पटना: बिहार की राजनीति में राजद ने बड़ा दांव खेल दिया है। तेजस्वी यादव ने इसको लेकर एक बड़ा चुनावी वादा किया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर महागठबंधन की सरकार बिहार की सत्ता में आती है तो जीविका दीदियों को बड़ा तोहफा दिया जाएगा। तेजस्वी ने इसे ऐतिहासिक घोषणा बताया है।
तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान
आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रचार का समय आया है। जनता से संवाद करने का समय आ चुका है। इस बार बिहार के लोगों ने बदलाव का मन बनाया है। लोग मौजूदा डबल इंजन की सरकार से परेशान हैं। पढ़ाई,दवाई और कमाई की चिंता नहीं की। सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने उनके संकल्प और योजनाओं की नकल की । सरकार बनने पर हर परिवार को सरकारी नौकरी का वादा दोहराते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि इसे हम पूरा करेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि जीविका दीदियों का शोषण किया गया है। उन्हें हक दिलाया जाएगा। जीविका दीदियों को स्थायी कर्मचारी का दर्जा देकर वेतन 30 हजार प्रति महीना किया जाएगा।
जीविका दीदियों को इंट्रेस्ट फ्री लोन- तेजस्वी
आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जीविका समूह की दीदियों को दो वर्षों तक ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा। उन्हें अन्य सरकारी कार्यों के निष्पादन के लिए हर महीने 2 हजार रुपये का भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने चुनावी वादे के तहत बेटी (BETI) योजना और मां(MAA) योजना के तहत महिलाओं को मकान, अन्न और आमदनी का वादा किया। संविदा कर्मियों के लिए स्कीम का वादा करते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि उन्हें जॉब सिक्युरिटी और सैलरी सिक्योरिटी की व्यवस्था की जाएगी। एजेंसियों के माध्यम से विभागों में काम करने वाले सभी संविदाकर्मियों को स्थायी करने का वादा किया।
'तेजस्वी जो कहता है वो करता है'
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सरकार में बैठे लोग और एजेंसियां कमीशनखोरी कर रही है। सरकार संविदाकर्मियों के वेतन से जीएसटी भी काटती है, इसलिए स्थायी नौकरी का ऐलान किया गया। जीविका दीदियों के समूह को लोन देने वाली कम्युनिटी को भी स्थायी नौकरी देना का वादा किया। पांच लाख रुपये का बीमा और ब्याज मुक्त करने का भरोसा दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि 'बिहार में नौकरियों का वादा किया था। मैं जैसे ही उपमुख्यमंत्री बना, मैंने नौकरियों को देना शुरू कर दिया। कोई कुछ भी कहे, लेकिन मैंने जो किया वो प्रमाणित हो चुका है। तेजस्वी जो कहता है वो करता है।'
तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान
आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रचार का समय आया है। जनता से संवाद करने का समय आ चुका है। इस बार बिहार के लोगों ने बदलाव का मन बनाया है। लोग मौजूदा डबल इंजन की सरकार से परेशान हैं। पढ़ाई,दवाई और कमाई की चिंता नहीं की। सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने उनके संकल्प और योजनाओं की नकल की । सरकार बनने पर हर परिवार को सरकारी नौकरी का वादा दोहराते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि इसे हम पूरा करेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि जीविका दीदियों का शोषण किया गया है। उन्हें हक दिलाया जाएगा। जीविका दीदियों को स्थायी कर्मचारी का दर्जा देकर वेतन 30 हजार प्रति महीना किया जाएगा।
जीविका दीदियों को इंट्रेस्ट फ्री लोन- तेजस्वी
आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जीविका समूह की दीदियों को दो वर्षों तक ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा। उन्हें अन्य सरकारी कार्यों के निष्पादन के लिए हर महीने 2 हजार रुपये का भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने चुनावी वादे के तहत बेटी (BETI) योजना और मां(MAA) योजना के तहत महिलाओं को मकान, अन्न और आमदनी का वादा किया। संविदा कर्मियों के लिए स्कीम का वादा करते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि उन्हें जॉब सिक्युरिटी और सैलरी सिक्योरिटी की व्यवस्था की जाएगी। एजेंसियों के माध्यम से विभागों में काम करने वाले सभी संविदाकर्मियों को स्थायी करने का वादा किया।
#WATCH | पटना: राजद नेता और राघोपुर विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "... प्रति माह 2.5 हजार सालाना 30 हजार और 5 साल का 1.5 लाख रुपया माई बहन योजना के तहत महागठबंधन की सरकार बनने पर दिया जाएगा। हमने पहले भी घोषणा की है कि बेटी(BETI) योजना, मां(MAA) योजना… pic.twitter.com/RY0WFOm8p1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2025
'तेजस्वी जो कहता है वो करता है'
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सरकार में बैठे लोग और एजेंसियां कमीशनखोरी कर रही है। सरकार संविदाकर्मियों के वेतन से जीएसटी भी काटती है, इसलिए स्थायी नौकरी का ऐलान किया गया। जीविका दीदियों के समूह को लोन देने वाली कम्युनिटी को भी स्थायी नौकरी देना का वादा किया। पांच लाख रुपये का बीमा और ब्याज मुक्त करने का भरोसा दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि 'बिहार में नौकरियों का वादा किया था। मैं जैसे ही उपमुख्यमंत्री बना, मैंने नौकरियों को देना शुरू कर दिया। कोई कुछ भी कहे, लेकिन मैंने जो किया वो प्रमाणित हो चुका है। तेजस्वी जो कहता है वो करता है।'
You may also like
लकी अली ने जावेद अख्तर को बताया खराब इंसान, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस –
बिहार में एक चौथाई विधायक सियासी परिवारों से आते हैं! जानिए किस पार्टी में सबसे ज्यादा वंशवाद का बोलबाला
पवित्र 'जोड़े साहिब' के दर्शन करने अवश्य आएं, पीएम मोदी ने की अपील –
गोवर्धन पूजनोत्सव में यदुवंशियों ने निकाली शोभायात्रा,झाकियां बनी आकर्षण का केंद्र
मुर्शिदाबाद में भारत-बांग्लादेश सीमा से बांग्लादेशी घुसपैठिया और भारतीय दलाल गिरफ्तार