Next Story
Newszop

AUS vs WI: जोश इंग्लिस और कैमरुन ग्रीन के तूफान में उड़ी वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता दूसरा टी20 मैच

Send Push
किंगस्टन: जोश इंग्लिश और कैमरून ग्रीन की तूफानी फिफ्टी से दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 15.2 ओवर सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।



लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम ने सिर्फ 13 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद टीम को दूसरा झटका 42 रन के स्कोर पर लगा, लेकिन इसके बाद इंग्लिश और ग्रीन ने मिलकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लिश ने 33 गेंद में 78 रनों की पारी खी। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 7 चौके भी लगाए। इसके अलावा ग्रीन 32 गेंद में 56 रन बनाकर नाबाग रहे। ग्रीन ने 4 छक्के और 3 चौके लगाए।



वेस्टइंडीज की गेंदबाजी रही फ्लॉप

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज की गेंदबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही। टीम ने के लिए सिर्फ अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट लिए। अल्जारी को 1 विकेट तो जरूर मिला, लेकिन वह काफी महंगे रहे। उन्होंने 3 ओवर में 50 रन खर्च किए। इन दोनों के अलावा और कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाए।



आखिर मैच में आंद्रे रसेल का तूफान

अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने मैदान पर उतरे आंद्रे रसेल ने बल्लेबाजी में कमाल का खेल दिखाया। रसेल ने 15 गेंद में 4 छक्के और 2 चौके की मदद से 36 रन कूट दिए। वहीं वेस्टइंडीज के लिए ओपनिंग करने उतरे ब्रेंडन किंग ने 51 रनों की दमदार पारी खेली, जिसकी मदद से वेस्टइंडीज की टीम 51 रन बनाने में सफल रही थी।
Loving Newspoint? Download the app now