Next Story
Newszop

जूही बब्बर से राखी बंधवाने नहीं पहुंचे प्रतीक स्मिता पाटिल, सौतेली बहन का छलका दर्द- दिल का एक हिस्सा गायब है

Send Push
रक्षा बंधन भाई-बहन के प्यार को सेलिब्रेट करने का त्योहार होता है। इस दिन अगर भाई-बहनों में कोई कड़वाहट भी हो, तो उसे भी भुला दिया जाता है। पुरानी यादों को फिर से जिया जाता है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि बब्बर परिवार में सबकुछ ठीक नहीं है। राज बब्बर की बेटी जूही सोनी बब्बर ने राखी पर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि उनके सौतेले भाई प्रतीक बब्बर कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।



जूही सोनी बब्बर ने इंस्टाग्राम पर रक्षा बंधन सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की। उन्होंने अपने अंदर के खालीपन का जिक्र किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर कीं, लेकिन सौतेले भाई प्रतीक स्मिता पाटिल नहीं दिखे। साफ है कि अपनी शादी में परिवार को इनवाइट ना करने वाले प्रतीक इस त्योहार पर भी उनके साथ शामिल नहीं हुए।



जूही ने कहा- दिल का एक हिस्सा गायब है



जूही बब्बर ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'कुछ सेलिब्रेशन फुल होते हैं... और कुछ अधूरे लगते हैं। आज रक्षाबंधन है। और खुशी तो है, पर मेरे दिल का एक हिस्सा अभी भी गायब है। लेकिन जिंदगी चलती रहती है...और खून के रिश्ते को कोई नहीं बदल सकता। सच्चा खून हमेशा बना रहता है।'



यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

एक ने कहा, 'आपके फैमिली मैटर में कॉमेंट करने वाला मैं कोई नहीं हूं, लेकिन प्रतीक को ना देखकर मुझे बहुत बुरा फील हुआ। उसको भी आना चाहिए था।' दूसरे ने कहा, 'प्रतीक अब भाई नहीं है क्या। वो इन फोटोज में क्यों नहीं हैं?' एक और फैन ने पूछा, 'प्रतीक भैया को नहीं बुलाया क्या?'





अप्रैल से ही अलग हैं प्रतीक

बता दें कि प्रतीक, राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे हैं। स्मिता से पहले राज की शादी नादिरा बब्बर से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं जूही और आर्य। पहले प्रतीक अपने सौतेले भाई-बहनों के साथ घुल-मिलकर रहते थे, लेकिन अप्रैल 2025 के बाद से वे अलग-थलग हैं। तब जूही ने एक फोटो शेयर की थी और लिखा था, 'राज बब्बर जी के तीनों बच्चे... जूही आर्य और प्रतीक। ये फैक्ट कोई बदल नहीं सकता।'

Loving Newspoint? Download the app now