जयपुर: दिवाली के बाद महंगाई का बड़ा झटका लगा है। राजस्थान में कमर्शियल LPG सिलेंडर 62 रुपये महंगा हो गया है। 1 नवंबर से नई कीमतें लागू हो गई हैं। जयपुर में अब 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 1,829.50 रुपये का मिलेगा, जो पहले 1767.50 रुपये का था। यह बढ़ोतरी आम लोगों के लिए चिंता का विषय है क्योंकि इससे होटल और रेस्टोरेंट के खाने के दाम भी बढ़ सकते हैं। एलपीजी सिलेंडर के 4 महीने में 156 रुपये बढ़े यह लगातार चौथा महीना है जब कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। पिछले चार महीनों में सिलेंडर 156 रुपये महंगा हुआ है। अक्टूबर में भी इसकी कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि, घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उदयपुर में सबसे ज्यादा दाम, जयपुर में 1,829.50 रुपयेराजस्थान के अलग-अलग शहरों में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें अलग-अलग हैं। जयपुर में यह 1,829.50 रुपये, सीकर में 1,834 रुपये, पाली में 1,847 रुपये, बांसवाड़ा में 1,901.50 रुपये और बीकानेर में 1,864 रुपये हो गया है। वहीं, अजमेर में यह 1,782 रुपये, भरतपुर में 1852 रुपये, कोटा में 1872 रुपये, जोधपुर में 1,841.50 रुपये और उदयपुर में 1,900.50 रुपये का मिलेगा। राजस्थान में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के भाव यथावतराजस्थान में घरेलू रसोई गैस यानी 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है। जयपुर समेत प्रदेश के अन्य शहरों में एक सिलेंडर आठ सौ छह रुपये से लेकर आठ सो चालीस रुपये तक में बेचा जा रहा है। प्रमुख शहरों में घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत
- जयपुर - ₹806.50
- अलवर - ₹823.00
- जोधपुर - ₹810.50
- भरतपुर - ₹814.50
- उदयपुर - ₹834.50
You may also like
संवत 2080 में स्थानीय निकाय ने रिकार्ड रु. 4.6 लाख करोड़ का निवेश
दिवाली पर फूटा महंगाई बम, आसमान छूए कमर्शियल रसोई गैस के दाम
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से लेकर मुंबई इंडियंस तक, देख लीजिए किस टीम ने कितने खिलाड़ियों को किया रिटेन
सिंगम अगेन और भूलभुलैया 3 के निर्माता कॉपीराइट को लेकर आपस में भिड़ गए
महमूद अल-मशहदानी होंगे इराकी संसद के नए अध्यक्ष