भोजवुड में हमेशा से एक्शन फिल्मों का बोलबाला रहा है। तड़क-भड़क वाले गीत संगीत का जोर है। ऐसे में डायरेक्टर अनंजय रघुराज एक ऐसी दिल छू लेने वाली कहानी लेकर आ रहे हैं, जिसके करीब चार मिनट के ट्रेलर को देखकर ही आप का दिल भर आएगा। माही श्रीवास्तव और रितेश उपाध्याय स्टारर फिल्म 'उमा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी में वो सबकुछ है, जो आप एक बेहतरीन ड्रामा फिल्म से उम्मीद करते हैं। एक अच्छी दिल छू लेने वाली कहानी, प्यार का रूमानी एहसास और दर्द का समंदर।
'उमा' की कहानी इसके डायरेक्टर अनंजय रघुराज ने ही लिखी है। फिल्म को रत्नाकर कुमार ने प्रोड्यूस किया है। स्कीनप्ले और डायलॉग अरबिंद तिवारी और राकेश त्रिपाठी का है। जबकि इसके गीतों को संगीत से सजाने का काम साजन मिश्रा ने किया है। गीतकार धरम हिंदुस्तानी हैं।
यहां देखें, भोजपुरी फिल्म 'उमा' का ट्रेलर
भोजपुरी फिल्म 'उमा' की कहानी
भोजपुरी फिल्म 'उमा' के ट्रेलर की शुरुआत माही और रितेश के रूमानी प्यार से होती है। तांका-झांकी, कभी साइकिल तो कभी स्कूटर से पीछा और फिर प्रेम पत्र का दौर। दो जवान आत्मा एक-दूसरे की मोहब्बत में अभी डूब ही रही होती है कि उनकी प्रेम कहानी को गांव के कुछ लोगों की नजर लग जाती है। कहानी में ऐसा मोड़ आता है, जहां लड़की यहां तक कह देती है कि उसने कभी लड़के से प्यार किया ही नहीं। बल्कि वो जबरन उसके पीछे लगा था।
बाल विवाह, कोर्ट-कचही, इश्क पर गम की बिजलियां
इसके बाद हम ट्रेलर में एक और ट्विस्ट देखते हैं। हमें पता चलता है कि रितेश के किरदार का बाल विवाह हो चुका है। वो भी उसी उमा से, जिसने उसका दिल तोड़ा है। अब क्या दो टूटे दिल फिर से जुड़ेंगे, ऐसा क्या हुआ कि बात अदालत तक पहुंच गई, इश्क पर किसने गिराई गम की बिजलियां, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म की रिलीज का इंतजार करना होगा।
'उमा' मूवी की कास्ट
'उमा' की रिलीज की तारीख को लेकर मेकर्स की ओर से अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है। फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें माही श्रीवास्तव और रितेश उपाध्याय के साथ अमरेंद्र शर्मा, शंभू राणा, पुष्पेंद्र राय, नेहा सिंह, अंशू तिवारी, मोना रे, राकेश त्रिपाठी, सीपी भट्ट, रितम श्री, पारुल प्रिया, और बबीता सिंह भी हैं।
'उमा' की कहानी इसके डायरेक्टर अनंजय रघुराज ने ही लिखी है। फिल्म को रत्नाकर कुमार ने प्रोड्यूस किया है। स्कीनप्ले और डायलॉग अरबिंद तिवारी और राकेश त्रिपाठी का है। जबकि इसके गीतों को संगीत से सजाने का काम साजन मिश्रा ने किया है। गीतकार धरम हिंदुस्तानी हैं।
यहां देखें, भोजपुरी फिल्म 'उमा' का ट्रेलर
भोजपुरी फिल्म 'उमा' की कहानी
भोजपुरी फिल्म 'उमा' के ट्रेलर की शुरुआत माही और रितेश के रूमानी प्यार से होती है। तांका-झांकी, कभी साइकिल तो कभी स्कूटर से पीछा और फिर प्रेम पत्र का दौर। दो जवान आत्मा एक-दूसरे की मोहब्बत में अभी डूब ही रही होती है कि उनकी प्रेम कहानी को गांव के कुछ लोगों की नजर लग जाती है। कहानी में ऐसा मोड़ आता है, जहां लड़की यहां तक कह देती है कि उसने कभी लड़के से प्यार किया ही नहीं। बल्कि वो जबरन उसके पीछे लगा था।
बाल विवाह, कोर्ट-कचही, इश्क पर गम की बिजलियां
इसके बाद हम ट्रेलर में एक और ट्विस्ट देखते हैं। हमें पता चलता है कि रितेश के किरदार का बाल विवाह हो चुका है। वो भी उसी उमा से, जिसने उसका दिल तोड़ा है। अब क्या दो टूटे दिल फिर से जुड़ेंगे, ऐसा क्या हुआ कि बात अदालत तक पहुंच गई, इश्क पर किसने गिराई गम की बिजलियां, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म की रिलीज का इंतजार करना होगा।
'उमा' मूवी की कास्ट
'उमा' की रिलीज की तारीख को लेकर मेकर्स की ओर से अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है। फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें माही श्रीवास्तव और रितेश उपाध्याय के साथ अमरेंद्र शर्मा, शंभू राणा, पुष्पेंद्र राय, नेहा सिंह, अंशू तिवारी, मोना रे, राकेश त्रिपाठी, सीपी भट्ट, रितम श्री, पारुल प्रिया, और बबीता सिंह भी हैं।
You may also like

पतिˈ के मरने के बाद बहुत खुश थी पत्नी पुलिस को हुआ शक पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया बताई ऐसी वजह﹒

दो उल्लू पेड़ पर बैठे थे तभी महिला ने कैप्चर किया सबसे रेयर मोमेंट, वीडियो को 1 दिन में मिल गए 10 करोड़ व्यूज

कर्मचारीˈ के सैलरी अकाउंट में आए 1.42 करोड़ कंपनी बोली- गलती से भेजे वापस दो इस्तीफा देकर भागा﹒

हर दिन झगड़े और तनाव? हो सकता है आपके बेडरूम का वास्तु बिगाड़ रहा हो रिलेशनशिप की खुशियां

Success Story: यूपी की यह लड़की सालाना कमा रही 10000000 रुपये, नौकरी करने से कर दिया था मना, अब क्या करती हैं काम?




