Next Story
Newszop

केएल राहुल ने छोड़ा मोहम्मद सिराज की बॉल पर कैच तो अपना 'गुस्सा' छिपा नहीं पाए मियांभाई, यूं दिखाई नाराजगी

Send Push
लंदन: भारत ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (74 रन देकर पांच विकेट) के सुबह के खतरनक स्पैल के बाद शुक्रवार को यहां तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जो रूट के 37वें शतक के बावजूद इंग्लैंड को पहली पारी में 387 रन पर समेटने के बाद स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 145 रन बना लिए। बुमराह ने इस तरह कपिल देव के विदेशी सरजमीं पर 12 बार पांच विकेट लेने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और लॉर्ड्स पर ‘ऑनर्स बोर्ड’ पर अपना नाम दर्ज कराया। बुमराह ने इस तरह टेस्ट में 15 बार पांच विकेट लेने का कारनामा दिखाया। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में भी पांच विकेट झटके थे।



स्टंप तक केएल राहुल 53 रन और ऋषभ पंत 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारतीय टीम इंग्लैंड से पहली पारी के हिसाब से 242 रन पीछे है।

राहुल ने निरंतरता जारी रखते हुए शोएब बशीर की गेंद पर एक रन लेकर 97 गेंद में 50 रन पूरे किए। बल्ले से तो राहुल जबरदस्त नजर आ रहे हैं। लेकिन, फील्डिंग के दौरान उन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंद पर एक कैच छोड़ दिया था, जिससे भारतीय गेंदबाज नाराज हो गए थे।



केएल राहुल से हो गई बड़ी गलती

भारत के लिए लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का पहला सत्र काफी अच्छा रहाI इस सत्र में भारत ने तीन विकेट लिए और ये तीनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने झटके। हालांकि, यह सत्र भारत के लिए और भी बेहतर हो सकता था अगर केएल राहुल 87वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर जैमी स्मिथ का कैच लपक लेते।



सिराज ने ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद डाली, जिस पर बल्ले का किनारा लगा और गेंद सीधे राहुल के पास दूसरे स्लिप में कंधे की ऊंचाई पर गई। लेकिन भारतीय खिलाड़ी उस कैच को पकड़ नहीं पाए। सिराज, राहुल के कैच छोड़ने के बाद अपनी निराशा छिपा नहीं सके। वह काफी नाराज लग रहे थे।

(भाषा के इनपुट के साथ)
Loving Newspoint? Download the app now