Next Story
Newszop

Bihar: महागठबंधन का आज बिहार में 'चक्का जाम', वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ पटना में राहुल-तेजस्वी सड़क पर उतरेंगे

Send Push
पटनाः कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज 9 जुलाई को पटना आ रहे हैं। वे यहां महागठबंधन के 'चक्का जाम' (बिहार बंद) आंदोलन का नेतृत्व करेंगे। यह आंदोलन विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ है। राहुल गांधी व्यवसायी गोपाल खेमका के परिवार से भी मिल सकते हैं। वहीं आगामी बिहार चुनाव को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच चुनावी रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है।



कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के घटक दलों के नेता आयकर गोलंबर से निर्वाचन कार्यालय तक विरोध मार्च निकालकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय का घेराव करेंगे। इंडिया गठबंधन ने मतदातन गहन पुनरीक्षण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।



चक्का जाम के कारण यातायात बाधित रहने की आशंका

राहुल गांधी पिछले 5 महीनों में सातवीं बार बिहार आ रहे हैं. महागठबंधन 9 जुलाई को विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ चक्का जाम आंदोलन कर रहा है। इस दौरान पटना के मुख्य रास्तों पर यातायात बाधित रहेगा। कांग्रेस, राजद और वाम दल इस चक्का जाम में शामिल होंगे।



मतदाता सूची अपडेट करने की प्रक्रिया पक्षपातपूर्ण

राहुल गांधी इससे पहले वे जातीय जनगणना, छात्र आंदोलन, और महागठबंधन की रणनीति बैठक में भाग लेने आ चुके हैं। कांग्रेस का कहना है कि चुनाव आयोग की मतदाता सूची अपडेट करने की प्रक्रिया पक्षपातपूर्ण है। वे इसे ‘वोटबंदी की साजिश’ कह रहे हैं. उनका आरोप है कि यह गरीब, प्रवासी और वंचित लोगों के मताधिकार पर सीधा हमला है। कांग्रेस ने कहा कि यह चक्का जाम सिर्फ बिहार में नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने का आंदोलन है।



चक्का जाम को लेकर प्रशासन अलर्ट

पटना प्रशासन इस आंदोलन को लेकर सतर्क है। सभी थानों को अतिरिक्त पुलिस बल और ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी चौक-चौराहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।



Loving Newspoint? Download the app now