अगली ख़बर
Newszop

खजुराहो और बरसाना के होटलों में नाइट स्टे, पीएचडी छात्रा से रेप का आरोपी प्रोफेसर प्रयागराज में धरा गया

Send Push
अनिल शर्मा, आगरा: पीएचडी छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को आगरा पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। प्रोफेसर हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर लेने की कोशिश में वहां पहुंचा था और नैनी के एक हॉस्टल में रुका था।

छात्रा ने विवि के खंदारी परिसर स्थित आईबीएस में रसायन विज्ञान विभाग में तैनात प्रोफेसर गौतम जैसवार के खिलाफ न्यू आगरा थाने में बीते रविवार को रेप का केस दर्ज कराया है। छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने शादी का झांसा, भावनाओं से खिलवाड़ और करियर बर्बाद करने की धमकी को हथियार बनाकर उसका लगातार शारीरिक शोषण किया। वह पिछले दो साल से प्रो. गौतम के अंडर में पीएचडी कर रही है। इसी दौरान प्रोफेसर ने उसे शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाए। छात्रा का कहना है कि प्रोफेसर उसे तब बुलाते थे जब कोई नहीं होता था।

शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंधछात्रा का आरोप है कि खजुराहो के एक होटल में भी प्रोफेसर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया। इसके अलावा बरसाना में एक नाइट स्टे के दौरान भी वही हरकत दोहराई गई। जब छात्रा ने शादी की बात की, तो प्रोफेसर ने टालमटोल शुरू कर दी और उसे मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया।

छात्रा का मोबाइल फोन तोड़ दिया थाआरोप है कि सबूत मिटाने के लिए प्रोफेसर ने छात्रा का मोबाइल फोन तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उसने यह भी कहा कि अगर मामला उजागर किया तो वह उसका करियर खत्म कर देगा। छात्रा की तहरीर पर थाना न्यू आगरा में दर्ज मुकदमे के बाद से पुलिस आरोपी प्रोफेसर की तलाश में जुटी हुई थी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर न्यू आगरा पुलिस ने प्रयागराज पहुंचकर शुक्रवार सुबह प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें