वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा उर्फ धनुष। कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय सिनेमा में इस वक्त जितने भी सितारे हैं, धनुष उन सभी में किसी ध्रुव तारे की तरह हैं। वो, जो दिखने में भले ही 'आम' हो, लेकिन उसकी काबिलियत सबसे 'खास' है। वो, जो पर्दे पर खून-खराबा और एक्शन की बजाय, अपनी दिल छू लेने वाली एक्टिंग से मजमा लूटता है। वो, जो सफेद शर्ट और नीले पैंट में पीठ पर स्कूल बैग टांग लेता है, तो हर दिल 'कुंदन' बन जाता है। वो, जो 'शमिताभ' में गूंगा बनकर महानायक अमिताभ बच्चन को मात दे देता है। धनुष, वैसे तो तमिल फिल्मों में मुख्य रूप से काम करते हैं, लेकिन उन्हें पर्दे पर देखकर हिंदी के दर्शकों का भी दिल धड़कने लगता है। सोमवार, 28 जुलाई को धनुष का जन्मदिन है और वो 42 साल के हो गए हैं।
धनुष ने अपने फिल्मी करियर में 50 से अधिक फिल्मों में काम किया है। चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं। इसमें दो बार एक्टर के तौर पर, तो दो बाद फिल्म निर्माता के रूप में। वह 14 बार SIIMA अवॉर्ड, 8 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं। इतना ही नहीं, प्रतिष्ठति 'फोर्ब्स इंडिया' की 'सेलिब्रिटी 100' लिस्ट में 6 बार जगह पा चुके हैं।
होटल मैनेजमेंट कर शेफ बनना चाहते थे धनुष
इन तमाम उपलब्धियों के बीच धनुष उन सितारों में से हैं, जो कभी एक्टर बनना ही नहीं चाहते थे। वह तो होटल मैनेजमेंट कर शेफ बनने का सपना संजो रहे थे। लेकिन उनके बड़े भाई और डायरेक्टर सेल्वाराघवन ने उन्हें एक्टिंग की दुनिया में आने के लिए कहा। साल 2002 में पिता कस्तूरी राजा की फिल्म 'थुल्लुवधो इलमई' से धनुष ने डेब्यू किया। मद्रास में 26 जुलाई 1983 को पैदा हुए धनुष की दो बहनें विमलगीता और कार्तिगा कार्तिक भी हैं।
धनुष की वो 5 फिल्में, जिन्हें देख आलोचक भी को गए चुप
खैर, अब जब बात धनुष की हो रही है। मौका उनके जन्मदिन का है, तो चर्चा उनकी उन टॉप-5 फिल्मों की भी बनती है, जिसे सबसे अधिक प्यार मिला। ये वो फिल्में हैं, जिन्हें IMDb पर उनकी 50 से अधिक फिल्मों की लिस्ट में सबसे तगड़ी रेटिंग मिली है। ये वो फिल्में हैं, जिन्हें देखकर दर्शक तो दर्शक, फिल्म समीक्षक और आलोचक भी धनुष के मुरीद हो गए। खास बात ये है कि ये सभी 5 फिल्में OTT पर हिंदी में उपलब्ध हैं।
Vada Chennai
IMDb Rating 8.4
धनुष के करियर की सबसे तगड़ी रेटिंग वाली फिल्म 'वडा चेन्नई' है, जो साल 2018 रिलीज हुई थी। यह एक तमिल क्राइम ड्रामा है। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर दिग्गज वेत्रिमारन हैं। 'वडा चेन्नई' का मतलब है उत्तरी चेन्नई, फिल्म में धनुष ने अंबू का किरदार निभाया है। कहानी के मुताबिक, अंबू एक जबरदस्त कैरम प्लेयर है। वह अपनी जिंदगी दोस्तों और इस खेल के साथ बड़ी सादगी से बिता रहा है। लेकिन जाने-अनजाने वह दो राइवल गैंगस्टर्स के बीच के गैंगवार में उलझ जाता है। इसके बाद कहानी में क्या होता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
'वडा चेन्नई' में धनुष के अलावा अमीर सुल्तान, राधा रवि, किशोर, समुथिरकानी, डैनियल बालाजी, पवन, एंड्रिया जेरेमिया और ऐश्वर्या राजेश भी हैं। OTT पर आप इस फिल्म को Prime Video और JioHotstar पर देख सकते हैं।
Asuran
IMDb Rating 8.4
