Next Story
Newszop

भारत में इस विदेशी कंपनी की कारों की बिक्री 95 पर्सेंट बढ़ी, Kylaq मचा रही धूम, फॉक्सवैगन गाड़ियों की घटी डिमांड

Send Push
Skoda And Volkswagen Cars Sale In June 2025: बीते जून महीने में स्कोडा ऑटो इंडिया के लिए कायलक (Kylaq) गेम-चेंजर एसयूवी साबित हुईहै, जिसने कुल बिक्री को लगभग दोगुना कर दिया है। वहीं, कंपनी ने स्लाविया और कुशाक जैसे मॉडल की बिक्री में गिरावट आई है। फॉक्सवैगन के लिए वर्टस (Virtus) लगातार टॉप सेलिंग बनी हुई है और इसकी बदौलत कंपनी बिक्री की नैया पार कर रही है, लेकिन टाइगुन और टिगुआन जैसी अन्य कारों की बिक्री में गिरावट चिंता का विषय है। गोल्फ की नई एंट्री से फॉक्सवैन के हौसले जरूर बुलंद हैं। अब जरा आप स्कोडा और फॉक्सवैगन कंपनी की हर कारों की बीते जून की सेल्स रिपोर्ट भी देख लें।
Skoda Kylaq का कहर image

कायलाक स्कोडा के लिए एक गेम चेंजर एसयूवी साबित हुई है। जून 2025 में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 3,196 यूनिट्स बिकीं और यह स्कोडा के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया है। यह नया मॉडल कंपनी को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पैर जमाने में मदद कर रहा है। स्कोडा कायलाक की एक्स शोरूम प्राइस 8.25 लाख रुपये से शुरू होकर 13.99 लाख रुपये तक जाती है।




Skoda Slavia को मिले 896 ग्राहक image

स्कोडा की मिडसाइज सेडान स्लाविया की बीते जून 2025 में 896 यूनिट्स बिकीं और यह आंकड़ा सालाना तौर पर 27 फीसदी की गिरावट के साथ है। जून 2024 में इसकी 1,230 यूनिट्स बिकी थीं। कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में बढ़ते कॉम्पिटिशन और एसयूवी की बढ़ती पॉपुलैरिटी का असर स्लाविया पर दिख रहा है।




Skoda Kushaq की बिक्री 34 फीसदी घटी image

स्कोडा की मिडसाइज एसयूवी कुशाक की बिक्री में बीते जून 34 फीसदी की सालाना गिरावट दर्ज की गई है। जून 2025 में इसकी 792 यूनिट्स बिकीं, जबकि जून 2024 में यह 1,198 यूनिट्स थी। कायलाक की एंट्री के बाद कुशाक की बिक्री पर असर दिख रहा है।


Skoda Kodiaq की 130 यूनिट्स बिकीं image

स्कोडा की प्रीमियम एसयूवी कोडियाक की बिक्री में भारी गिरावट देखी गई है। जून 2025 में इस फुलसाइज एसयूवी की 130 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल 137 यूनिट्स थी। यह एक निश प्रोडक्ट है और इसकी बिक्री आमतौर पर कम ही होती है।




Skoda Octavia को एक भी ग्राहक नहीं मिला image

स्कोडा ऑक्टाविया की एक भी यूनिट बीते जून 2025 में नहीं हुई, जबकि पिछले साल जून में इसकी 1 यूनिट बिकी थी। ।




Virtus रही फॉक्सवैगन की टॉप सेलिंग कार image

फॉक्सवैगन वर्टस की बीते जून में 7 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 1,778 यूनिट्स बिकीं। पिछले साल जून में इसे 1,656 ग्राहक मिले थे। वर्टस लगातार फॉक्सवैगन की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है और यह भारत की टॉप सेलिंग मिडसाइज सेडान है।




Volkswagn Taigun की बिक्री घटी image

फॉक्सवैगन की मिडसाइज एसयूवी टाइगुन की बिक्री में बीते जून 23 फीसदी की गिरावट आई है। जून 2025 में टाइगुन की 1,168 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल जून में आंकड़ा 1,519 यूनिट्स पर था।




Golf GTI की दहाड़ image

फॉक्सवैगन की हालिया लॉन्च परफॉर्मेंस हैचबैक गोल्फ की बीते जून 2025 में 138 यूनिट्स बिकीं। यह कार फॉक्सवैगन के लिए संजीवनी साबित हो सकती है।




Tiguan को मिले सिर्फ 5 ग्राहक image

प्रीमियम एसयूवी फॉक्सवैगन टिगुआन की बिक्री में पिछले महीने 94 फीसदी की सालाना गिरावट देखने को मिली है। जून 2025 में इसे केवल 5 ग्राहकों ने खरीदा, जबकि जून 2024 में इसकी 85 यूनिट्स बिकी थीं।



Loving Newspoint? Download the app now