Sania Mirza: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के जिन शहरों में आतंकियों को निशाना बनाया, उनमें सियालकोट भी शामिल है। वही शहर जो कभी भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा का ससुराल हुआ करता था, शोएब मलिक वहीं से आते हैं। सेना की कार्रवाई 7 मई को देर रात को हुई थी। उस समय हर कोई सो रहा था और सुबह होते ही खबर का पता लग गया। इस बीच सानिया मिर्ज़ा का रिएक्शन नहीं आया था। हर किसी को सानिया के रिएक्शन का ही इंतजार था और अब वह आ भी गया है।
भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद की गई प्रेस वार्ता में भारत की तरफ से लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह आई थीं और दोनों ने ब्रीफ करते हुए बताया कि कहाँ और कैसे आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। सानिया मिर्ज़ा ने भी यहीं से अपनी बात शुरू की है।
इन दोनों महिला ऑफिसरों की फोटो के बीच में विदेश सचिव विक्रम मिसरी थे। इस फोटो को अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर करते हुए सानिया मिर्ज़ा ने एक मजबूत मैसेज लिखा है, जिसकी तारीफ भी हो रही है। सानिया का रिएक्शन थोड़ा देरी से आया लेकिन दुरुस्त आया।
सानिया ने लिखा कि इस शक्तिशाली फोटो में मैसेजिंग बहुत साफ़ है कि एक देश के रूप में हम कौन हैं? कुरैशी और सिंह दो अलग धर्मों वाली महिलाएं हैं और दोनों ने आकर प्रेस वार्ता में दिखाया कि कैसे यह देश एकता से खड़ा है, धर्म चाहे कोई भी है, देश पूरी तरह से एकजुट है।आतंकियों ने धर्म पूछकर पहलगाम हमले के दौरान लोगों को गोली मारी थी। उससे देश में साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने का प्रयास था लेकिन सफलता नहीं मिली। भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है। हमले के बाद देशभर में प्रोटेस्ट हुआ और आतंकियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग हुई थी।
You may also like
सैन्य कार्रवाई रोके जााने के बाद भी सियालदह स्टेशन पर हाई अलर्ट
महापौर मेगा रोजगार मेले का आज मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
लखनऊ-उन्नाव के बीच विकसित होगा एक नया औद्योगिक शहर, एक्स लीडा 2041 के मास्टर प्लान को मंजूरी, 5 जोन में बंटेगा
संकट मोचन 156 दिनों के अंदर इन 5 राशियों के दुखो का करेंगे अंत, चमकेगा भाग्य इच्छा होगी पूरी
IPL में कब-कब और कितने दिनों के लिए आई आफत? टूर्नामेंट के इतिहास का ऐसा है रिकार्ड