अगली ख़बर
Newszop

अभिषेक बजाज ने मृदुल को कहा 'ट्यूबलाइट' तो फरहाना को सराहा, प्रणित की दोस्ती पर उठाए सवाल और कुनिका पर भी बरसे

Send Push
नीलम गिरी के साथ-साथ 'बिग बॉस 19' से अभिषेक बजाज भी एलिमिनेट हो गए थे। उन्होंने घर से बाहर आने के बाद इंटरव्यूज दिए हैं। प्रणित मोरे, मृदुल तिवारी, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमल मलिक और कुनिका सदानंद के बारे में रिएक्ट किया है। साथ ही अपनी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल के आरोपों पर भी चुप्पी तोड़ी है। क्या कुछ कहा है, आइए जानते हैं।

अभिषेक बजाज ने 'बॉलीवुड बबल' से बातचीत में प्रणित मोरे द्वारा एविक्ट होने के बारे में कहा, 'जैसे ही पता चला कि दो लोग एविक्ट होंगे, तो ये तो श्योरिटी हो गई थी कि मेरे और अशनूर में से कोई एक जाएगा। तो मैं थोड़ा दुखी था कि जो हम सोच रहे थे वो तो हो गया। इनको अलग करना था एक तो गया। और प्रणित ने हमेशा मुझसे कहा कि मैं उसकी पहली प्रायोरिटी हूं और मेरा सबको पता है कि मैंने बहुत जान लगाई थी। पहले दिन से मैं गेम में था। मैंने दिल खोलकर रख दिया था। मेरा ऐसा कोई इमोशन नहीं था जो लोगों से वाकिफ न हो। मैं बहुत ही रियल था। अपने लिए स्टैंड लेना हो, चाहे दोस्तों के लिए खड़ा होना हो। वहां धोखे मिले। फिर प्रणित ने उसका फैसला था। मैं रिश्ते निभाता गया और वो गेम खेल गया। क्योंकि उसे आभास हो गया था कि मैं मजबूत खिलाड़ी होता जा रहा था। कहीं न कही लोग कंपैटिटिव तो लोग हो जाते हैं। कोई नहीं। ठीक है। अगर मैं उसकी जगह होता तो मैं अशनूर को करता एविक्ट क्योंकि मैंने हमेशा उसको फर्स्ट प्रायोरिटी बोला है। मैं जो बोलता हूं वो करता हूं।'

कुनिका के बारे में बोले अभिषेक- कोई वृद्ध आश्रम नहीं

अभिषेक बजाज ने कुनिका सदानंद पर भी भड़ास निकाली। कहा, 'कुनिका जी एज कार्ड ज्यादा खेलती हैं। अशनूर के साथ भी खेलती हैं। कैप्टेंसी टास्क में भी उन्होंने मुझे धक्का दिया और अशनूर को पकड़ लिया। दादी को मैं दादी बोलूंगा। क्योंकि ये एक टाइटल है। उनको ऐसा लग रहा था कि ये उनका घर है। उनके ही हिसाब से चीजें चलेंगी। लेकिन ऐसा नहीं होता है ना। बिग बॉस हाउस है। कोई वृद्ध आश्रम नहीं कि हम आपको रिस्पेक्ट ही देते रहेंगे। आपका ध्यान रखेंगे। हम अपना प्वॉइंट ऑफ व्यू तो रख सकते हैं ना। उनको अगर आप क्रिटिसाइज कर रहे हो तो वो बहुत लेती हैं और बहुत फालतू बोला है उन्होंने।'


अभिषेक ने फरहाना की तारीफ की
अभिषेक बजाज ने फरहाना बारे में कहा, 'वह ब्लंट है। ठीक है वो गलत बात बोलती है, लेकिन मुंह पर है। उसको आप कॉल आउट करते हो लेकिन और भी लोग हैं। पीछे बहुत कुछ बोलते हैं, जैसे कि कुनिका जी। वो कितना खराब बोलती हैं। उनको कॉल आउट क्यों नहीं किया जाता? उनको करना चाहिए, उनको बताना चाहिए कि वह कहां पर हैं। फरहाना तो उनके आधे की एज की है। वो गलती करेगी तो उसको सिखा सकते हैं लेकिन कुनिका जी तो दादी की उम्र की हैं। वो गलती करेंगी तो उनकी कौन सुनेगा?'

अभिषेक ने मृदुल को ट्यूबलाइट कहा
शो कौन जीतेगा, इस सवाल पर अभिषेक बजाज ने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं टॉप 5 या टॉप 2 आउंगा। मैं जीतने के लिए खेल रहा था। और पहले दिन से लगा हुआ था। मैं विनर अब सिर्फ अशनूर को देखता हूं। गौरव खन्ना को बैकफुट, प्रणित को स्मार्ट और वीक, तान्या मित्तल को ड्रामा, अमल को बैड माउथ, मालती को विकेट, शहबाज को बिलो द बेल्ट, मृदुल को ट्यूबलाइट, नीलम को नो इंडिविजुअलिटी, नेहल को नेगेटिव कहा।'


आकांक्षा जिंदल के आरोपों पर अभिषेक का रिएक्शन
अभिषेक बजाज ने 'जूम' से अपनी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल के आरोपों के बारे में भी रिएक्ट किया। उन्हें 'सोशल पैरासाइट' कहा और बताया कि उनके आरोपों का उन पर क्या असर हुआ, 'नहीं, मुझे इतना वो सब ऐसे इंसान की बातें... जो पास्ट में हैं, जो ऐसे मौके पर आई हैं जब मैं अपने करियर की पीक पर हूं और मेरे आसपास जितने लोग हैं, सब मेरी तारीफ कर रहे हैं।'


अभिषेक ने कहा- लोग फेम का फायदा उठाते हैं
अभिषेक ने आगे कहा, 'जब लोगों को पता चला कि मैं किस तरह का इंसान हूं तो उन्होंने तारीफ की। वो लोग मुझसे इमोशनली कनेक्ट हुए। क्योंकि लोगों से इमोशन कनेक्ट बहुत मुश्किल होता है ऑडियंस का और उन्होंने वो किया। इसलिए लोग आते हैं और उस चीज को, वो ऐसे लगो हैं जो सोशल पैरासाइट की तरह हैं और वो आपके फेम का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं और उन्होंने कोशिश की कि जो मेरे सालों की मेहनत है उसको वो यूज करना चाहते हैं। हमारे बीच जो कुछ हुआ वो आपसी सहमति से हुआ था। इस वक्त को आदमी को लताड़ना फैशन बन गया है। मैं दोस्तों के लिए करता हूं तो प्यार के लिए तो मैं कुछ ङी कर सकता हूं।'
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें