(All photos- unsplash.com)
चिकमंगलूर में क्या देखें?
चिकमंगलूर एक ऐसा हिल स्टेशन है, जो आपको निराश नहीं करेगा। यहां घूमने- फिरने के लिए काफी कुछ है। अगर आप यहां आ रहे हैं, तो कुद्रेमुख नेशनल पार्क, नेत्रवती ट्रेक को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसी के साथ यहां आप कर्नाटक की सबसे ऊंची चोटी 'मुल्लायानगिरी' देख सकते हैं, जो 6,330 फीट ऊंची है। माना जाता है, कि यहां से दुनिया का सबसे सुंदर सूर्योदय देखने को मिलता है।
चिकमंगलूर मिलेंगे बजट के होटल
अगर आप इस बात को लेकर टेंशन में हैं कि चिकमंगलूर में कहां स्टे कर सकते हैं, तो आपको बता दें, चिकमगलूर एक ऐसा हिल स्टेशन हैं, जहां आपको लग्जरी से लेकर बजट में कमरे मिल जाएंगे। बजट फ्रेंडली होटल में आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ आराम से ठहर सकते हैं, इसी के साथ यहां आपको घर में पका हुआ मालनाड भोजन परोसा जाएगा। बता दें, इन बजट होटल के कमरे काफी साफ-सुथरे मिलेंगे।
चिकमंगलूर में खाने के ऑप्शन
यहां आ रहे हैं, तो अक्की रोटी, पंडी करी और गरमागरम फिल्टर कॉफी का स्वाद लेना न भूलें। बता दें, यहां खाने - पीने के आपको ढेरों ऑप्शन मिलेंगे। यहां की 'टाउन कैंटीन' स्थानीय लोगों की पसंदीदा जगह है, जहां नारियल की चटनी के साथ उनके बेन्ने डोसा का स्वाद लें सकते हैं। इसी के साथ यहां की प्रामाणिक थाली अनुभव के लिए, 'श्री मंगला भवन' जाने की सलाह दी जाती है।
घूमने का अच्छा समय

चिकमगलूर घूमने का सबसे अच्छा समय सितंबर से मार्च तक माना जाता है, लेकिन अगर आप गर्मियों में आ रहे हैं तो मई के महीने में प्लान बनाया जा सकता है। बता दें, मानसून (जून से अगस्त) में इस क्षेत्र में न आने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इस दौरान भूस्खलन का खतरा बना रहता है।
कैसे पहुंचे
हवाई मार्ग से- निकटतम एयरपोर्ट मैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जो लगभग 150 किमी दूर है। वहां से, आप टैक्सी किराए पर ले सकते हैं या बस ले सकते हैं और चिकमंगलूर पहुंच सकते हैं।रेल मार्ग से- चिकमंगलूर में एक छोटा रेलवे स्टेशन है, लेकिन बेहतर कनेक्टिविटी वाला ऑप्शन कदुर रेलवे स्टेशन है, जो हिल स्टेशन से लगभग 40 किमी दूर है। बेंगलुरु, मैंगलोर और हुबली से ट्रेनें यहां रुकती हैं। स्टेशन पर ऑटो-रिक्शा और टैक्सी उपलब्ध हैं।सड़क मार्ग से- चिकमंगलूर पहुंचने के लिए बेंगलुरु से ड्राइव करने में लगभग 5 से 6 घंटे लगते हैं। यहां आप अपनी पर्सनल गाड़ी या बस, टैक्सी से पहुंच सकते हैं, जो आपको बेंगलुरु से आसानी से मिल जाएगी।
You may also like
ऑपरेशन चक्र-V: सीबीआई ने 8 राज्यों में 42 ठिकानों पर की छापेमारी, 5 गिरफ्तार
महिला का फांसी पर लटका मिला शव,पति व सास पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज
जींद : भाभी की हत्या का आरोपित देवर रिमांड पर
मौसेरे भाई ने ही कुल्हाड़ी से की थी युवती की हत्या, गिरफ्तार
झज्जर : शिकायतकर्ता ही निकला 30 लाख की लूट का मास्टरमाइंड