टीवी एक्टर गौरव खन्ना लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वो बीते दिनों कुकिंग बेस्ड शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रहे थे। कई चुनौतियों को पार करते हुए उन्होंने ये शो जीता और ईनाम की राशि 20 लाख रुपये भी अपने नाम किए। अब ऐसी चर्चा हो रही है कि पांच महीने बाद वो 'अनुपमा' सीरियल में कमबैक कर सकते हैं। साथ ही रुपाली गांगुली को उन्होंने दोस्त कहने से भी इनकार किया है और इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है।टीवी एक्टर Gaurav Khanna ने 'अनुपमा' सीरियल में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता था। साल 2024 में शो के लीप के ऐलान के बाद उन्होंने सीरियल को छोड़ दिया था। हालांकि, पांच महीने बाद गौरव ने वापसी के हंट दिए हैं। उन्होंने कहा कि अनुज उनके लिए 'अल्पविराम है, पूर्ण विरा नहीं।' 'जब मिहिर जिंदा हो सकता है...' गौरव खन्ना ने पिंकविला को बताया, 'राजन (शाही) ने अभी किरदार को नहीं मारा है, बस उस कहानी में जगह नहीं है। लेकिन ये इंडियन टीवी है, जब मिहिर (क्योंकि सास भी कभी बहू थी का किरदार) जिंदा हो सकता है, ऐसे बहुत सारे उदाहरण हैं। लेकिन उसका ये मतलब नहीं में वापस आ रहा हूं, लेकिन कभी मत मत कहना! यह एक है अल्पविराम, लेकिन पंक्ति आगे बढ़ गई है।' एक जैसे हैं अनुज और गौरवगौरव ने आगे कहा, 'ये मेरे सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक है, लेकिन हर शो का अपना एक स्वरूप होता है। अभी उनके शो का स्वरूप अलग है।' गौरव ने बताया कि जब राजन शाही ने उन्हें अनुज का किरदार सुनाया तो उन्हें हां कहने में सिर्फ पांच मिनट लगे। उन्होंने कहा कि असल जिंदगी में वह और अनुज काफी हद तक एक जैसे हैं। रुपाली नहीं हैं गौरव की दोस्त! दूसरी तरफ गौरव ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में रुपाली गांगुली को अपना 'दोस्त' नहीं बताने की वजह का खुलासा किया। उन्होंने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए कहा कि वो शानदार को-एक्ट्रेस हैं। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने कहा, 'मैं उनको फ्रेंड नहीं बोलूंगा। वो बेहतरीन इंसान हैं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। फ्रेंड क्या होता है कि मैं कभी भी फोन करूं कि ये है, वो है... मैं किसी के साथ ऐसे रिश्ते में नहीं हूं। चाहे वो रुपाली हों या सुधांशु। रही बात विवाद की तो सीन को लेकर हर कोई अपने विचार के साथ आता है। वो एक सीनियर एक्ट्रेस हैं। शो उनके कंधों पर सवार है। वो पोस्टर पर चेहरा हैं। वो अनुपमा हैं। इसलिए अगर मैं कल बोलूं कि मेरे हिसाब से सीन हो तो मैं गलत कर रहा हूं। और मैंने ऐसा कभी नहीं किया।'
You may also like
मेरे से शादी कर लो! मुस्लिम लड़के के सामने निकाह के लिए गिड़गिड़ाई हिंदू लड़कियां, देखकर मां का फट गया कलेजा!! ι
मौसा निकला शैतान, अपनी भांजी के कमरे में घुसकर…रिश्ते को किया शर्मसार, जब परिजनों से की शिकायत तो पिता-चाचा ने मिलकर की पिटाई!! ι
राक्षस बना पति, चबा डाले पत्नी के होंठ, 16 टांके लगने के बाद महिला ने लिखित में की शिकायत! ι
Gratuity Guidelines: हर कर्मचारी को पता होना चाहिए ये ग्रेच्युटी के नियम
'मैं जीते-जी लाश बन गई…' पहले प्यार के जाल में फंसाया, फिर होटल बुलाकर महिला सिपाही के साथ किया ये घिनौना काम! ι