अमल मलिका और तान्या मित्तल के रिश्ते को लेकर अक्सर बात होती आई है। अभी उनमें थोड़ी दूरियां आ गई हैं लेकिन पहले काफी अच्छी दोस्ती थी। स्प्रिचुअल इन्फ्लुएंसर ने हमेशा सिंगर का ख्याल रखा। और पिता डब्बू मलिक भी उनके बॉन्ड पर बोलते आए हैं। एक बार फिर से उन्होंने तान्या की तारीफ की है।
म्यूजिक कम्पोजर डब्बू मलिक ने 'बॉलीवुड बबल' से बातचीत में तान्या मित्तल और अमल मलिक के लव एंगल पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा, 'आई लव तान्या मित्तल, मुझे वो पसंद है। तो अब मुझे फिर से ये मत पूछना कि वो गेम खेल रही है या पॉलिटिकल है या जो भी है, लेकिन जो भी वो पर्सनैलिटी है, मुझे तो बहुत अच्छी लगती है। मैं तो पहले भी कह चुका हूं, हमेशा से कहता हूं। वो स्पेशल है।'
डब्बू मलिक ने अमल के रिश्तों पर कहा
डब्बू ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि दोनों दोस्त हैं। मुझे नहीं लगता कि अमल वो ऐसा कैरेक्टर है, जैसा लोग सोच रहे हैं। लोगों ने नोटिस किया या नहीं, पता नहीं, लेकिन देखिए, आज उस शो के अंदर जहां तक लड़ाइयां, झगड़े सबकुछ हैं, वो सब दिख रहा है। लेकिन अमल देखो कितना सुलझा हुआ है महिलाओं के साथ रिश्तों में। और जिस तरह से वो अपना इन्ट्रैक्शन करता है, मुझे लगता है कि यह सराहनीय है। यहां तो दो मिनट में लोग गले मिलना शुरू हो जाते हैं और कहानी शुरू हो जाती हैं लेकिन मेरे ख्याल से वो अच्छा है। अमल अपने रिश्तों में बहुत प्यारा है। आपसी रिश्तों में उन्हें देखना काफी अच्छा है।'
डब्बू मलिक ने अशनूर के लिए क्या कहा?
डब्बू मलिक से पूछा गया कि कौन सा कंटेस्टेंट फेवरेट है और किससे मिलना चाहेंगे? चो उन्होंने कहा, 'मैं सभी से मिलना चाहूंगा। देखिए, आई लव... अब क्या बताऊं, क्या ही बताऊं। मुझे तो ऐसा लगता है कि हम सब पेरेंट्स हैं। सब हम बाहर हैं। हमारे सारे बच्चे अंदर हैं। तो हम सब पेरेंट्स अपने-अपने बच्चों को अपनी नजर से देख रहे हैं। सब अपने पॉजिटिव और नेगेटिव प्वॉइन्ट्स ऑब्जर्व कर रहे हैं। इसलिए मेरे ख्याल से अशनूर क्यूट है और बाकी सब प्यारे हैं। बस अब सबका नाम नहीं ले सकता। लेकिन मुझे सब पसंद हैं।'
म्यूजिक कम्पोजर डब्बू मलिक ने 'बॉलीवुड बबल' से बातचीत में तान्या मित्तल और अमल मलिक के लव एंगल पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा, 'आई लव तान्या मित्तल, मुझे वो पसंद है। तो अब मुझे फिर से ये मत पूछना कि वो गेम खेल रही है या पॉलिटिकल है या जो भी है, लेकिन जो भी वो पर्सनैलिटी है, मुझे तो बहुत अच्छी लगती है। मैं तो पहले भी कह चुका हूं, हमेशा से कहता हूं। वो स्पेशल है।'
डब्बू मलिक ने अमल के रिश्तों पर कहा
डब्बू ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि दोनों दोस्त हैं। मुझे नहीं लगता कि अमल वो ऐसा कैरेक्टर है, जैसा लोग सोच रहे हैं। लोगों ने नोटिस किया या नहीं, पता नहीं, लेकिन देखिए, आज उस शो के अंदर जहां तक लड़ाइयां, झगड़े सबकुछ हैं, वो सब दिख रहा है। लेकिन अमल देखो कितना सुलझा हुआ है महिलाओं के साथ रिश्तों में। और जिस तरह से वो अपना इन्ट्रैक्शन करता है, मुझे लगता है कि यह सराहनीय है। यहां तो दो मिनट में लोग गले मिलना शुरू हो जाते हैं और कहानी शुरू हो जाती हैं लेकिन मेरे ख्याल से वो अच्छा है। अमल अपने रिश्तों में बहुत प्यारा है। आपसी रिश्तों में उन्हें देखना काफी अच्छा है।'
डब्बू मलिक ने अशनूर के लिए क्या कहा?
डब्बू मलिक से पूछा गया कि कौन सा कंटेस्टेंट फेवरेट है और किससे मिलना चाहेंगे? चो उन्होंने कहा, 'मैं सभी से मिलना चाहूंगा। देखिए, आई लव... अब क्या बताऊं, क्या ही बताऊं। मुझे तो ऐसा लगता है कि हम सब पेरेंट्स हैं। सब हम बाहर हैं। हमारे सारे बच्चे अंदर हैं। तो हम सब पेरेंट्स अपने-अपने बच्चों को अपनी नजर से देख रहे हैं। सब अपने पॉजिटिव और नेगेटिव प्वॉइन्ट्स ऑब्जर्व कर रहे हैं। इसलिए मेरे ख्याल से अशनूर क्यूट है और बाकी सब प्यारे हैं। बस अब सबका नाम नहीं ले सकता। लेकिन मुझे सब पसंद हैं।'
You may also like

दिल्ली में 1 नवंबर से इन गाड़ियों की एंट्री बंद, प्रदूषण रोकने के लिए बड़ा फैसला

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में विवाद: दीनदयाल कुमावत पर गंभीर आरोप

Phone की स्क्रीन बड़ी करनी है? इन तरीकों से करें TV से कनेक्ट, 2 मिनट का है काम

DMRC Vacancy 2025: दिल्ली मेट्रों ने निकाली नई भर्ती, ITI वालों के लिए बिना परीक्षा नौकरी पाने का गोल्डन चांस

जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज, अमित बघेल ने इन महापुरुषों के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी




