Next Story
Newszop

TV TRP: भूतनी ट्रैक खत्म होते ही TMKOC लुढ़का तो YRKKH की हुई बल्ले-बल्ले, टॉप 5 में 'लाफ्टर शेफ्स 2' की एंट्री

Send Push
साल 2025 के 28वें हफ्ते की टीवी टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है। हर गुरुवार को BARC टीवी शोज की स्थिति का बयां करता है, जिसमें धारावाहिक से लेकर रियलिटी शोज एक हफ्ते तक कितने पानी में रहे, उसका इस से पता चल जाता है। 24 जुलाई को जब ये लिस्ट जारी की गई तो जेठालाल के होश उड़ गए। क्योंकि वह बीते कुछ समय से टॉप 1 पर चल रहे थे मगर अब लुढ़क गए। किस नंबर पर आए और किसने उनकी जगह ली, आइए बताते हैं।



TV TRP लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' आ गया है। 2.1 रेटिंग के साथ इस शो ने TMKOC को पटखनी दे दी है और नंबर-1 पर जगह बना ली है। अरमान-अभीरा के बीच बेटी पूकी को लेकर चल ट्विस्ट एंड टर्न्स ने सबको बांधे रखा। और अभी भी इसे फैंस टकटकी लगाए हुए देख रहे हैं क्योंकि अभीरा को अपनी बेटी मिल गई है।



'अनुपमा' की TV TRP रेटिंग

दूसरे नंबर पर 'अनुपमा' 2.1 रेटिंग के साथ अपनी जगह पर अटका हुआ है। इसमें भी राही और अनुपमा के बीच ठनाठनी देखने को मिल रही है। डांस कॉम्पटीशन को लेकर ये दूसरे के खिलाफ खड़े हुए हैं।





'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की TV TRP रेटिंग

तीसरे नंबर पर 2.1 रेटिंग के साथ 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लुढ़का है। इसमें भूतनी वाला जो ट्रैक दिखाया जा रहा था, उससे इसे काफी फायदा मिला और वह पहले नंबर पर पहुंचा था। मगर जैसे ही वो ट्रैक खत्म हुआ तो ये नीचे आ गया है।



'उड़ने की आशा' की TV TRP रेटिंगचौथे नंबर पर 'उड़ने की आशा' है। इसकी रेटिंग 1.9 है। कंवर ढिल्लो और नेहा हरसोरा का ये शो अपनी इसी पोजिशन में पिछले कुछ हफ्तों से टिका हुआ है। हालांकि केटिंग में गिरावट हुई है क्योंकि पिछले हफ्ते ये 2.0 थी।



'लाफ्टर शेफ्स 2' की TV TRP

पांचवे नंबर पर सबका पसंदीदा शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' है, जिसका 27 जुलाई को ग्रैंड फिनाले होने वाला है। इस शो को लगातार प्यार मिल रहा है। और इसके ऑफ एयर होने से एक्टर्स और दर्शक दोनों ही निराश हैं।





CID और 'बड़े अच्छे लगते हैं' की TRP

इनके अलावा, हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी का 'बड़े अच्छे लगते हैं' 0.3 रेटिंग के साथ 33वें नंबर पर है तो शिवाजी साटम का CID भी उसी रेटिंग के साथ 37वें नंबर पर आ चुका है। वहीं, 'झनक' 9वें नंबर पर 1.5 रेटिंग के साथ है तो 'शिव शक्ति तप तपस्या तांडव' 1.2 रेटिंग के साथ 14वें नंबर पर गिर गया है।

Loving Newspoint? Download the app now