टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा, हरनाज संधू स्टारर 'बागी 4' को रिलीज हुए दो दिन हो चुके हैं। इस मूवी को 5 सितंबर को थिएटर्स में उतारा गया था। ए हर्ष ने इसे डायरेक्ट किया है और 200 करोड़ के बजट में बनाया है। हालांकि इस मूवी ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन कम कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर इसका क्या हाल रहा, आइए बताते हैं।
टाइगर श्रॉफ की 'बागी' 9 साल पहले 2016 में आई थी। इसके बाद कुछ-कुछ साल के अंतराल पर 'बागी 2' और 'बागी 3' रिलीज की हई और सभी ने अच्छा कलेक्शन किया था। मगर चौथे पार्ट का हाल बुरा है। पहला इसलिए कि इसे रिव्यूज अच्छे नहीं मिले। लोगों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी 1 से 3 स्टार के बीच रेटिंग दी है। मगर टाइगर के फैन थिएटर्स पहुंच रहे हैं। बता दें कि फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 37 मिनट है जो 2700 से अधिक स्क्रीन्स पर देशभर में रिलीज हुई है।
'बागी 4' का बॉक्स ऑफिस डे 2
Sacnik के मुताबिक, फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन ओपनिंग डे पर 12 करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि दूसरे दिन ये घटकर करीब 9 करोड़ हो गई। जबकि शनिवार को अनन्त चतुर्दशी के कारण सरकारी छुट्टी थी। बावजूद इसके इसे खास फायदा नहीं मिला। कुल मिलाकर इसकी अभी कमाई 21 करोड़ रुपये हुई है। यानी इसने दो दिन में 20 का आंकड़ा पार कर लिया है। अब रविवार, 7 सितंबर को भी इसके पास मौका है, जब दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में पहुंचकर कुछ इजाफा कर सकती है।
'बागी 4' की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें टाइगर ने रॉनी नाम का किरदार निभाया है। वह पहले तो सात महीने कोमा में होता है और फिर जब होश में आता है तो हरनाज के किरदार अलीशा, जो उसकी गर्लफ्रेंड थी, को एक्सीडेंट में खोने का गम सताने लगता है। बाद में बताया जाता है कि अलीशा उनका प्यार नहीं, वहम थी। इसके बाद संजय दत्त की एंट्री होती है, जो चाको का किरदार निभा रहे हैं। सोनम बाजवा भी जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं।
टाइगर श्रॉफ की 'बागी' 9 साल पहले 2016 में आई थी। इसके बाद कुछ-कुछ साल के अंतराल पर 'बागी 2' और 'बागी 3' रिलीज की हई और सभी ने अच्छा कलेक्शन किया था। मगर चौथे पार्ट का हाल बुरा है। पहला इसलिए कि इसे रिव्यूज अच्छे नहीं मिले। लोगों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी 1 से 3 स्टार के बीच रेटिंग दी है। मगर टाइगर के फैन थिएटर्स पहुंच रहे हैं। बता दें कि फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 37 मिनट है जो 2700 से अधिक स्क्रीन्स पर देशभर में रिलीज हुई है।
'बागी 4' का बॉक्स ऑफिस डे 2
Sacnik के मुताबिक, फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन ओपनिंग डे पर 12 करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि दूसरे दिन ये घटकर करीब 9 करोड़ हो गई। जबकि शनिवार को अनन्त चतुर्दशी के कारण सरकारी छुट्टी थी। बावजूद इसके इसे खास फायदा नहीं मिला। कुल मिलाकर इसकी अभी कमाई 21 करोड़ रुपये हुई है। यानी इसने दो दिन में 20 का आंकड़ा पार कर लिया है। अब रविवार, 7 सितंबर को भी इसके पास मौका है, जब दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में पहुंचकर कुछ इजाफा कर सकती है।
'बागी 4' की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें टाइगर ने रॉनी नाम का किरदार निभाया है। वह पहले तो सात महीने कोमा में होता है और फिर जब होश में आता है तो हरनाज के किरदार अलीशा, जो उसकी गर्लफ्रेंड थी, को एक्सीडेंट में खोने का गम सताने लगता है। बाद में बताया जाता है कि अलीशा उनका प्यार नहीं, वहम थी। इसके बाद संजय दत्त की एंट्री होती है, जो चाको का किरदार निभा रहे हैं। सोनम बाजवा भी जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं।
You may also like
सितंबर 2025 में Bank Holidays: जानें आपके शहर की शाखाएँ खुलेंगी या बंद?
AIBE 20 Notification 2025: परीक्षा तिथियां, पंजीकरण और पात्रता जानें
भारत-जापान समझौता और अमेरिकी टैरिफ को कम कराना इशिबा की उपलब्धि, इस्तीफे के बाद क्या बदलेगा समीकरण?
'राष्ट्र प्रथम' की भावना से भारत की अर्थव्यवस्था को निरंतर मजबूत बनाने के लिए कार्य करें : राष्ट्रपति मुर्मू
उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की होगी जीत : रामदास आठवले