 दिन कैसा रहेगा मौसम; UP-बिहार में IMD का अलर्ट
नेपाल हिंसा पर CM भजनलाल सक्रिय का एक्शन! काठमांडू में भारतीय दूतावास से की बात, राजस्थानियों की मदद को जारी की हेल्पलाइन