राजन शाही के पॉप्युलर शो 'अनुपमा' में वनराज शाह के किरदार से मशहूर हुए सुधांशु पांडे को बीते दिनों 'द ट्रेटर्स' में देखा गया था, जो कि करण जौहर का रियलिटी शो था और प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ था। अब उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' के बारे में अपनी राय रखी है और उसे टॉक्सिक बताया है। साथ ही रहा है कि वह कभी इसका हिस्सा नहीं बनेंगे। लेकिन अगर मेकर्स साधु-संत को लेकर आते हैं, तो वह जाने का सोच सकते हैं।
सुधांशु पांडे से 'टेली चक्कर' के एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उन्होंने एक रियलिटी शो किया है, लेकिन अगर बिग बॉस करने का मौका मिले तो क्या करेंगे? इस पर वह बोले, 'मुझे हर साल फोन आता है। मुझे 10 जगह से फोन आता है। नहीं पता कहां-कहां से आता है। लेकिन बिग बॉस के लिए मुझे बहुत जगह से फोन आता है। जो इस शो को करते हैं उनको मेरा पूरा सम्मान है। लेकिन मैं उस जगह से ताल्लुक नहीं रखता। जो वो रियलिटी शो (द ट्रेटर्स) किया मैंने, उसमें और बिग बॉस में जमीन-आसमान का फर्क है। कॉन्सेप्चुअली भी फर्क है।'
सुधांशु पांडे ने 'द ट्रेटर्स' की तारीफ की
सुधांशु ने आगे कहा, 'एक तो इसलिए क्योंकि वहां पर आपकी प्राइवेसी पूरी रहती है ट्रेटर्स में, जो मैंने अभी किया। वहां पर आप एक दायरे में वो खेलते हैं। और उसके बाद जैसे ही आप अपने स्पेस के लिए निकलते हैं, वापस आप कैमरे पर नहीं होते। जब आप अपने कमरे में जाते हैं, आप अपनी पर्सनल स्पेस में सोते हैं। और दूसरी सुबह फिर आप उस खेल की जगह पर वापस आते हैं। तो ये ट्रेटर्स है।'
सुधांशु पांडे ने 'बिग बॉस' को टॉक्सिक कहा
बिग बॉस के बारे में एक्टर ने अपनी राय दी, 'बिग बॉस 24-7 आपके मुंह पर कैमरा है। प्लस मैं बिग बॉस देखता ही नहीं हूं। और इसके पीछे वजह है। मुझे ऐसा लगता है कि इतनी ज्यादा टॉक्सिसिटी होती है उस शो में कि मेरे जैसा इंसान ऐसे स्पेस में रह ही नहीं सकता। मैं तो रियल लाइफ में भी थोड़े से टॉक्सिक अगर मुझे कोई महसूस हो जाए कि यार ये इंसान टॉक्सिक है या ये लोग टॉक्सिक हैं, तो मैं कोसों दूर चला जाता हूं। तो मैं शो में कैसे चला जाऊंगा।'
सुधांशु ने बिग बॉस करने की शर्त रखी
वनराज शाह के रोल में नजर आए एक्टर ने कहा, 'कुछ चीजें ऐसी हैं, जो आप जानते हो कि आप नहीं करना चाहते। हां अगर बिग बॉस में कभी वो लोग सिर्फ साधु-संत को लेकर आएं, तो मैं जरूर चला जाऊंगा। लेकिन उससे पता नहीं कि उनको टीआरपी मिलेगी या नहीं। टीआरपी मिलती उसी से है कि मैं ये कर दूंगा, मैं वो कर दूंगा। तेरी ऐसी तेरी वैसी, तो वो जो होती वहां पर एक-दूसरे के साथ जो महाभारत होती है, वही, टीआरपी है ना। और इसीलिए लोग पसंद करते हैं। क्योंकि वो वही लड़ाई-झगड़े देखना पसंद करते हैं।'
इज्जत न मिलने पर सुधांशु बिफर सकते हैं
सुधांशु ने कहा कि वह सबकी इज्जत करते हैं और वही सामने वाले से उम्मीद भी करते हैं, 'भाई मैं तो सबको बहुत रिस्पेक्ट देता हूं, और मुझे इज्जत लेने की भी आदत है। मुझे मिलती भी है सब जगह से। और ऐसा ही मैं हूं। और मैं ऐसी जगह नहीं जा सकता, जहां कोई मेरी डिसरिस्पेक्ट करे। कोई करे तो फिर उसका रिएक्शन शायद मेरा अच्छा नहीं होगा।'
