भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया पर बैन लगाने के बाद, कई म्यूजिक कंपनियों ने इंडियन फिल्म एल्बम के कवर से पाक कलाकारों की फोटोज हटा दी हैं। 'सनम तेरी कसम' में जहां पहले हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन नजर आ रहे थे। लेकिन अब सिर्फ एक्टर की ही फोटो दिखाई दे रही है। 'स्पॉटिफाई' और यूट्यूब म्यूजिक पर फिल्म के एल्बम कवर से भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस को हटा दिया गया है। इस मूवी के अलावा, शाहरुख खान की 'रईस' से भी माहिरा खान की फोटो गायब है। मगर अभी 'खूबूसरत' के कवर इमेज पर सोनम कपूर के साथ फवाद खान की फोटो मौजूद है। हर्षवर्धन राणे ने हाल ही में एक पोस्ट किया था और ऐलान किया था वह 'सनम तेरी कसम 2' में मावरा होकेन के साथ काम नहीं करेंगे। उन्हें अगर मालूम होता है कि पहले पार्ट के कलाकार सीक्वल में होंगे तो वह इसे इज्जत के साथ इनकार कर देंगे। एक्टर ने ये फैसला इसलिए लिया था क्योंकि एक्ट्रेस ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की निंदा की थी। हालांकि इसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया को एक-दूसरे को काफी कुछ कहा था। मावरा होकेन और हर्षवर्धन राणे में बहस पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की थी। 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। जिस पर पाकिस्तानी कलाकारों ने रिएक्ट किया और मावरा का भी नाम उसमें शामिल था। फिर हर्षवर्धन ने फैसला लिया कि वह मूवी में काम नहीं करेंगे तो बात बढ़ गई। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक्टर के इस फैसले को पीआर स्टंट बताया था। उन्होंने लिखा था, 'जिस इंसान से मुझे कॉमन सेंस की उम्मीद थी, वह ध्यान खींचने के लिए पीआर स्टेटमेंट दे रहा है। अफसोस की बात है।' मावरा ने कहा था कि एक्टर अगर 9 साल बाद उनके नाम का इस्तेमाल करके सुर्खियां बटोर रहे हैं तो उनके पास गलत टीम है। उन्होंने युद्ध के बारे में भी बात की थी और एक्टर को सुनाया था। फिर हर्षवर्धन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में नोट लिखा और कहा ये पर्सनल अटैक लग रहा है। वह खुद पर तो सबकुछ बर्दाश्त कर सकेत हैं लेकिन देश के लिए नहीं। उन्होंने किसान का हवाला देते हुए कहा था कि वह अपने खेत से गैरजरूरी खरपतवार निकालता है। उसे इसके लिए किसी पीआर टीम की जरूरत नहीं होती। इसे कॉमन सेंस कहते हैं। 'मैंने बस पार्ट 2 में न होने का कहा था। मेरे पास उन लोगों के साथ काम न करने का पूरा अधिकार है, जो मेरे देश के कामों को कायरतापूर्ण कहते हैं।' एल्बम कवर से फोटो हटने पर बोले हर्षवर्धन राणेअब जब 'सनम तेरी कसम' के एल्बम कवर से मावरा होंगे की फोटो हटाई गई तो हर्षवर्धन राणे ने फिर से रिएक्ट किया है। उन्होंने HT सिटी से बातचीत में कहा, 'अब वो कहेंगे कि इसे मेरी पीआर टीम ने करवाया है। नहीं, ये फिर से कॉमन सेंस के बारे में ही है। खरपतवार हटाए जा रहे हैं।' फिल्म प्रोड्यूसर ने भी इस खबर पर रिएक्ट किया और पोर्टल से कहा, 'उन्होंने मुझसे नहीं पूछा था। ये उनका फैसला है। हमारी सरकार जो कुछ भी कहेगी। हमें वो फॉलो करना होगा।' 'सनम तेरी कसम' हुई थी री-रिलीजबता दें कि फिल्म 'सनम तेरी कसम' 9 साल बाद दोबारा थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। इसके गाने और कहानी ने एक बार फिर से दर्शकों को अपना दीवना बना दिया था। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन अहम भूमिका में थे और इनके बीच की केमेस्ट्री ने आग लगा दी थी। मगर अब ये शायद पार्ट-2 में देखने को नहीं मिलेगी।
You may also like
भारत-रूस का सैन्य गठजोड़: S-500 की शक्ति से पाकिस्तान की बढ़ी चुनौती
कोलकाता हवाई अड्डे पर हड़कंप: इंडिगो विमान को बम से उड़ाने की चेतावनी, सुरक्षा चाक-चौबंद
बदरीनाथ धाम में 15 मई से शुरू होगा पुष्कर कुंभ मेला
लियाम पेन की महंगी घड़ी का भविष्य अनिश्चित, परिवार को नहीं मिलेगी विरासत
प्रदीप रंगनाथन की नई फिल्म 'लव इंश्योरेंस कंपनी' का पोस्टर जारी, क्या बनेगा हैट्रिक?