स्टडी या वर्क परमिट रखने वाले लोग
कनाडा में नौकरी या पढ़ाई के सिलसिले से आए लोग, जिनके पास वर्क या स्टडी परमिट है, उन्हें नए वर्क परमिट के लिए आवेदन की इजाजत है। उन्हें ऐसा अपने वर्तमान परमिट के एक्सपायर होने से पहले करना होगा। उदाहरण के लिए अगर कोई विदेशी स्टूडेंट पढ़ाई पूरी करने के बाद 'पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट' (PGWP) के लिए अप्लाई करना चाहता है, तो वह कर सकता है। या फिर अगर कोई विदेशी वर्कर अपनी नौकरी बदलता है और उसे किसी दूसरी कंपनी के लिए वर्क परमिट चाहिए, तो वह भी अप्लाई कर सकता है। (Google Gemini)
वर्क या स्टडी परमिट होल्डर के परिवार के सदस्य

जिन विदेशी नागरिकों के पास कनाडा में वैलिड स्टडी या वर्क परमिट है, उनके पति या पत्नी, कॉमन-लॉ पार्टनर और बच्चे भी वर्क परमिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। विदेशी छात्र के पति या पत्नी जिनके पास वैलिड स्टडी परमिट है, स्किल विदेशी वर्कर्स के पति या पत्नी या बच्चे और परमिट होल्डर के साथ कनाडा में रहने वाले परिवार के सदस्य आसानी से वर्क परमिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रखे कि आवेदन के समय मुख्य परमिट होल्डर का स्टेटस वैलिड होना चाहिए। (Google Gemini)
PGWP आवेदक
कनाडा में कुछ खास कोर्सेज की पढ़ाई करने वाले छात्रों को देश में रहते हुए PGWP के लिए अप्लाई करने की इजाजत मिलती है। उन्हें अपनी फाइनल मार्कशीट मिलने के 180 दिनों के अंदर अप्लाई करना होगा। साथ ही उनके पास उस 180 दिन की अवधि में कभी न कभी वैलिड स्टडी परमिट होना चाहिए। PGWP एक ओपन वर्क परमिट होता है, जिसका मतलब है कि इसे पाने वाला शख्स कनाडा में किसी भी कंपनी के लिए काम कर सकता है। कनाडा में पढ़ाई करने के बाद नौकरी करने के लिए PGWP सबसे बेस्ट है। (Google Gemini)
टेंपरेरी रेजिडेंट परमिट (TRP) होल्डर

जो लोग कनाडा में वैलिड टेंपरेरी रेजिडेंट परमिट (TRP) पर कम से कम छह महीने रहने के लिए आए हैं, वे भी वर्क परमिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उनके परिवार के सदस्य जिनके पास TRP है, वे भी वर्क परमिट के लिए अप्लाई करने योग्य हैं। TRP उन लोगों को दिया जाता है जिन्हें कुछ कारणों से कनाडा में एंट्री नहीं मिलनी चाहिए थी, लेकिन उन्हें कुछ खास परिस्थितियों में आने दिया गया है। (Google Gemini)
PR के लिए अप्लाई करने वाले

कुछ लोग जिन्होंने परमानेंट रेजिडेंस (PR) के लिए अप्लाई किया है, वे भी कनाडा में रहकर वर्क परमिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इनमें कनाडा क्लास में स्पाउज या कॉमन लॉ पार्टनर, प्रोटेक्टेड पर्सन या कंवेशन रिफ्यूजी क्लास के तहत PR आवेदक, मानवीय और दयालु आधार पर देश में रह रहे लोग शामिल हैं। इसके लिए जरूरी है कि उन्हें IRCC से एकनॉलेजमेंट ऑफ रिसिप्ट (AOR) मिला हो, जिससे यह पता चले कि उनकी PR एप्लिकेशन प्रोसेस हो रही है। (Google Gemini)
You may also like
भारत की 18 सदस्यीय टीम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए: आईपीएल 2025 में अनसोल्ड खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
75 दिनों तक मनाया जाता है इस शहर में दशहरा, रावण की नहीं जलाई जाती है प्रतिमा
पयोहारी ऋषि की गुफा से लेकर गलता कुंड तक, वायरल डॉक्यूमेंट्री में देखिये जयपुर के इस आध्यात्मिक स्थल से जुड़े अद्भुत रहस्य
अनोखी अदालत! आखिर क्यों यहां भगवान के खिलाफ ही चलता है मुकदमा, जानवर देते हैं गवाही
इस शिवमंदिर की रक्षा आज भी करते हैं खुद नंदी महाराज,जानिए क्या है इसका रहस्य