स्विट्जरलैंड

स्विट्जरलैंड में रहने-खाने का खर्च दुनिया में सबसे ज्यादा है। यहां जिम मेंबरशिप की फीस 7500 रुपये महीना और फिल्म की टिकट की कीमत औसतन 2000 रुपये है। यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट यानी बस-ट्रेन का किराया भी काफी ज्यादा है। रेस्तरां में एक बार खाना खाने में आपके 11 हजार रुपये खर्च हो जाएंगे। (Pexels)
आइसलैंड
दुनिया का दूसरा सबसे महंगा देश आइसलैंड है। यहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए आपको एक ट्रिप के लिए 440 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। पेट्रोल की कीमत यहां 215 रुपये लीटर है। इंटरनेट का एक महीने का खर्च 7000 रुपये है। अगर आप यहां पर बाहर खाना खाने जाएंगे तो एक बार में 12000 रुपये का बिल आएगा। (Pexels)
नॉर्वे
यूरोपीय देश नॉर्वे भी जॉब करने वालों के लिए सबसे महंगा शहर है। इसे लिस्ट में तीसरा स्थान दिया गया है। एक तरफ का बस टिकट 350 रुपये है। यहां रहने-खाने का खर्च भी काफी ज्यादा है। रेस्तरां में खाना खाने का बिल एक बार में 8000 रुपये चला जाता है, जो सिर्फ एक शख्स का बिल है। (Pexels)
मेक्सिको

दुनिया के सबसे सस्ते देशों में मेक्सिको पहले नंबर है। यहां रहने-खाने का खर्च काफी कम है। यहां आपको किफायती दाम में अपार्टमेंट किराए पर मिल जाएगा। इसके अलावा खाने के कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, जिनमें से कुछ की कीमत काफी कम है। (Pexels)
लिथुआनिया
अगर आप यूरोप में जॉब करना चाहते हैं, तो लिथुआनिया आपके लिए अच्छा देश साबित हो सकता है। यहां पर रहने-खाने का खर्च यूरोप में सबसे कम है। इंटरनेट का एक महीने का बिल 1100 रुपये है। यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट का दाम काफी कम है। (Pexels)
पोलैंड
पोलैंड अपनी अर्थव्यवस्था पर काम कर रहा है, जिस वजह से यहां जॉब के सबसे ज्यादा ऑप्शन हैं। पोलैंड यूरोप में जॉब करने और रहने के लिए दूसरा सबसे सस्ता देश है, जबकि दुनियाभर में इसे तीसरा स्थान मिला है। यहां पर इंटरनेट बिल से लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट तक का खर्च काफी कम है। (Pexels)
You may also like
क्या है 'हीर एक्सप्रेस' का नया गाना 'डोरे-डोरे'? जानें इस शादी वाले ट्रैक की खासियत!
क्या है मधुर भंडारकर की नई फिल्म 'द वाइव्स' का रहस्य? जानें इस दिलचस्प कहानी के बारे में!
यूलिया वंतूर के साथ दीपक तिजोरी का अनुभव: एक नई फिल्म में अद्भुत शुरुआत!
रानी चटर्जी का नया डांस वीडियो: क्या है इस गाने की खासियत?
ऋतिक रोशन ने 'वॉर 2' की शूटिंग पूरी की, जानें क्या कहा उन्होंने!