साल 2019 में रिलीज 'असुरन' को अगर धनुष की अब तक की बेस्ट फिल्म कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। यह एक पीरियड एक्शन ड्रामा है। इस फिल् म को भी वेत्रिमारन ने ही डायरेक्ट किया है। कहानी एक उपन्यास 'वेक्कई' से ली गई है, जिसे पूमनी ने लिखा है। फिल्म में धनुष के साथ मंजू वारियर, केन करुणास और तीजय अरुणासलम मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म ने 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में दो अवॉर्ड जीते। पहला बेस्ट फीचर ुिल्म का और दूसरा धनुष को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।
'असुरन' की कहानी एक वंचित जाति के किसान परिवार की है। इस किसान के बेटे से एक अमीर और ऊंची जाति के जमींदार की हत्या हो जाती है। फिल्म में आगे एक शांति की जिंदगी बिताने वाले किसान की अपने गुस्सैल बेटे को बचाने की जद्दोजहद है। लेकिन मर्म, इतना ही नहीं है। यह फिल्म वर्ग संघर्ष, जाति और भेदभाव पर भी गहरी चोट करती है। OTT पर आप 'असुरन' को Prime Video पर देख सकते हैं।
Pudhupettai
IMDb Rating 8.4
IMDb पर 'पुधुपेट्टई' धनुष की तीसरी फिल्म है, जिसे 8.4 रेटिंग मिली है। साल 2006 में आई यह एक तमिल क्राइम एक्शन फिल्म है। इसके राइटर और डायरेक्टर सेल्वाराघवन हैं। फिल्म में धनुष लीड रोल में हैं और उनका नाम कोक्कि है। उनके अलावा सोनिया अग्रवाल और स्नेहा भी सपोर्टिंग कास्ट में हैं। 'पुधुपेट्टई' एक झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले छात्र की कहानी है, जो रोजी-रोटी चलाने के लिए चेन्नई में एक खूंखार गैंगस्टर बन जाता है।
एक दुबले-पतले से लड़के की अंडरवर्ल्ड की दुनिया पर बादशाहत कायम करने की यह कहानी रोंगटे खड़े करने वाली है। ओटीटी पर धनुष की 'पुधुपेट्टई' आप Prime Video पर देख सकते हैं।
Aadukalam
IMDb Rating 8.1
'आदुकलम' धनुष की एक और बेजोड़ फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर पर भी सुपरहिट रही और जिसे समीक्षकों ने भी खूब तारीफ दी। साल 2011 में रिलीज इस तमिल ड्रामा के डायरेक्टर वेत्रिमारन हैं। फिल्म में धनुष के साथ तापसी पन्नू हैं। यह तापसी की पहली फिल्म थी। इनके अलावा कास्ट में किशोर, वीआईएस जयपालन, नरेन नारायणन और मुरुगादॉस भी हैं। खास बात यह है कि 'आदुकलम' को 58वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में 6 अवॉर्ड्स मिले थे। इनमें बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्क्रीनप्ले, और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी शामिल है।
'आदुकलम' की कहानी में मुर्गों की लड़ाई है। इसमें पेरियासामी उर्फ पेट्टईकरन और इलाके का पुलिस इंस्पेक्टर रत्नास्वामी दो राइवल हैं। मुर्गों की लड़ाई में अक्सर पेट्टई ही जीतता है, क्योंकि वह मुर्गों की तगड़ी परख रखता है। धनुष इस फिल्म में पेट्टईकरन का मुलाजिम है। उनके किरदार का नाम करुप्पु का है। वह आइरीन से प्यारा करता है और इस कारण अपने बॉस की नाफरमानी कर बैठता है। लिहाजा, उसकी मुश्किलें बढ़ जाती हैं। OTT पर यह फिल्म Sun NXT पर उपलब्ध है।
Karnan
IMDb Rating 8.0
'असुरन' की तरह ही धनुष की 'कर्णन' भी जाति संघर्ष की कहानी बयां करती है। साल 2021 में रिलीज इस तमिल एक्शन ड्रामा के डायरेक्टर मारी सेल्वराज हैं। फिल्म में धनुष के साथ राजिशा विजयन, लाल, योगी बाबू, लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली और नट्टी सुब्रमण्यम भी हैं।
कहानी के केंद्र में कर्णन है, जो एक छोटी जाति के समुदाय से ताल्लुक रखता है। हालात, कुछ ऐसे बनते हैं कि पुलिस कर्णन के समुदाय पर बर्बरता की हद तक जुल्म ढाती है। कर्णन अपने लोगों के अधिकार के लिए खड़ा होता है और न्याय की लड़ाई लड़ता है। यह फिल्म OTT पर Prime Video पर अपलब्ध है।
