हापुड़: गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। 5 नवंबर को गंगा स्नान को देखते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए हैं। ऐसे में जाम कि स्थिति से बचने के लिए जिला प्रशासन ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि राहगीरों और यात्रियों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए डायवर्जन 2 नवंबर की दोपहर से लाग हो जाएगा और 6 नवंबर तक लागू रहेगा। इसके लागू होने के बाद भारी वाहन जनपद के अंदर नहीं आ सकेगें।
दिल्ली से मुरादाबाद व रामपुर
दिल्ली से हापुड़ आकर बुलंदशहर बाइपास से बुलंदशहर से नरौरा, डिबाई, बबराला से चंदौसी होते हुए वाहन मुरादाबाद जा सकेंगे।
मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात
मेरठ से मुरादाबाद जाने वाले यातायात को मवाना रोड से मीरापुर बैराज से बिजनौर कोतवाली होकर नहटौर से धामपुर से काठ होते हुए जाएगा।
मुरादाबाद से दिल्ली
मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को मुरादाबाद क्षेत्र के कांठ से धामपुर से नहटौर से बिजनौर से मीरापुर से मवाना से मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
गजरौला से दिल्ली
गजरौला से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को गजरौला से चांदपुर से हल्दौर से बिजनौर, मीरापुर बैराज से मवाना से मेरठ से मोदीनगर से गाजियाबाद से निकाला जाएगा।
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान से मुरादाबाद, बरेली
गाजियाबाद के लालकुआं से दादरी, सिकंदराबाद, डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जीटी रोड पर उतरकर सिकदंराबाद, जनपद बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद जाएंगे। यदि कोई भारी वाहन किसी कारण डासना से छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है तो ऐसे वाहनों को यूटर्न कराकर वापस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा।
मेरठ से बुलंदशहर, संभल, रामपुर को जाने वाला यातायात
किठौर, मुदाफरा ततारपुर अंडरपास से, बबराला बहजोई होते हुए जाएंगे।
गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद, बरेली
इन वाहनों को सोना पेट्रोल पंप से होकर गुलावठी, बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई, डिबाई और चंदौसी होकर मुरादाबाद भेजा जाएगा। हापुड़ से बुलंदशहर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली। यह वाहन सोना पेट्रोल पंप से होकर गुलावठी जनपद बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी होकर मुरादाबाद जाएंगे।
अलीगढ़, बुलंदशहर से मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून
ऐसे वाहन सोना पेट्रोल पंप से ततारपुर चौराहा, टियाला अंडरपास होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि राहगीरों और यात्रियों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए डायवर्जन 2 नवंबर की दोपहर से लाग हो जाएगा और 6 नवंबर तक लागू रहेगा। इसके लागू होने के बाद भारी वाहन जनपद के अंदर नहीं आ सकेगें।
दिल्ली से मुरादाबाद व रामपुर
दिल्ली से हापुड़ आकर बुलंदशहर बाइपास से बुलंदशहर से नरौरा, डिबाई, बबराला से चंदौसी होते हुए वाहन मुरादाबाद जा सकेंगे।
मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात
मेरठ से मुरादाबाद जाने वाले यातायात को मवाना रोड से मीरापुर बैराज से बिजनौर कोतवाली होकर नहटौर से धामपुर से काठ होते हुए जाएगा।
मुरादाबाद से दिल्ली
मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को मुरादाबाद क्षेत्र के कांठ से धामपुर से नहटौर से बिजनौर से मीरापुर से मवाना से मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
गजरौला से दिल्ली
गजरौला से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को गजरौला से चांदपुर से हल्दौर से बिजनौर, मीरापुर बैराज से मवाना से मेरठ से मोदीनगर से गाजियाबाद से निकाला जाएगा।
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान से मुरादाबाद, बरेली
गाजियाबाद के लालकुआं से दादरी, सिकंदराबाद, डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जीटी रोड पर उतरकर सिकदंराबाद, जनपद बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद जाएंगे। यदि कोई भारी वाहन किसी कारण डासना से छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है तो ऐसे वाहनों को यूटर्न कराकर वापस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा।
मेरठ से बुलंदशहर, संभल, रामपुर को जाने वाला यातायात
किठौर, मुदाफरा ततारपुर अंडरपास से, बबराला बहजोई होते हुए जाएंगे।
गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद, बरेली
इन वाहनों को सोना पेट्रोल पंप से होकर गुलावठी, बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई, डिबाई और चंदौसी होकर मुरादाबाद भेजा जाएगा। हापुड़ से बुलंदशहर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली। यह वाहन सोना पेट्रोल पंप से होकर गुलावठी जनपद बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी होकर मुरादाबाद जाएंगे।
अलीगढ़, बुलंदशहर से मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून
ऐसे वाहन सोना पेट्रोल पंप से ततारपुर चौराहा, टियाला अंडरपास होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
You may also like

इतिहास का पुनर्लेखन केवल तथ्यों का संकलन नहीं, भारतीय दृष्टि से अतीत को समझने का प्रयास है : संजय श्रीहर्ष

भारत में संविधान के कारण ही लोकतंत्र की नींव मजबूत है : सीजेआई

ग्रेटर नोएडा: डंपर की टक्कर से तीन युवकों की मौके पर मौत

भारत ने फिजी को एआरवी दवाएं भेजीं, लोगों को सस्ता इलाज मुहैया कराने के लिए पीएम मोदी प्रतिबद्ध

टैक्सी में QR कोड देख मुंबई की लड़की खुशी से झूम उठी, पेमेंट का नहीं बल्कि…




