NBT रिपोर्ट, नई दिल्ली : नैशनल करियर सर्विस (NCS) को रोजगार के लिए देश के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें छोटे शहरों, कस्बों और ग्रामीण इलाकों और MSME क्लस्टर्स के प्रतिभाशाली लोगों को रोजगार के अवसरों से बेहतर तरीके से जोड़ने पर फोकस होगा। श्रम शक्ति नीति 2025 के मसौदे में यह बात कही गई है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने यह ड्राफ्ट जारी करते हुए इस पर 27 अक्टूबर तक सभी संबंधित पक्षों से राय मांगी है।
इसमें EPFO, ESIC, e-श्रम और NCS जैसे प्रमुख नैशनल डेटाबेस को जोड़कर एक यूनिफाइड लेबर स्टैक बनाने की बात कही गई है, जिससे सोशल प्रोटेक्शन और इनकम सिक्योरिटी बढ़ सके। सभी वर्कर्स के लिए यूनिवर्सल सोशल सिक्योरिटी के साथ वर्कप्लेस पर कामकाज से जुड़ी सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी इंतजाम पर ज्यादा जोर होगा। ड्राफ्ट के मुताबिक, लेबर एंड एंप्लॉयमेंट मिनस्ट्री को एंप्लॉयमेंट फैसिलिटेटर के रूप में स्थापित किया जाएगा, जो वर्कर्स, एंप्लॉयर्स और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूशंस के बीच सहयोग बढ़ाएगी।
You may also like
आदिवासियों की सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है मुड़मा मेला : मंत्री
हेमंत सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं में ला रही पारदर्शिता : विनोद
भारत और झारखंड की समावेशी सोच को स्पीकर ने सीपीए सम्मेलन में किया प्रस्तुत
पतंजलि की नई रिसर्च: गंजेपन का आयुर्वेदिक इलाज संभव
भारत सरकार का नया ओवरसीज मोबिलिटी विधेयक, प्रवासी भारतीयों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करेगा