धनुष ने अपने फिल्मी करियर में 50 से अधिक फिल्मों में काम किया है। चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं। इसमें दो बार एक्टर के तौर पर, तो दो बाद फिल्म निर्माता के रूप में। वह 14 बार SIIMA अवॉर्ड, 8 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं। इतना ही नहीं, प्रतिष्ठति 'फोर्ब्स इंडिया' की 'सेलिब्रिटी 100' लिस्ट में 6 बार जगह पा चुके हैं।

होटल मैनेजमेंट कर शेफ बनना चाहते थे धनुष
इन तमाम उपलब्धियों के बीच धनुष उन सितारों में से हैं, जो कभी एक्टर बनना ही नहीं चाहते थे। वह तो होटल मैनेजमेंट कर शेफ बनने का सपना संजो रहे थे। लेकिन उनके बड़े भाई और डायरेक्टर सेल्वाराघवन ने उन्हें एक्टिंग की दुनिया में आने के लिए कहा। साल 2002 में पिता कस्तूरी राजा की फिल्म 'थुल्लुवधो इलमई' से धनुष ने डेब्यू किया। मद्रास में 26 जुलाई 1983 को पैदा हुए धनुष की दो बहनें विमलगीता और कार्तिगा कार्तिक भी हैं।
धनुष की वो 5 फिल्में, जिन्हें देख आलोचक भी को गए चुप
खैर, अब जब बात धनुष की हो रही है। मौका उनके जन्मदिन का है, तो चर्चा उनकी उन टॉप-5 फिल्मों की भी बनती है, जिसे सबसे अधिक प्यार मिला। ये वो फिल्में हैं, जिन्हें IMDb पर उनकी 50 से अधिक फिल्मों की लिस्ट में सबसे तगड़ी रेटिंग मिली है। ये वो फिल्में हैं, जिन्हें देखकर दर्शक तो दर्शक, फिल्म समीक्षक और आलोचक भी धनुष के मुरीद हो गए। खास बात ये है कि ये सभी 5 फिल्में OTT पर हिंदी में उपलब्ध हैं।
Vada Chennai
IMDb Rating 8.4
धनुष के करियर की सबसे तगड़ी रेटिंग वाली फिल्म 'वडा चेन्नई' है, जो साल 2018 रिलीज हुई थी। यह एक तमिल क्राइम ड्रामा है। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर दिग्गज वेत्रिमारन हैं। 'वडा चेन्नई' का मतलब है उत्तरी चेन्नई, फिल्म में धनुष ने अंबू का किरदार निभाया है। कहानी के मुताबिक, अंबू एक जबरदस्त कैरम प्लेयर है। वह अपनी जिंदगी दोस्तों और इस खेल के साथ बड़ी सादगी से बिता रहा है। लेकिन जाने-अनजाने वह दो राइवल गैंगस्टर्स के बीच के गैंगवार में उलझ जाता है। इसके बाद कहानी में क्या होता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

'वडा चेन्नई' में धनुष के अलावा अमीर सुल्तान, राधा रवि, किशोर, समुथिरकानी, डैनियल बालाजी, पवन, एंड्रिया जेरेमिया और ऐश्वर्या राजेश भी हैं। OTT पर आप इस फिल्म को Prime Video और JioHotstar पर देख सकते हैं।
Asuran
IMDb Rating 8.4
साल 2019 में रिलीज 'असुरन' को अगर धनुष की अब तक की बेस्ट फिल्म कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। यह एक पीरियड एक्शन ड्रामा है। इस फिल् म को भी वेत्रिमारन ने ही डायरेक्ट किया है। कहानी एक उपन्यास 'वेक्कई' से ली गई है, जिसे पूमनी ने लिखा है। फिल्म में धनुष के साथ मंजू वारियर, केन करुणास और तीजय अरुणासलम मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म ने 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में दो अवॉर्ड जीते। पहला बेस्ट फीचर ुिल्म का और दूसरा धनुष को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।

