मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर मुकाबला हुआ। इस मैच में हार्दिक पंड्या की टीम के लिए कॉर्बिन बॉश ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 22 गेंदों में 27 रन बनाए और टीम के स्कोर को 150 तक पहुंचाने में मदद की। 19 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 7 विकेट पर 137 रन था। गुजरात टाइटंस के लिए पर्पल कैप होल्डर प्रसिद्ध कृष्णा ने पारी का आखिरी ओवर डाला। पेसर को रिवर्स हिट पर छक्काकॉर्बिन बॉश ने आखिरी ओवर में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की पहली पटकी हुई गेंद को लेग साइड में छक्के लिए भेजा। लेकिन फिर दूसरी गेंद पर उन्होंने जो शॉट खेला उससे सभी दंग रह गए। लीग के सबसे तेज गेंदबाजों में शामिल प्रसिद्ध अगली गेंद फेंकी। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर ने गेंद के रिवर्स स्वीप खेला। उनका शॉट इसका जोरदार था कि गेंद छक्के के लिए चली गई।
मुंबई की बैटिंग फेल रहीइस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की बैटिंग नहीं चली। 11वें ओवर में टीम का स्कोर 97 रन पर दो विकेट था। ऐसा लग रहा था कि आसानी से 180 रनों के पार पहुंच जाएगी। लेकिन यहां से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। इसका नतीजा ये रहा कि मुंबई की टीम 20 ओवर में 155 रन ही बना सकी। कप्तान हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा और नमन धीर सस्ते में आउट हो गए। हालांकि बॉश ने टीम को 150 के पार पहुंचा दिया। मैच से बाहर हो गए बॉशकॉर्बिन बॉश को दो छक्के मारने के बाद हेटमेट पर गेंद लग गई। प्रसिद्ध कृष्णा ने छक्के खाने के बाद तेज बाउंसर फेंका। यह गेंद सीधे बॉश के हेलमेट पर जाकर लगी। इसकी वजह से वह परेशानी में देखी। अगली ही गेंद पर बॉश रन आउट हो गए। मुंबई की बॉलिंग के दौरान वह फील्डिंग के लिए नहीं आए। मुंबई के कन्कशन सब्स्टिट्यूट मिला और बॉश की जगह अश्वनी कुमार प्लेइंग इलेवन में शामिल हो गए।𝐏𝐑𝐄𝐅𝐄𝐂𝐓𝐈𝐎𝐍! 🎯
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 6, 2025
A sensational scoop from Bosch, sending it all the way! 🤩
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/WGwFRoVV3O #IPLRace2Playoffs 👉 #MIvGT | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2, Star Sports 2 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/OBlsQB3ZLj
You may also like
बुढ़ापे में भी जवानी ला देगा यह पौधा ! सिर्फ 7 दिन कर लें सेवन, नस-नस में दौड़ने लगेगी घोड़े सी ताकत ˠ
मप्रः उच्च शिक्षा विभाग एवं आनंद विभाग के मध्य हुआ एमओयू
मानेसर भूमि घोटाले में ट्रायल पर रोक हटाने की सुनवाई 27 जनवरी को
हमारे ग्रंथों के अनुसार ये 5 काम करने से हमारी आयु कम होती हैˎ “ ˛
सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: बुजुर्गों की संपत्ति की सुरक्षा के लिए नए नियम