'रहना है तेरे दिल में' फिल्म को रिलीज हुए साल 2001 में रिलीज हुई थी। यानी पूरे 24 साल। इसमें आर माधवन और दीया मिर्जा लीड रोल में थे। माधवन ने मैडी का रोल निभाया था, जिसे दर्शक आज भी याद करते हैं। और फैंस की यादें आज एक बार फिर ताजा हो गई हैं, क्योंकि एक्टर ने अपनी एक क्लीन शेव लुक में फोटो शेयर की है। इसे देखकर फैंस को मैडी की याद आ गई है। वो कह रहे हैं कि माधवन आज भी 20 के ही लगते हैं।
आर माधवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी शेयर की। इसमें वो क्लीन शेव लुक में हैं। उनके बाल ग्रे हैं। कैप्शन में दिल और हाथ जोड़ने वाला इमोजी है। 55 साल के एक्टर की इस फोटो पर फैंस का दिल निहाल हो गया है।
आर माधवन की नई फोटो वायरल
ये लुक देख फैंस हुए निहाल
एक फैन ने लिखा, 'मिस्टर हैंडसम।' दूसरे ने लिखा, 'अहम अहम! अभी भी आप अपने 20s में लगते हैं।' एक और फैन लिखते हैं, 'सॉल्ट एंड पेपर एरा यहां है।' एक और फैन ने कहा, 'सर हम आपसे इतने मोहित हैं कि आपका हर लुक अच्छा लगता है।'
'आप जैसा कोई' में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो आर माधवन को फातिमा सना शेख के साथ 'आप जैसा कोई' में देखा जाएगा। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। आप इसे 11 जुलाई को देख सकते हैं।
पाइपलाइन में कई फिल्में
आर माधवन की अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वो 'दे दे प्यार दे 2', 'शैतान 2', 'धुरंधर' और तमिल मूवी Adhirshtasaali में भी नजर आएंगे।
आर माधवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी शेयर की। इसमें वो क्लीन शेव लुक में हैं। उनके बाल ग्रे हैं। कैप्शन में दिल और हाथ जोड़ने वाला इमोजी है। 55 साल के एक्टर की इस फोटो पर फैंस का दिल निहाल हो गया है।
आर माधवन की नई फोटो वायरल
ये लुक देख फैंस हुए निहाल
एक फैन ने लिखा, 'मिस्टर हैंडसम।' दूसरे ने लिखा, 'अहम अहम! अभी भी आप अपने 20s में लगते हैं।' एक और फैन लिखते हैं, 'सॉल्ट एंड पेपर एरा यहां है।' एक और फैन ने कहा, 'सर हम आपसे इतने मोहित हैं कि आपका हर लुक अच्छा लगता है।'
'आप जैसा कोई' में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो आर माधवन को फातिमा सना शेख के साथ 'आप जैसा कोई' में देखा जाएगा। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। आप इसे 11 जुलाई को देख सकते हैं।
पाइपलाइन में कई फिल्में
आर माधवन की अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वो 'दे दे प्यार दे 2', 'शैतान 2', 'धुरंधर' और तमिल मूवी Adhirshtasaali में भी नजर आएंगे।
You may also like
Tahawwur Rana Made Many Revelations During Interrogation : पाकिस्तानी सेना का एजेंट था तहव्वुर राणा, मुंबई क्राइम के समक्ष पूछताछ में कबूला, किए और भी कई खुलासे
मौसम विभाग की चेतावनी! 22 जुलाई के बाद तेज़ होगा मानसून, लेकिन सावन में सामान्य से कम बारिश ने बढ़ाई चिंता
Bharti Singh को लेकर मां ने कर दिया है चौंकाने वाला खुलासा, कहा- वे चाहती ही नहीं थीं कि...
ब्रिक्स से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट संदेश मिलना भारत की कूटनीतिक जीतः तरुण चुघ
फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' के पोस्टर में दिखा ऋषभ का रौद्र और बेहद प्रभावशाली अवतार