अगली ख़बर
Newszop

YouTube से कितना कमाते हैं सौरभ जोशी? भाऊ गैंग ने हल्द्वानी के ब्लॉगर से मांगी है 5 करोड़ की रंगदारी

Send Push
हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी देश के टॉप यूट्यूबर में शुमार सौरभ जोशी को जान से मारने की धमकी और 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। धमकी देने वालों ने ई-मेल भेजकर साफ लिखा कि अगर रकम नहीं दी गई तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। घटना के बाद सौरभ और उनका परिवार दहशत में है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले के सामने आने के बाद से चर्चा यह हो रही है कि आखिर यूट्यूबर सौरभ जोशी की यूट्यूब से कितनी कमाई होती है, जो भाऊ गैंग ने 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है।



एक करोड़ रुपये तक आमदनीसौरभ जोशी के यूट्यूब चैनल Saurav Joshi Vlog पर 36 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। इसका अर्थ यह हुआ कि उनके चैनल के 3 करोड़ 60 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर सौरभ जोशी के 83 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। उनके चैनल पर अपलोड होने वाले वीडियोज पर इस कारण व्यूज काफी ज्यादा आते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरभ जोशी की यूट्यूब और अन्य चैनल्स से करीब 55 लाख से एक करोड़ रुपये के बीच कमाई होती है।



यूट्यूब से होने वाली कमाई हर माह अलग-अलग हो सकती है। सौरभ जोशी की आय का बड़ा भाग यूट्यूब से आता है। यूट्यूब एड्स, ब्रांड पार्टनरशिप, मर्चेंडाइज और अन्य स्रोतों से आय होती है। सौरभ जोशी कारों के शौकीन हैं। उनके पास एक पोर्श 718 बॉक्स्टर है। इसके अलावा वे मर्सिडीज बेंज जी-वैगन, टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा थार के भी मालिक हैं।



'भाऊ गैंग' से मिली है धमकीजानकारी के अनुसार, हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित ओलिविया सोसाइटी में रहने वाले सौरभ जोशी को यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई। यह मेल कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग की ओर से आया बताया जा रहा है। गैंग ने सौरभ से 5 करोड़ रुपये की मांग की और न देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। दरअसल, हिमांशु भाऊ हरियाणा के रोहतक जिले के रतौली गांव का रहने वाला है।



हिमांशु भाऊ ने वर्ष 2022 में 24 घंटे में तीन हत्याएं कर सनसनी फैला दी थी। वह फर्जी पासपोर्ट बनवाकर अमेरिका भाग गया और वहीं से अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है। उस पर हत्या, रंगदारी, अपहरण समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि उसके गिरोह में कई नाबालिग अपराधी भी सक्रिय हैं।



ऑनलाइन सट्‌टेबाजी से जुड़े क्रिएटर्स निशानासूत्रों के मुताबिक, हिमांशु का गैंग अब उन कंटेंट क्रिएटर्स को निशाना बना रहा है जो ऑनलाइन सट्टेबाजी के प्रचार से जुड़े हैं। उत्तराखंड में इस गैंग का पहला टारगेट सौरभ जोशी बने हैं। सौरभ जोशी को पहले भी निशाना बनाया जा चुका है। 18 नवंबर 2024 को उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी गई थी, जिसमें एक फैन को गिरफ्तार किया गया था। इसी गैंग ने अगस्त 2025 में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर फायरिंग करवाई थी।



नैनीताल के एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि सौरभ जोशी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर टीम धमकी वाले मेल की जांच कर रही है। जरूरत पड़ने पर उनकी सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी। सौरभ जोशी की नेटवर्थ करीब 26 करोड़ रुपये आंकी जाती है। हल्द्वानी से आने वाले सौरभ अपने पारिवारिक और निजी जिंदगी से जुड़े व्लॉग्स के जरिए युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें