पटना: लोगों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का न तो बिहार आगमन की कोई जानकारी है या फिर कोई बिहारी कनेक्शन भी सामने नहीं आया। पर बिहारी बाबू से काफी याराना था। धर्मेंद्र इन्हें छोटा भाई मानते और शत्रुघ्न सिन्हा उनकी सादगी और इंसानियत पर काफी फिदा थे। जानते है सिने स्टार धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा की यारी और छठ कनेक्शन को...
जब दिखा धर्मेंद्र का बड़प्पन
यह फिल्मी दुनिया में शत्रुघ्न सिन्हा का संघर्ष काल था। पटना की मित्रमंडली जिनमें डॉ. सुबोध कुमार और प्रदीप गुप्ता शामिल थे, को शत्रुघ्न सिन्हा ने एक किस्सा सुनाया था। वर्ष 1969 में फिल्म ‘प्यार ही प्यार’ की शूटिंग हो रही थी। इस फिल्म के सेट पर एक दिन घटना घटी। फिल्म के एक सीन में मुझे (शत्रुघ्न सिन्हा) रस्सियों से बांधा गया था। लेकिन सीन के बाद यह रस्सी खोलना लोग भूल गए। अचानक जब धर्मेंद्र की नजर पड़ी तो स्पॉट बॉय पर नाराज हुए और जल्दी रस्सी खुलवाई। धर्मेंद्र का यह व्यवहार मेरे दिल पर गहरी छाप छोड़ गई।
पर्दे और पर्दे के बाहर भी मजबूत बॉन्डिंगशत्रुघ्न सिन्हा की धर्मेद्र के इस व्यवहार पर हमारी दोस्ती की नींव बनी। बाद में दोस्ती मिसाल बनी और फिल्म जगत में हमारी बॉन्डिंग की जमकर चर्चा होने लगी। फिल्म 'ब्लैकमेल' में जब हम साथ-साथ काम कर रहे थे तो शूटिंग के दौरान हम दोनों फुर्र हो जाते। धर्मेंद्र जी के साथ अलीबाग जाता। वहां रुकते और साथ में टहल जाते और हर टॉपिक पर बातें करते। धर्मेंद्र उन्हें हमेशा छोटे भाई की तरह ट्रीट करते थे।
फिर भी दरार आ ही गई
फिल्म जगत में धर्मेंद्र भले शत्रुघ्न सिन्हा के जिगरी दोस्त थे। लेकिन एक समय ऐसा भी आया, जब इनकी दोस्ती से जलने वालों ने ऐसा माहौल बनाया कि दरार आ ही गई। वह समय था फिल्म 'दोस्त' की सफलता के एंजॉयमेंट का। मगर फिल्म इंडस्ट्री को यह दोस्ती पच नहीं रही थी, तो लोगों ने कहा कि फिल्म 'दोस्त' के क्रेडिट तो शत्रुघ्न सिन्हा ले गए। लेकिन इस दौरान धर्मेंद्र ने कहा कि वो मेरा छोटा भाई है, उसे सफलता मिली तो मुझे खुशी है। धर्मेंद्र के इस बयान के फिर शत्रुघ्न सिन्हा कायल हो गए।
धर्मेंद्र का छठ कनेक्शन
बिहार से धर्मेंद्र का कनेक्शन रहा न रहा हो, पर बिहार के प्रतिष्ठित छठ पर्व से धर्मेंद्र का कनेक्शन सीधे-सीधे है। धर्मेंद्र अपने फॉर्म में छठ के पूजा से सीधे जुड़ जाते थे। एक बार तो उन्होंने खुद एक फोटो वायरल किया था, जिसने दो लड़कियां छठ पूजा करते दिखी थीं। बाद में जानकारी मिली की ये उनके कुक की बेटियां हैं।
जब दिखा धर्मेंद्र का बड़प्पन
