नई दिल्ली: लेंसकार्ट (Lenskart) आईपीओ की तारीख और प्राइस बैंड सामने आ गया है। कंपनी का आईपीओ 31 अक्टूबर शुक्रवार को खुलेगा और 4 नवंबर मंगलवार को बंद होगा। कंपनी ने हर शेयर की कीमत 382 से 402 रुपये तय की है। यह आईपीओ भारत के तेजी से बढ़ते कंज्यूमर-टेक सेक्टर में सबसे ज्यादा इंतजार किए जाने वाले आईपीओ में से एक है। इसे अरबपति राधाकिशन दमानी का भी समर्थन हासिल है। सोमवार को ग्रे मार्केट में इसने जबरदस्त एंट्री मारी।
इस आईपीओ का इश्यू साइज 7,278.02 रुपये है। इसमें 2,150 करोड़ रुपये के 5.35 करोड़ फ्रेश शेयर और 5,128.02 करोड़ रुपये के 12.76 करोड़ शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 6 नवंबर को हो सकता है। वहीं इसकी लिस्टिंग 10 नवंबर को हो सकती है। आईपीओ के जरिए मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने स्टोर बढ़ाने, टेक्नोलॉजी को मजबूत करने और ब्रांडिंग व मार्केटिंग पर खर्च करने के लिए करेगी।
दमानी ने किया 90 करोड़ का निवेशडीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी ने लेंसकार्ट में 90 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह लेंसकार्ट की ग्रोथ की संभावनाओं पर निवेशकों के भरोसे को दिखाता है। लेंसकार्ट के मौजूदा निवेशकों में SoftBank, Temasek, Kedaara Capital और Alpha Wave Ventures जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।
साल का चौथा बड़ा आईपीओलेंसकार्ट साल 2025 का अब तक का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ है। इससे पहले बड़े आईपीओ में टाटा कैपिटल, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल थे। टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ इसी महीने यानी अक्टूबर में ही आए हैं।
कितनी है कंपनी की कमाई?वित्तीय वर्ष 2025 में लेंसकार्ट ने 297 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया। यह वित्तीय वर्ष 2024 के 10 करोड़ रुपये के नुकसान से एक बड़ा बदलाव है। कंपनी का रेवेन्यू 6,625 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 22% ज्यादा है। कंपनी ने अपनी बेहतर परफॉरमेंस का श्रेय खर्चों को कम करने, ब्रांड को मजबूत करने और टेक्नोलॉजी पर आधारित अपने मॉडल को दिया है।
ग्रे मार्केट में मारी जबरदस्त एंट्रीलेंसकार्ट के आईपीओ ने ग्रे मार्केट में जबरदस्त एंट्री मारी है। आज सोमवार को इसका प्राइस बैंड जारी होते ही इसका जीएमपी उछल गया। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 75 रुपये पर पहुंच गया। यानी यह 402 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 18.66% की तेजी के साथ 477 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
इस आईपीओ का इश्यू साइज 7,278.02 रुपये है। इसमें 2,150 करोड़ रुपये के 5.35 करोड़ फ्रेश शेयर और 5,128.02 करोड़ रुपये के 12.76 करोड़ शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 6 नवंबर को हो सकता है। वहीं इसकी लिस्टिंग 10 नवंबर को हो सकती है। आईपीओ के जरिए मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने स्टोर बढ़ाने, टेक्नोलॉजी को मजबूत करने और ब्रांडिंग व मार्केटिंग पर खर्च करने के लिए करेगी।
दमानी ने किया 90 करोड़ का निवेशडीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी ने लेंसकार्ट में 90 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह लेंसकार्ट की ग्रोथ की संभावनाओं पर निवेशकों के भरोसे को दिखाता है। लेंसकार्ट के मौजूदा निवेशकों में SoftBank, Temasek, Kedaara Capital और Alpha Wave Ventures जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।
साल का चौथा बड़ा आईपीओलेंसकार्ट साल 2025 का अब तक का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ है। इससे पहले बड़े आईपीओ में टाटा कैपिटल, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल थे। टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ इसी महीने यानी अक्टूबर में ही आए हैं।
कितनी है कंपनी की कमाई?वित्तीय वर्ष 2025 में लेंसकार्ट ने 297 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया। यह वित्तीय वर्ष 2024 के 10 करोड़ रुपये के नुकसान से एक बड़ा बदलाव है। कंपनी का रेवेन्यू 6,625 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 22% ज्यादा है। कंपनी ने अपनी बेहतर परफॉरमेंस का श्रेय खर्चों को कम करने, ब्रांड को मजबूत करने और टेक्नोलॉजी पर आधारित अपने मॉडल को दिया है।
ग्रे मार्केट में मारी जबरदस्त एंट्रीलेंसकार्ट के आईपीओ ने ग्रे मार्केट में जबरदस्त एंट्री मारी है। आज सोमवार को इसका प्राइस बैंड जारी होते ही इसका जीएमपी उछल गया। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 75 रुपये पर पहुंच गया। यानी यह 402 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 18.66% की तेजी के साथ 477 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
You may also like

28 अक्टूबर को भाजयुमो का युवा सम्मेलन, आत्मनिर्भर भारत के तहत “हर घर स्वदेशी” अभियान को देंगे नई दिशा

लंका में मुठभेड़: घायल पशु तस्कर समेत दो गिरफ्तार, चार गोवंश बरामद

प्रसव पीड़ा में बैलगाड़ी के झटके से कराह उठी बहू

कुणाल कोहली: कैसे बने बॉलीवुड के रोमांस किंग?

IND vs SA 2025: 3 खिलाड़ी जो श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में रिप्लेस कर सकते हैं




