Top News
Next Story
Newszop

जयपुर में फिर धधकी कार, बिना ड्राइवर के दौड़ी सड़क पर, बाल-बाल बचे 7 लोग

Send Push
जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में गोपालपुरा पुलिया पर बुधवार रात 10 बजे एक कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार 7 लोग समय रहते बाहर निकल गए जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के बाद कार बिना ड्राइवर के करीब 100 मीटर तक दौड़ती रही और पुलिया की दीवार से टकराकर रुकी। कार में धुआं देखा तो साइड में खड़ी की, बाहर निकलेमालवीय नगर के रहने वाले अमिताभ गुप्ता अपनी पत्नी, बेटे और चार दोस्तों के साथ कार से परकोटे जा रहे थे। उनका बेटा जयेश कार चला रहा था। गोपालपुरा पुलिया पर चढ़ते ही कार के AC से धुआं निकलने लगा। जयेश ने तुरंत कार पुलिया के किनारे लगा दी। कार से उतरकर सब लोग सुरक्षित दूरी पर चले गए। बिना ड्राइवर दौड़ने लगी कारदेखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से कार का हैंडब्रेक ख़राब हो गया और कार बिना ड्राइवर के चलने लगी। कार लगभग 100 मीटर आगे जाकर पुलिया की दीवार से टकरा गई। जयेश ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मालवीय नगर फायर स्टेशन से दमकल मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। 20 मिनट तक काबू नहीं आई कार में लगी आगफायरमैन महेश सैन ने बताया, रात 10:10 बजे कंट्रोल रूम पर कार में आग लगने की सूचना मिली। इस पर हमारी टीम मालवीय नगर से रवाना हुई। 10 मिनट बाद पुलिया पर पहुंचे। तब तक कार का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। कार मालिक मौके पर मिले। करीब 20 मिनट आग को कंट्रोल करने में लग गए। कार की जांच की गई। उसमें कुछ सामान जला था। लोग घटना से पहले ही कार से उतर गए थे।गौरतलब है कि यह घटना जयपुर में बिना ड्राइवर के आग से घिरी कार के सड़क पर दौड़ने की दूसरी घटना है। इससे पहले 12 अक्टूबर को भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जब एक SUV में अचानक आग लग गई थी और वह बिना ड्राइवर के सड़क पर दौड़ने लगी थी।
Loving Newspoint? Download the app now