मनीषा रानी ने मलाइका अरोड़ा के 'चिलगम' गाने पर अपना डांस वीडियो शेयर किया। मनीषा के इस डांस पर इस बार लोगों के प्यार के अलावा गुस्सा भी खूब दिख रहा है। बता दें कि रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह के गाने 'चिलगम' में मलाइका अरोड़ा नजर आ रही हैं। मलाइका इस आइटम सॉन्ग को लेकर काफी आलोचनाएं भी झेल रही हैं। वहीं अब मनीषा पर भी लोगों का गुस्सा फूटता दिख रहा है।
मलाइका अरोड़ा के इस नए गाने 'चिलगम' का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया। गाने में मलाइका के डांस मूव्स लोगों को इस बार बिल्कुल पसंद नहीं आए और सबने जमकर उन्हें सुनाया है। अब मनीषा ने अपना अवतार बदलकर इस गाने पर डांस वीडियो शेयर किया है।
बहुत सारे लोगों ने गुस्सा जताया
मनीषा रानी ने इस डांस वीडियो को शेयर कर लिखा है, 'तो चिलगम खाया कि नहीं।' इस वीडियो में मनीषा वाइट शॉर्ट ड्रेस में दिख रही हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की है लेकिन बहुत सारे लोगों ने गुस्सा जताया है।
'यकीन नहीं हो रहा है कि ये मनीषा है'
इस वीडियो को देखकर लोगों ने कहा है, 'यकीन नहीं हो रहा है कि ये मनीषा है। आप पहले ही ठीक थीं।' वहीं किसी और ने कहा है, 'आपका ये लुक सूट नहीं करता, इसके पीछे भागते हुए नेचुरल क्यूटनेस को मत खो देना क्योंकि आपमें लोग वही पसंद करते हैं।'
'आपने जो इज्जत कमाई वो गिरा दी, बस शर्म करो'
वहीं एक और यूजर ने उन्हें निशाने पर लिया है और कहा, 'सच में बहुत खराब लग रहा है आपका डांस, मुझे तो बहुत हंसी आ रही है बहन।' एक अन्य ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'ये इन्फ्लुएंसर हैं या रोल मॉडल, बस शर्म करो, इस रील में जितना पैसा आया उतना ज्यादा है । आपने जो इज्जत कमाई वो गिरा दी, बस शर्म करो।'
मलाइका अरोड़ा के इस नए गाने 'चिलगम' का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया। गाने में मलाइका के डांस मूव्स लोगों को इस बार बिल्कुल पसंद नहीं आए और सबने जमकर उन्हें सुनाया है। अब मनीषा ने अपना अवतार बदलकर इस गाने पर डांस वीडियो शेयर किया है।
बहुत सारे लोगों ने गुस्सा जताया
मनीषा रानी ने इस डांस वीडियो को शेयर कर लिखा है, 'तो चिलगम खाया कि नहीं।' इस वीडियो में मनीषा वाइट शॉर्ट ड्रेस में दिख रही हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की है लेकिन बहुत सारे लोगों ने गुस्सा जताया है।
'यकीन नहीं हो रहा है कि ये मनीषा है'
इस वीडियो को देखकर लोगों ने कहा है, 'यकीन नहीं हो रहा है कि ये मनीषा है। आप पहले ही ठीक थीं।' वहीं किसी और ने कहा है, 'आपका ये लुक सूट नहीं करता, इसके पीछे भागते हुए नेचुरल क्यूटनेस को मत खो देना क्योंकि आपमें लोग वही पसंद करते हैं।'
'आपने जो इज्जत कमाई वो गिरा दी, बस शर्म करो'
वहीं एक और यूजर ने उन्हें निशाने पर लिया है और कहा, 'सच में बहुत खराब लग रहा है आपका डांस, मुझे तो बहुत हंसी आ रही है बहन।' एक अन्य ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'ये इन्फ्लुएंसर हैं या रोल मॉडल, बस शर्म करो, इस रील में जितना पैसा आया उतना ज्यादा है । आपने जो इज्जत कमाई वो गिरा दी, बस शर्म करो।'
You may also like

आर्यन खान के बर्थडे पर राघव जुयाल ने दिखाया अनदेखा वीडियो, शाहरुख खान के बेटे को 'परवेज' ने कहा- तुम नंबर 1 हो

50 लाख की चोरी के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत, परिजनों ने काटा बवाल तो 4 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, जांच के आदेश

महमूदुल हसन जॉय का शतक, आयरलैंड के खिलाफ बड़ी बढ़त की ओर बांग्लादेश

औलाद पर निर्भरˈ मत रहना, समय रहते अपने बुढ़ापे का इंतज़ाम कर लेना﹒

गुजरात : 'कैंसर से डरें नहीं', जीसीआरआई में 50,000 से अधिक लोगों की हुई स्क्रीनिंग