सुधांशु पांडे से 'टेली चक्कर' के एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उन्होंने एक रियलिटी शो किया है, लेकिन अगर बिग बॉस करने का मौका मिले तो क्या करेंगे? इस पर वह बोले, 'मुझे हर साल फोन आता है। मुझे 10 जगह से फोन आता है। नहीं पता कहां-कहां से आता है। लेकिन बिग बॉस के लिए मुझे बहुत जगह से फोन आता है। जो इस शो को करते हैं उनको मेरा पूरा सम्मान है। लेकिन मैं उस जगह से ताल्लुक नहीं रखता। जो वो रियलिटी शो (द ट्रेटर्स) किया मैंने, उसमें और बिग बॉस में जमीन-आसमान का फर्क है। कॉन्सेप्चुअली भी फर्क है।'
सुधांशु पांडे ने 'द ट्रेटर्स' की तारीफ की
सुधांशु ने आगे कहा, 'एक तो इसलिए क्योंकि वहां पर आपकी प्राइवेसी पूरी रहती है ट्रेटर्स में, जो मैंने अभी किया। वहां पर आप एक दायरे में वो खेलते हैं। और उसके बाद जैसे ही आप अपने स्पेस के लिए निकलते हैं, वापस आप कैमरे पर नहीं होते। जब आप अपने कमरे में जाते हैं, आप अपनी पर्सनल स्पेस में सोते हैं। और दूसरी सुबह फिर आप उस खेल की जगह पर वापस आते हैं। तो ये ट्रेटर्स है।'
सुधांशु पांडे ने 'बिग बॉस' को टॉक्सिक कहा
बिग बॉस के बारे में एक्टर ने अपनी राय दी, 'बिग बॉस 24-7 आपके मुंह पर कैमरा है। प्लस मैं बिग बॉस देखता ही नहीं हूं। और इसके पीछे वजह है। मुझे ऐसा लगता है कि इतनी ज्यादा टॉक्सिसिटी होती है उस शो में कि मेरे जैसा इंसान ऐसे स्पेस में रह ही नहीं सकता। मैं तो रियल लाइफ में भी थोड़े से टॉक्सिक अगर मुझे कोई महसूस हो जाए कि यार ये इंसान टॉक्सिक है या ये लोग टॉक्सिक हैं, तो मैं कोसों दूर चला जाता हूं। तो मैं शो में कैसे चला जाऊंगा।'
सुधांशु ने बिग बॉस करने की शर्त रखी
वनराज शाह के रोल में नजर आए एक्टर ने कहा, 'कुछ चीजें ऐसी हैं, जो आप जानते हो कि आप नहीं करना चाहते। हां अगर बिग बॉस में कभी वो लोग सिर्फ साधु-संत को लेकर आएं, तो मैं जरूर चला जाऊंगा। लेकिन उससे पता नहीं कि उनको टीआरपी मिलेगी या नहीं। टीआरपी मिलती उसी से है कि मैं ये कर दूंगा, मैं वो कर दूंगा। तेरी ऐसी तेरी वैसी, तो वो जो होती वहां पर एक-दूसरे के साथ जो महाभारत होती है, वही, टीआरपी है ना। और इसीलिए लोग पसंद करते हैं। क्योंकि वो वही लड़ाई-झगड़े देखना पसंद करते हैं।'
इज्जत न मिलने पर सुधांशु बिफर सकते हैं
सुधांशु ने कहा कि वह सबकी इज्जत करते हैं और वही सामने वाले से उम्मीद भी करते हैं, 'भाई मैं तो सबको बहुत रिस्पेक्ट देता हूं, और मुझे इज्जत लेने की भी आदत है। मुझे मिलती भी है सब जगह से। और ऐसा ही मैं हूं। और मैं ऐसी जगह नहीं जा सकता, जहां कोई मेरी डिसरिस्पेक्ट करे। कोई करे तो फिर उसका रिएक्शन शायद मेरा अच्छा नहीं होगा।'
You may also like

बिहार के चुनाव पर दुनिया की निगाहें; सात देशों के राजनयिकों ने किया दौरा, पीएम मोदी की सभा में हुए शामिल

भारत आना टला! भगोड़े मेहुल चोकसी ने चला नया पैंतरा, प्रत्यर्पण को बेल्जियम के सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

सूडान में विद्रोहियों ने किया भारतीय का अपहरण, हथियार दिखाकर पूछा- क्या तुम शाहरुख को जानते हो

ट्यूनीशिया में फंसे झारखंड के 48 कामगारों की वतन वापसी तय, 3 महीने से फंसे कामगारों को मिली राहत

शादी के बाद विवाद: दुल्हन ने शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार




