Next Story
Newszop

कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतरे, मौके पर पहुंचे रेलवे के सीनियर अधिकारी

Send Push
सुमित शर्मा, कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेल दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास 15269-साबरमती एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतर गए। ट्रेन के बेपटरी होने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। बड़ी दुर्घटना की आशंका के कारण लोग ट्रेन से नीचे उतर गए। मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही ट्रेन नंबर 15269-साबरमती एक्सप्रेस के डिरेल होने की जानकारी आई है। मिली जानकारी के अनुसार, साबरमती एक्सप्रेस पनकी के आगे भाऊपुर के पास दो जरनल कोच पटरी से डिरेल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के डीआरएम सहित आला अधिकारी मौके पहुचे। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे में किसी के हताहत होने की अब तक सूचना नहीं आई है। रेलवे की ओर से भी कहा गया है कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Loving Newspoint? Download the app now