BSNL ने एक बार फिर Jio और Airtel की नींद उड़ा दी है। दरअसल BSNL एक खास प्लान लेकर आया है जिसमें वह पुराने दाम में ही डबल फायदे ग्राहकों को ऑफर कर रहा है। BSNL के इस खास प्लान की कीमत है 299 रुपये। पहले इस कीमत में BSNL दिन का 1.5GB डेटा ऑफर करता था। अब इस प्लान के फायदों को डबल कर दिया गया है। बता दें कि पिछले साल जुलाई में जब से प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज के दाम बढ़ाए हैं, तब से लोगों ने सस्ते प्लान की चाह में BSNL का रुख किया था। अब BSNL इन ग्राहको को अपने पास रोकने के हर संभव प्रयास कर रहा है। चलिए डिटेल में जानते हैं कि क्या है BSNL का डबल धमाका।
BSNL डबल धमाका क्या है?BSNL ने इस प्लान की जानकारी अपने X अकाउंट पर दी है। BSNL के डबल धमाका प्लान की कीमत 299 रुपये है। इस प्लान के डेली इंटरनेट लिमिट को डबल कर दिया गया है। जहां इस प्लान में पहले दिन का 1.5GB डेटा मिला करता था, वहीं अब इसमें दिन का 3 GB डेटा मिलेगा। यानी कि 299 रुपये वाले इस प्लान में पूरे महीने में 90 GB डेटा मिलेगा।
BSNL डबल धमाका की वैलिडिटी कितनी है?BSNL डबल धमाका की वैलिडिटी 30 दिन की है। यानी कि पूरे 30 दिन के लिए ग्राहकों को हर दिन 3GB डेटा इस्तेमाल के लिए मिलेगा। इससे ग्राहकों को महीने के 28वें दिन एक रिचार्ज और नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यह रिचार्ज पैक पूरे 30 दिन की वैलिडिटी देता है।
BSNL डबल धमाका के अन्य फायदेBSNL डबल धमाका पैक में ग्राहकों को 3GB डेली डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और दिन के 100SMS मिलेंगे। इस तरह से यह एक कंपलीट प्लान बन जाता है। इस प्लान के बराबर के फायदे फिलहाल इन कीमत पर Jio या Airtel दोनों में से कोई नहीं दे पा रहा।
BSNL का एक और सस्ता प्लानअगर आपके लिए BSNL का 299 रुपये वाला प्लान किसी भी वजह से महंगा है, तो आप उसके 199 रुपये वाले प्लान के लिए सोच सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी भी 30 दिन की है। इसमे आपको दिन का 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ दिन के 100SMS मिलते हैं। जिन्हें 200 रुपये से कम में ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के फायदे चाहिए, उनके लिए यह प्लान बिलकुल ठीक है। इस तरह से अब आप 199 और 299 रुपये वाले प्लान के बीच चुन सकते हैं कि आपके लिए कौन सा प्लान ठीक है।
BSNL डबल धमाका क्या है?BSNL ने इस प्लान की जानकारी अपने X अकाउंट पर दी है। BSNL के डबल धमाका प्लान की कीमत 299 रुपये है। इस प्लान के डेली इंटरनेट लिमिट को डबल कर दिया गया है। जहां इस प्लान में पहले दिन का 1.5GB डेटा मिला करता था, वहीं अब इसमें दिन का 3 GB डेटा मिलेगा। यानी कि 299 रुपये वाले इस प्लान में पूरे महीने में 90 GB डेटा मिलेगा।
BSNL डबल धमाका की वैलिडिटी कितनी है?BSNL डबल धमाका की वैलिडिटी 30 दिन की है। यानी कि पूरे 30 दिन के लिए ग्राहकों को हर दिन 3GB डेटा इस्तेमाल के लिए मिलेगा। इससे ग्राहकों को महीने के 28वें दिन एक रिचार्ज और नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यह रिचार्ज पैक पूरे 30 दिन की वैलिडिटी देता है।
BSNL डबल धमाका के अन्य फायदेBSNL डबल धमाका पैक में ग्राहकों को 3GB डेली डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और दिन के 100SMS मिलेंगे। इस तरह से यह एक कंपलीट प्लान बन जाता है। इस प्लान के बराबर के फायदे फिलहाल इन कीमत पर Jio या Airtel दोनों में से कोई नहीं दे पा रहा।
BSNL का एक और सस्ता प्लानअगर आपके लिए BSNL का 299 रुपये वाला प्लान किसी भी वजह से महंगा है, तो आप उसके 199 रुपये वाले प्लान के लिए सोच सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी भी 30 दिन की है। इसमे आपको दिन का 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ दिन के 100SMS मिलते हैं। जिन्हें 200 रुपये से कम में ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के फायदे चाहिए, उनके लिए यह प्लान बिलकुल ठीक है। इस तरह से अब आप 199 और 299 रुपये वाले प्लान के बीच चुन सकते हैं कि आपके लिए कौन सा प्लान ठीक है।
You may also like
बेंगलुरु में खुलेगा एपल Hebbal स्टोर, साउथ इंडिया का पहला रिटेल आउटलेट
2 September 2025 Rashifal: इन जातकों के लिए लाभकारी साबित होगा दिन, जान लें आप
पब संचालक भूपेंद्र रघुवंशी सुसाइड मामले में जेल भेजी गई इति तिवारी, साइबर फॉरेंसिक लैब भेजे जाएंगे डिजिटल उपकरण
टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री अगस्त में 2 प्रतिशत घटी, ईवी सेल्स ने बनाया रिकॉर्ड
`अच्छी` बात नहीं सीढ़ियां चढ़ते समय हांफना, हो सकता है इस गंभीर बीमारी का संकेत`