बेतिया : बिहार के बेतिया जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात हुई है. मामला नौरंगाबाद कुड़ियापट्टी वार्ड नंबर 18 का है. यहां एक भाई ने अपने ही सगे भाई की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक की पहचान साहिल कुमार के रूप में हुई है.
बेतिया में चाकू गोदकर हत्या : बताया जा रहा है कि आरोपी प्रदीप कुमार मानसिक रूप से विक्षिप्त था. उसने चाकू से अपने भाई साहिल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे साहिल की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
सवाल पूछने पर भड़का गुस्सा : स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रदीप घर के बाहर चाकू लेकर घूम रहा था. जब साहिल ने उसे रोककर पूछा कि वह चाकू लेकर कहां जा रहा है, तो प्रदीप ने गुस्से में आकर साहिल पर हमला कर दिया. चाकू लगते ही साहिल वहीं गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. बताया गया है कि प्रदीप का इलाज पहले चंडीगढ़ में चल रहा था.
पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही जांच : घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल साहिल को जीएमसीएच ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ विवेक दीप भी मौके पर पहुंचे.
”दो सगे भाइयों के बीच चाकूबाजी हुई है. आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है. अभी तक परिवार की ओर से थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर लिया गया है. FSL की टीम जांच में जुटी है
The post first appeared on .
You may also like
पांडवों ने कौन से 5 गांव मांगे थे, जिन्हें दुर्योधन के ना देने पर हुआ था महाभारत का युद्ध ∘∘
झाड़ू पर पैर लग जाए तो फटाफट करें ये काम, वरना रूठ जाएगी मां लक्ष्मी, घर मंडराएंगे संकट के बादल ∘∘
घर के बाहर बिल्ली का रोना किस बात का देता है संकेत. जानिए शुभ है या अशुभ ∘∘
जीवनभर आपके घर रहेगी मां लक्ष्मी.. बस घर में करें ये 10 बदलाव.. झमाझम बरसेगा पैसा ∘∘
किसी की हथेली पर भूलकर भी ना दें ये 6 चीजें, घर से चली जाती है बरकत, देखना पड़ता हैं गरीबी ∘∘