नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के संबंध में एलएसी पर समझौता हो चुका है। समझौते के तहत डेमचोक और देपसांग में दोनों देशों के सेनाएं पीछे हट चुकी हैं। जल्द ही दोनों देशों की तरफ से इन इलाकों में संयुक्त गश्त शुरू होगी। दिवाली के मौके पर एलएसी समेत कई बॉर्डर की जगहों पर दोनों देशों के सैनिकों ने आपस में मिठाइयां एक दूसरे को दीं। इस बीच लद्दाख के सांसद हाजी हनीफा ने एलएसी पर समझौते का सम्मान करने की चीन की प्रतिबद्धता पर संदेह व्यक्त किया। समझौते को जमीन पर लागू होना चाहिएहनीफा ने कहा कि चीन पर पूरी तरह से भरोसा करना मुश्किल है। हमारी भारतीय सेना और सरकार समझौते को बनाए रखने में ईमानदार हैं, लेकिन चीन को भी इसका पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम में से जो लोग सीमा के पास रहते हैं, वे जानते हैं कि युद्ध कैसा होता है। हम सीमा पर शांति चाहते हैं। हम दोनों देशों के बीच हुए समझौते का स्वागत करते हैं, लेकिन हम इसे जमीन पर लागू होते देखना चाहते हैं। कूटनीतिक तरीकों से कम हो तनावहनीफा ने कहा कि सीमा पर तनाव को कूटनीतिक तरीकों से कम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं डेमचोक में था, जहां मैंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। हनीफा लोकसभा में लद्दाख के एकमात्र प्रतिनिधि हैं। वहीं, न्योमा से पार्षद इशे स्पालजांग ने केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि डेमचोक और सीमा पर रहने वाले सभी लोगों की ओर से मैं केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं। जनता इस कदम से बहुत खुश है। 2020 में शुरू हुआ था गतिरोधभारत और चीन ने हाल ही में भारत-चीन सीमा पर एलएसी पर गश्त व्यवस्था पर सहमति जताई है। भारत और चीन के बीच सीमा गतिरोध 2020 में एलएसी पर पूर्वी लद्दाख में शुरू हुआ था, जो चीनी सैन्य कार्रवाइयों के कारण शुरू हुआ था। इस घटना के कारण दोनों देशों के बीच लंबे समय तक तनाव बना रहा, जिससे उनके संबंधों में काफी तनाव आ गया था।
You may also like
ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों की निंदा की
उत्तर प्रदेश विधानसभा उप चुनाव: ओबीसी वोटरों कि रिझाने के लिए बीजेपी ने खेला समाजवादी पार्टी का दांव
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की गठबंधन पार्टी, प्रदर्शनकारयों ने की तोड़फोड़ और आगजनी- Video
धुआं-धुआं हुई दिल्ली, एक्यूआई ने छूआ आसमान
दुबई में हादसे का शिकार हुए पाकिस्तान के राष्ट्रपति, प्लेन से उतरते समय पैर की हड्डी टूटी