यह फिल्मी दुनिया में शत्रुघ्न सिन्हा का संघर्ष काल था। पटना की मित्रमंडली जिनमें डॉ. सुबोध कुमार और प्रदीप गुप्ता शामिल थे, को शत्रुघ्न सिन्हा ने एक किस्सा सुनाया था। वर्ष 1969 में फिल्म ‘प्यार ही प्यार’ की शूटिंग हो रही थी। इस फिल्म के सेट पर एक दिन घटना घटी। फिल्म के एक सीन में मुझे (शत्रुघ्न सिन्हा) रस्सियों से बांधा गया था। लेकिन सीन के बाद यह रस्सी खोलना लोग भूल गए। अचानक जब धर्मेंद्र की नजर पड़ी तो स्पॉट बॉय पर नाराज हुए और जल्दी रस्सी खुलवाई। धर्मेंद्र का यह व्यवहार मेरे दिल पर गहरी छाप छोड़ गई।
पर्दे और पर्दे के बाहर भी मजबूत बॉन्डिंगशत्रुघ्न सिन्हा की धर्मेद्र के इस व्यवहार पर हमारी दोस्ती की नींव बनी। बाद में दोस्ती मिसाल बनी और फिल्म जगत में हमारी बॉन्डिंग की जमकर चर्चा होने लगी। फिल्म 'ब्लैकमेल' में जब हम साथ-साथ काम कर रहे थे तो शूटिंग के दौरान हम दोनों फुर्र हो जाते। धर्मेंद्र जी के साथ अलीबाग जाता। वहां रुकते और साथ में टहल जाते और हर टॉपिक पर बातें करते। धर्मेंद्र उन्हें हमेशा छोटे भाई की तरह ट्रीट करते थे।
फिर भी दरार आ ही गई
फिल्म जगत में धर्मेंद्र भले शत्रुघ्न सिन्हा के जिगरी दोस्त थे। लेकिन एक समय ऐसा भी आया, जब इनकी दोस्ती से जलने वालों ने ऐसा माहौल बनाया कि दरार आ ही गई। वह समय था फिल्म 'दोस्त' की सफलता के एंजॉयमेंट का। मगर फिल्म इंडस्ट्री को यह दोस्ती पच नहीं रही थी, तो लोगों ने कहा कि फिल्म 'दोस्त' के क्रेडिट तो शत्रुघ्न सिन्हा ले गए। लेकिन इस दौरान धर्मेंद्र ने कहा कि वो मेरा छोटा भाई है, उसे सफलता मिली तो मुझे खुशी है। धर्मेंद्र के इस बयान के फिर शत्रुघ्न सिन्हा कायल हो गए।
धर्मेंद्र का छठ कनेक्शन
बिहार से धर्मेंद्र का कनेक्शन रहा न रहा हो, पर बिहार के प्रतिष्ठित छठ पर्व से धर्मेंद्र का कनेक्शन सीधे-सीधे है। धर्मेंद्र अपने फॉर्म में छठ के पूजा से सीधे जुड़ जाते थे। एक बार तो उन्होंने खुद एक फोटो वायरल किया था, जिसने दो लड़कियां छठ पूजा करते दिखी थीं। बाद में जानकारी मिली की ये उनके कुक की बेटियां हैं।
You may also like

बाग़ी से व्हाइट हाउस तक: सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा की नई पहचान

केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद से मिले सतपाल महाराज, साइबर कानून पर की चर्चा

अंता विधानसभा उपचुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने क्यों दिया कीचड़ में बैठ कर धरना, सांकली के ग्रामीणों का किया समर्थन

तमिलनाडु चुनाव को लेकर निर्मला सीतारमण ने की भाजपा नेताओं संग बैठक

ज़िंदगी नहीं रुकती, मैं भी नहीं! कम्या पंजाबी की नई फिल्म 'मी नो पॉज़ मी प्ले' का धमाकेदार पोस्टर रिलीज़




