पिछले लंबे समय से तमाम स्टार किड्स ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारी लेकिन इनमें से एक भी अपने लिए वो जगह नहीं बना पाए जो चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने बनाया है। चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के चचेरा भाई अहान पांडे ने फिल्म 'सैयारा' से बॉलीवुड में एंट्री मारी और पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है। इस वक्त सिनेमाघरों में बस एक ही गूंज सुनाई दे रही है 'सैयारा'। लंबे समय से थिएटरों में टिकट खिड़कियों पर जो मुफलिसी का आलम था, उसे 'सैयारा' ने दूर कर दिया है। देश ही नहीं दुनिया भर में ये फिल्म छप्पर फाड़कर कमाई कर रही है। जहां हर तरफ अहान पांडे की एक्टिंग की तारीफ हो रही है, वहीं अब उनके चाचू यानी चंकी पांडे ने एक मजेदार पोस्ट रीशेयर किया है।
सिनेमाघरों से लेकर सोशल मीडिया पोस्ट पर लोग 'सैयारा' के अहान को बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा, जिसमें बॉलीवुड पर राज कर रहे कपूर और खान्स को लेकर तंज कसा गया है। इस पोस्ट को चंकी पांडे ने भी सोशल मीडिया पर री-शेयर किया है।
'कपूर और खान्स की दुनिया में पांडे आउट ऑफ सिलेबस आ गया'
सोशल मीडिया पर नजर आए इस पोस्ट में चंकी पांडे, अनन्या पांडे और अहान पांडे की तस्वीर है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा नजर आ रहा है, 'बॉलीवुड में कपूर और खान्स की दुनिया में पांडे आउट ऑफ सिलेबस आ गया है। इसी पोस्ट को चंकी पांडे ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर किया है जिससे साफ लगता है कि उन्हें कितना प्राउड फील हो रहा है।
एक ने कहा- नया-नया नाम हुआ है अभी बस
अब लोगों ने इसपर कॉमेंट करना शुरू कर दिया है। एक ने कहा- चंकी पांडे जी क्रिस कपूर तो टॉप पर आ गया है। एक ने कहा- अनन्या पांडे को एक्टिंग कहां आती। एक ने कहा- नया-नया नाम हुआ है अभी बस, कपूर की मूवीज़ हमेशा बेस़्ट होती हैं। एक और ने कहा- कई लोगों ने बड़ी हिट और ब्लॉकबस्टर से एंट्री मारी और बाद में वे एवरेज एक्टर साबित हुए, देखते हैं कि ये टॉप पर बने रह पाते हैं या नहीं।
18 जुलाई को रिलीज हुई 'सैयारा' बम्पर कर रही कमाई
बता दें कि ये फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को रिलीज हुई है और 5 दिनों में ही ये 157 करोड़ के पार कमाई कर चुकी है। वहीं इसने वर्ल्डवाइड 188 करोड़ के करीब कमाई कर ली है। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर 'सैयारा' का फीवर हर सिनेमाघरों में और सभी शहरों में नजर आ रहा है। कहीं इश्क में धोखा खाए रोते नजर आ रहे हैं तो कोई इमोशनल होकर ग़म में डूबे दिख रहे हैं। वैसे इन्हें पीआर स्टंट भी कहा जा रहा है, लेकिन फिल्म की तारीफ हर कोई कर रहा है। इन नौटंकी और ड्रामों को साइड कर दें तो, फिल्म को एक शानदार लव-स्टोरी बताया जा रहा है जो लोगों के दिलों को छू रही है।
You may also like
सिर्फ लव या अरेंज नहीं! हिंदू धर्म में होती हैं 8 तरह की शादियां, 7वीं शादी का नाम सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगेˏ
एक्ट्रेस ललिता पवार का दर्दनाक अनुभव: थप्पड़ ने बदल दी जिंदगी
एक बार इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर के मैन डोर पर, खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार, जानें बांधने का सही तरीकाˏ
करीना कपूर की पहली मोहब्बत: 14 साल की उम्र में किया था ताला तोड़कर प्यार का इजहार
सिर्फ 7 दिनों में पाएं साफ और चमकदार त्वचा! किशोरावस्था की कील-मुंहासों को जड़ से खत्म करने वाला चमत्कारी स्किनकेयर रूटीनˏ