नई दिल्लीः दिल्ली में दूसरे राज्यों से आने वाले बीएस-3 या उससे कम मानक वाली गाड़ियों की एंट्री रोकने के लिए परिवहन विभाग शनिवार को मुस्तैद नजर आया। दिल्ली के 23 सबसे संवेदनशील बॉर्डर जहां से सबसे अधिक कार्मशल गाड़ियों की एंट्री होती है। वहां पर परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस की टीमें तैनात की गई है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इन बॉर्डर पर 24 घंटे टीमें तैनात रहेगी।
बाहर से आने वाली BS-3 गाड़ियों की एंट्री बैन केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग के आदेश पर दिल्ली में एक नवंबर से दूसरे राज्यों की आने वाली बीएस-3 या उससे कम मानक वाली गाड़ियों की एंट्री बैन की है। दिल्ली के 23 बॉर्डरों पर इसके लिए कुल 46 टीमें तैनात की गई है, जो दो शिफ्ट में 24 घंटे बॉर्डर पर तैनात रहेंगी। सभी टीमों को निर्देश दिया गया है कि वह गाड़ियों की जांच करेंगे। अगर वाहन बीएस-3 मानक या उससे नीचे मानक के मिलते हैं तो उन्हें बॉर्डर से ही वापस भेजना होगा। फिलहाल उनका कोई चालान नहीं किया जाएगा।
135 से अधिक गाड़ियां लौटाई जा चुकीखबर लिखे जाने तक दिल्ली के बॉर्डरों से 135 से अधिक गाड़ियां लौटाई जा चुकी हैं। सिर्फ बीएस-4 व बीएस 6 गाड़ियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात टीम ने बताया कि हमने दोपहर ढाई बजे तक 5 गाड़ियां लौटाई है, जो कि बीएस-3 मानक की मिली थी। इनफोर्समेंट टीम को लौटाई जा रही गाड़ियों का रजिस्टर भी मेंटेन करना है। परिवहन अधिकारियों ने बताया कि बॉर्डर के अलावा दिल्ली में प्रदूषण वाले 13 हॉट स्पॉट पर भी परिवहन विभाग की इनफोर्समेंट टीम तैनात की गई है जो गाड़ियों के पीयूसी की जांच कर रही है।
बाहर से आने वाली BS-3 गाड़ियों की एंट्री बैन केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग के आदेश पर दिल्ली में एक नवंबर से दूसरे राज्यों की आने वाली बीएस-3 या उससे कम मानक वाली गाड़ियों की एंट्री बैन की है। दिल्ली के 23 बॉर्डरों पर इसके लिए कुल 46 टीमें तैनात की गई है, जो दो शिफ्ट में 24 घंटे बॉर्डर पर तैनात रहेंगी। सभी टीमों को निर्देश दिया गया है कि वह गाड़ियों की जांच करेंगे। अगर वाहन बीएस-3 मानक या उससे नीचे मानक के मिलते हैं तो उन्हें बॉर्डर से ही वापस भेजना होगा। फिलहाल उनका कोई चालान नहीं किया जाएगा।
135 से अधिक गाड़ियां लौटाई जा चुकीखबर लिखे जाने तक दिल्ली के बॉर्डरों से 135 से अधिक गाड़ियां लौटाई जा चुकी हैं। सिर्फ बीएस-4 व बीएस 6 गाड़ियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात टीम ने बताया कि हमने दोपहर ढाई बजे तक 5 गाड़ियां लौटाई है, जो कि बीएस-3 मानक की मिली थी। इनफोर्समेंट टीम को लौटाई जा रही गाड़ियों का रजिस्टर भी मेंटेन करना है। परिवहन अधिकारियों ने बताया कि बॉर्डर के अलावा दिल्ली में प्रदूषण वाले 13 हॉट स्पॉट पर भी परिवहन विभाग की इनफोर्समेंट टीम तैनात की गई है जो गाड़ियों के पीयूसी की जांच कर रही है।
You may also like

4000 रुपएˈ प्रति लीटर का काला पानी पीते हैं विराट कोहली, जाने क्या है इसकी खासियत﹒

एक गाँवˈ के एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा﹒

बाम औरˈ दवा की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्वामी रामदेव ने बताया कमर दर्द से छुटकारा पाने का रामबाण नुस्खा, कर लें ये सिंपल काम

आश्रम में निराश्रितजनों के बीच हुआ कंबल का वितरण

कांग्रेस के आदिवासी सलाहकार परिषद की सूची में रामेश्वसर और सुखदेव सहित कई नेताओं के नाम शामिल




