हापुड़: यूट्यूबर वंशिका पर अपनी मां और परिवार के साथ मारपीट के गंभीर आरोप लगे हैं। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी वायरल है। इस बीच, यूट्यूबर वंशिका की मारपीट पर सफाई आ गई है। उन्होंने कहा कि देखिए मारपीट किसने की है। वो मेरी मां हैं, वो मुझे मार सकती हैं और पीट सकती हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग नेगेटिविटी न फैलाई, वो मेरे घर का मैटर है, सॉल्व हो जाएगा। जब उनसे विवाद क्या था सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि देखिए ये मेरे परिवार का मामला है। इसके बारे में मैं आपको कुछ नहीं बता सकती हैं।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की रहने वाली यूट्यूबर वंशिका का दो दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी मां के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रही थीं। यही नहीं वीडियो में वो अपनी मां को गाली देते हुए भी दिखाई दी थीं। बताया जा रहा है कि वंशिका अपनी मां पर मकान और प्लॉट का बैनामा अपने मैनेजर हिमांशु के नाम पर कराने का दबाव बना रही थीं। वीडियो में वंशिका कह भी रही थीं कि मकान और प्लॉट लेकर रहूंगी।
वंशिका की मां ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनकी नाबालिग बेटी वंशिका करीब दो साल से वंशिका हापुड़ वीके नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है। मैनेजर हिमांशु के संपर्क में आने के बाद उसने घर छोड़ दिया और उसके साथ रहने लगी।
मां ने बताया कि हिमांशु बेटी वंशिका को भड़का रहा है कि वह मकान और प्लॉट का बैनामा उसके पर कराए। वंशिका पहले ही जेवरात लेकर जा चुकी है। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि वंशिका 4 नवंबर को हिमांशु और उसके भाई यश के साथ घर आई और घर में घुसते ही अभद्रता शुरू कर दी और गाली-गलौज की। उसने कहा कि यह मकान और प्लॉट मेरा है। विरोध पर मारपीट की। हिमांशु और उसके भाई यश ने भी मेरे और बेटी शिखा के साथ भी मारपीट की।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की रहने वाली यूट्यूबर वंशिका का दो दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी मां के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रही थीं। यही नहीं वीडियो में वो अपनी मां को गाली देते हुए भी दिखाई दी थीं। बताया जा रहा है कि वंशिका अपनी मां पर मकान और प्लॉट का बैनामा अपने मैनेजर हिमांशु के नाम पर कराने का दबाव बना रही थीं। वीडियो में वंशिका कह भी रही थीं कि मकान और प्लॉट लेकर रहूंगी।
वंशिका की मां ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनकी नाबालिग बेटी वंशिका करीब दो साल से वंशिका हापुड़ वीके नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है। मैनेजर हिमांशु के संपर्क में आने के बाद उसने घर छोड़ दिया और उसके साथ रहने लगी।
मां ने बताया कि हिमांशु बेटी वंशिका को भड़का रहा है कि वह मकान और प्लॉट का बैनामा उसके पर कराए। वंशिका पहले ही जेवरात लेकर जा चुकी है। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि वंशिका 4 नवंबर को हिमांशु और उसके भाई यश के साथ घर आई और घर में घुसते ही अभद्रता शुरू कर दी और गाली-गलौज की। उसने कहा कि यह मकान और प्लॉट मेरा है। विरोध पर मारपीट की। हिमांशु और उसके भाई यश ने भी मेरे और बेटी शिखा के साथ भी मारपीट की।
You may also like

संजू सैमसन के बदले रविंद्र जडेजा और ये तगड़ा खिलाड़ी... CSK और RR में तगड़ी डील, ऑक्शन से पहले ही गजब हो गया

जीरो बैलेंस में भी कर पाएंगे कॉल और मैसेज, ये खास फीचर आएगा काम

प्रमोद भगत ने जापान पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में जीते तीन स्वर्ण पदक

Trump Tariff Dividend: टैरिफ विरोधियों को ट्रंप की गाली...1.8 लाख जेब में पहुंचाने वाला प्लान, 'साइड इफेक्ट' झेलेगा भारत?

IPL 2026 से पहले RCB ने लिया बड़ा फैसला, भारतीयों पर नही रहा फ्रेंचाइजी को भरोसा, इस विदेशी दिग्गज को सौंपी टीम की कमान




