Study in Canada Study: विदेश में पढ़ने के लिए जब किसी देश को चुनने की बात आती है, तो छात्र ऐसे मुल्कों को चुनना पसंद करते हैं, जहां हालात स्थिर रहें। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उस देश के रिश्ते भी उनके मुल्क के साथ अच्छे हों। कनाडा की जब से भारत के साथ तकरार बढ़ी है, तब से ही भारतीय छात्र यहां पढ़ने के लिए जाने से बच रहे हैं। ऐसा नहीं है कि भारतीय छात्र ही ऐसा कर रहे हैं, बल्कि कई मुल्कों के अन्य स्टूडेंट्स भी अब कनाडा में पढ़ने नहीं जाना चाहते हैं। भारत और कनाडा के बीच जिस तरह से राजनयिक टेंशन बढ़ी है, उसने भारतीयों के बीच चिंता भी बढ़ा दी है। कनाडा में लाखों की संख्या में भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। हर साल यहां से हजारों स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए जाते भी हैं, लेकिन मौजूदा हालात की वजह से छात्र काफी ज्यादा चिंतित हैं। हाल ही में विदेश में पढ़ाई को लेकर एक सर्वे किया गया, जिसमें कुछ ऐसे नतीजे सामने आए हैं, जिससे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार काफी ज्यादा परेशान होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया-अमेरिका से पिछड़ा कनाडाआईडीपी एजुकेशन ने 20 अगस्त, 2024 से 16 सितंबर, 2024 के बीच एक सर्वे किया। इसके नतीजों के जरिए पता चला कि हायर एजुकेशन के लिए विदेश जाने की योजना बनाने वाले छात्रों के लिए ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ज्यादा पसंदीदा डेस्टिनेशन हैं। इन दोनों देशों ने कनाडा को पीछे छोड़ दिया है। सर्वे के अनुसार, स्टूडेंट्स और पैरेंट्स से प्रमुख विषयों को लेकर सवाल किए गए। उनसे किसी देश की वीजा नीति से लेकर वहां की यूनिवर्सिटी को चुनने की वजह जैसे सवाल पूछे गए। सर्वे में 114 देशों के 6000 से ज्यादा लोगों ने अपने जवाब दिए। इस सर्वे का हिस्सा बने लोगों में 56 फीसदी पोस्टग्रेजुएट और 27 फीसदी अंडरग्रेजुएट स्तर की पढ़ाई किए हुए लोग थे। यहां गौर करने वाली बात ये है कि सवालों का जवाब देने वाले 66 फीसदी लोगों ने कहा कि वह विदेश में पढ़ने के लिए एक से ज्यादा देशों के बारे में विचार कर रहे हैं। ये इस बात की ओर इशारा करता है कि लोग वीजा नीतियों और पढ़ाई के बाद नौकरी के अवसर जैसी चीजों पर भी गहनता से विचार कर रहे हैं।
You may also like
चेन्नईयिन के खिलाफ जीत दर्ज कर विजय की राह पर लौटना चाहेगी पंजाब एफसी
जानिए कैसे एक गंदी आदत आपके स्वास्थ्य को बिगाड़ रही है, जल्दी ही छोड़ दें
पान और तुलसी के बीज: एक शक्तिशाली स्वास्थ्य मिश्रण, मिलेंगे ज़बरदस्त फायदे
Apple Unveils M4 Pro and M4 Max Chips: Redefining Power and Performance for the New MacBook Pro
एसिडिटी में गुलकंद और ठंडा दूध का अचूक नुस्खा जाने, मिलेगा आराम