'असुरन' की कहानी एक वंचित जाति के किसान परिवार की है। इस किसान के बेटे से एक अमीर और ऊंची जाति के जमींदार की हत्या हो जाती है। फिल्म में आगे एक शांति की जिंदगी बिताने वाले किसान की अपने गुस्सैल बेटे को बचाने की जद्दोजहद है। लेकिन मर्म, इतना ही नहीं है। यह फिल्म वर्ग संघर्ष, जाति और भेदभाव पर भी गहरी चोट करती है। OTT पर आप 'असुरन' को Prime Video पर देख सकते हैं।
Pudhupettai
IMDb Rating 8.4
IMDb पर 'पुधुपेट्टई' धनुष की तीसरी फिल्म है, जिसे 8.4 रेटिंग मिली है। साल 2006 में आई यह एक तमिल क्राइम एक्शन फिल्म है। इसके राइटर और डायरेक्टर सेल्वाराघवन हैं। फिल्म में धनुष लीड रोल में हैं और उनका नाम कोक्कि है। उनके अलावा सोनिया अग्रवाल और स्नेहा भी सपोर्टिंग कास्ट में हैं। 'पुधुपेट्टई' एक झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले छात्र की कहानी है, जो रोजी-रोटी चलाने के लिए चेन्नई में एक खूंखार गैंगस्टर बन जाता है।
एक दुबले-पतले से लड़के की अंडरवर्ल्ड की दुनिया पर बादशाहत कायम करने की यह कहानी रोंगटे खड़े करने वाली है। ओटीटी पर धनुष की 'पुधुपेट्टई' आप Prime Video पर देख सकते हैं।
Aadukalam
IMDb Rating 8.1
'आदुकलम' धनुष की एक और बेजोड़ फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर पर भी सुपरहिट रही और जिसे समीक्षकों ने भी खूब तारीफ दी। साल 2011 में रिलीज इस तमिल ड्रामा के डायरेक्टर वेत्रिमारन हैं। फिल्म में धनुष के साथ तापसी पन्नू हैं। यह तापसी की पहली फिल्म थी। इनके अलावा कास्ट में किशोर, वीआईएस जयपालन, नरेन नारायणन और मुरुगादॉस भी हैं। खास बात यह है कि 'आदुकलम' को 58वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में 6 अवॉर्ड्स मिले थे। इनमें बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्क्रीनप्ले, और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी शामिल है।
'आदुकलम' की कहानी में मुर्गों की लड़ाई है। इसमें पेरियासामी उर्फ पेट्टईकरन और इलाके का पुलिस इंस्पेक्टर रत्नास्वामी दो राइवल हैं। मुर्गों की लड़ाई में अक्सर पेट्टई ही जीतता है, क्योंकि वह मुर्गों की तगड़ी परख रखता है। धनुष इस फिल्म में पेट्टईकरन का मुलाजिम है। उनके किरदार का नाम करुप्पु का है। वह आइरीन से प्यारा करता है और इस कारण अपने बॉस की नाफरमानी कर बैठता है। लिहाजा, उसकी मुश्किलें बढ़ जाती हैं। OTT पर यह फिल्म Sun NXT पर उपलब्ध है।
Karnan
IMDb Rating 8.0
'असुरन' की तरह ही धनुष की 'कर्णन' भी जाति संघर्ष की कहानी बयां करती है। साल 2021 में रिलीज इस तमिल एक्शन ड्रामा के डायरेक्टर मारी सेल्वराज हैं। फिल्म में धनुष के साथ राजिशा विजयन, लाल, योगी बाबू, लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली और नट्टी सुब्रमण्यम भी हैं।

कहानी के केंद्र में कर्णन है, जो एक छोटी जाति के समुदाय से ताल्लुक रखता है। हालात, कुछ ऐसे बनते हैं कि पुलिस कर्णन के समुदाय पर बर्बरता की हद तक जुल्म ढाती है। कर्णन अपने लोगों के अधिकार के लिए खड़ा होता है और न्याय की लड़ाई लड़ता है। यह फिल्म OTT पर Prime Video पर अपलब्ध है।
You may also like
वाहन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़,पांच गिरफ्तार, 57 चोरी के वाहन बरामद
कोरबा : वायु का प्रदूषण आज की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक- आयुक्त
कोरबा : चलने-फिरने में असमर्थ मुरलीधर के लिए पीएम आवास योजना बनी सहारा
हरियाणा में शुरू हाेगी लाडो सखी योजना और डिजिटल लर्निंग इकोसिस्टम, मुख्यमंत्री ने तीज पर किया ऐलान
सीएम ने जल संकटग्रस्त क्षेत्रों के लिए पानी टैंकरों के एक बेड़े को हरी झंडी दिखाई