Next Story
Newszop

मौसम सही, विमान में कोई तकनीकी खराब भी नहीं, फिर भी सूरत में अटकी इंडिगो की जयपुर फ्लाइट, कारण जानकर सिर पकड़ लेंगे

Send Push
अहमदाबाद: विमान में तकनीकी खराबी या फिर खराब मौसम के चलते आमतौर पर उड़ानों में देरी होती है लेकिन गुजरात की डायंमड सिटी सूरत में विचित्र घटना सामने आई है। सोमवार को शाम 4.40 बजे रवाना होने वाली इंडिगो की सूरत जयपुर फ्लाइट पर करीब एक घंटे की देरी से उड़ पाई। इस देरी की वजह बना मधुमक्खियों का एक झुंड। उन्हें हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 50 मिनट से अधिक की देरी के बाद फ्लाइट उड़ पाई। तब एयरपोर्ट अथॉरिटी ने राहत की सांस ली।





फायर बिग्रेड को बुलाना पड़ा


रिपोर्ट के अनुसार सूरत से जयपुर जाने वाली फ्लाइट के लिए सोमवार की शाम को सभी यात्री विमान में सवार हुए। उसी समय सूरत एयरपोर्ट की ओर मधुमक्खियों का एक बड़ा झुंड आया और विमान के लगेज दरवाजे के बाहरी हिस्से पर उतर गया। धीरे-धीरे मधुमक्खियों की संख्या बढ़ने लगी और फिर एक और झुंड आ गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट स्टाफ हरकत में आया। सबसे पहले मधुमक्खियों को भगाने के लिए धुआं का इस्तेमाल किया गया। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में एयरपोर्ट पर मौजूद फायर ब्रिगेड को मदद के लिए बुलाया गया। फायर टेंडर की मदद से झुंड पर पानी का छिड़काव किया गया।





विमान में ही फंसे रहे यात्री


यह परेशानी एक घंटे तक चली। विमान ने एक घंटे देरी से सुबह 5.26 बजे उड़ान भरी। यात्री भी निराश थे क्योंकि वे एक घंटे तक विमान के अंदर फंसे रहे। जानकारी में सामने आया है कि फ्लाइट में सामान लोड कर रहे एयरलाइन स्टाफ ने सबसे पहले विमान के कार्गो कम्पार्टमेंट शटर के एक तरफ मधुमक्खियों को भिनभिनाते हुए देखा और तुरंत एयरलाइन और एयरपोर्ट स्टाफ को सूचित किया।

एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि फायर टीम के लिए भी यह पहली घटना थी। इस घटना में कोई यात्री या कर्मचारी घायल नहीं हुआ।
Loving Newspoint? Download the app now