हमें बचपन से यह सिखाया गया है कि खाना हमेशा गर्म और ताजा खाना चाहिए, तभी वह सेहत के लिए फायदेमंद होता है। खाना बासी होने पर उसके न्यूट्रिशन खत्म हो जाते हैं और फूड पॉइजनिंग का खतरा भी बढ़ जाता है।
लेकिन विदेशों में फ्रोजन फूड खाने का कल्चर काफी चलन में है। वहां लोग एक बार खाना बनाकर 2-3 दिन तक खाते हैं या फिर मार्केट से फ्रोजन फूड लाते हैं। जिन्हें ज्यादा मेहनत किए बिना पकाकर खा लिया जाता है।
1 घंटे में बनाया 7 दिन का खाना!अमेरिका में रहने वाली एक भारतीय महिला का हाल ही में ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक घंटे में पूरे हफ्ते का खाना बनाती नजर आ रही हैं। वीडियो में महिला किचन में पालक रोटी, दाल फ्राई और वेज लसग्ना जैसी चीजें बनाते दिख रही हैं।
लेकिन इस वीडियो पर लोगों ने तारीफ करने की जगह महिला की आलोचना करनी शुरू कर दी। कुछ लोगों ने उन्हें आलसी कहा और उन पर परिवार को बासी खाना खिलाने का आरोप लगाया। कुछ ने कहा कि वह रोज ताजा खाना क्यों नहीं बना सकतीं, यह आयुर्वेद के हिसाब से सही नहीं है और इसे खाकर बीमार पड़ सकते हैं।
रेडिट पर वीडियो हुई वायरलपोस्ट पर बढ़ती आलोचना देखकर माधवी नाम की इस महिला ने अपने इंस्टाग्राम @madhavis_little_nook पर डाली यह रील डिलीट कर दी। हालांकि, रेडिट पर कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर कर अपनी राय दी।
माधवी इंस्टाग्राम पर शाकाहारी रेसिपीज, गार्डनिंग और घर संभालने के आसान तरीकों के वीडियो शेयर करती हैं। उनके 27 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
लोगों ने दिए मिक्स रिएक्शनपोस्ट वायरल होने के बाद लोगों के रिएक्शन्स आने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'मजेदार बात यह है कि ज्यादातर आलोचना करने वाले वही लोग हैं, जिन्हें किचन में जाने तक का अनुभव नहीं है।' दूसरे ने कहा, 'ठेले का बासी खाना खाने में लोगों को कोई दिक्कत नहीं, लेकिन घर का अच्छा खाना खाने में इन्हें ताजा चाहिए।'
लेकिन विदेशों में फ्रोजन फूड खाने का कल्चर काफी चलन में है। वहां लोग एक बार खाना बनाकर 2-3 दिन तक खाते हैं या फिर मार्केट से फ्रोजन फूड लाते हैं। जिन्हें ज्यादा मेहनत किए बिना पकाकर खा लिया जाता है।
1 घंटे में बनाया 7 दिन का खाना!अमेरिका में रहने वाली एक भारतीय महिला का हाल ही में ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक घंटे में पूरे हफ्ते का खाना बनाती नजर आ रही हैं। वीडियो में महिला किचन में पालक रोटी, दाल फ्राई और वेज लसग्ना जैसी चीजें बनाते दिख रही हैं।
लेकिन इस वीडियो पर लोगों ने तारीफ करने की जगह महिला की आलोचना करनी शुरू कर दी। कुछ लोगों ने उन्हें आलसी कहा और उन पर परिवार को बासी खाना खिलाने का आरोप लगाया। कुछ ने कहा कि वह रोज ताजा खाना क्यों नहीं बना सकतीं, यह आयुर्वेद के हिसाब से सही नहीं है और इसे खाकर बीमार पड़ सकते हैं।
रेडिट पर वीडियो हुई वायरलपोस्ट पर बढ़ती आलोचना देखकर माधवी नाम की इस महिला ने अपने इंस्टाग्राम @madhavis_little_nook पर डाली यह रील डिलीट कर दी। हालांकि, रेडिट पर कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर कर अपनी राय दी।
This meal prep creator got so much hate that she turned off comments ft @madhavis_little_nook
by u/National_Holobird in InstaCelebsGossip
माधवी इंस्टाग्राम पर शाकाहारी रेसिपीज, गार्डनिंग और घर संभालने के आसान तरीकों के वीडियो शेयर करती हैं। उनके 27 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
लोगों ने दिए मिक्स रिएक्शनपोस्ट वायरल होने के बाद लोगों के रिएक्शन्स आने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'मजेदार बात यह है कि ज्यादातर आलोचना करने वाले वही लोग हैं, जिन्हें किचन में जाने तक का अनुभव नहीं है।' दूसरे ने कहा, 'ठेले का बासी खाना खाने में लोगों को कोई दिक्कत नहीं, लेकिन घर का अच्छा खाना खाने में इन्हें ताजा चाहिए।'
You may also like
छह साल में जो नहीं हुआ वो हो गया... भारत के लिए यह डबल बूस्टर कैसा? हर किसी ने ली राहत की सांस
14 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
सावन की पहली सोमवारी पर बैद्यनाथ धाम में जलार्पण के लिए 10 किमी लंबी कतार, 'बोल बम' के जयकारों से गूंजा देवघर
UP STF की बड़ी कार्रवाई, रिटायर्ड वैज्ञानिक से 1.29 करोड़ की ठगी करने वाले साइबर गिरोह के दो और सदस्य गिरफ्तार
ताराचंद अग्रवाल की प्रेरक कहानी: 71 की उम्र में क्लियर किया CA, पत्नी के निधन के बाद पढ़ाई बनी जीवन का सहारा