नई दिल्लीः साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के महिपालपुर इलाके में पानी गर्म करने के लिए बिजली की रॉड लगाने के दौरान करंट लगने से एक युवती की मौत हो गई। जांच में युवती की पहचान रिंगथुइलिउ फ्लोरेंस (Ringthuiliu Florence) (23) के रूप में हुई है। वह मणिपुर की रहने वाली थी। युवती एक निजी कंपनी में जॉब करती थी। वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।
कमरे में मिला महिला का शवडीसीपी अमित गोयल के अनुसार, रविवार रात 8.19 पर पुलिस को पीसीआर कॉल मिली कि महिपालपुर स्थित मकान के एक कमरे में महिला मृत पड़ी है। कमरा अंदर से बंद है। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अंदर जाने पर देखा गया तो बाथरूम में 23 वर्षीय युवती का शव पड़ा था। पानी गर्म करने वाली बिजली की रॉड उसके हाथ में थी। पूछताछ करने पर उनकी पहचान मणिपुर की रहने वाली रिंगथुइलिउ फ्लोरेंस के रूप में हुई।
करंट लगने से मौतशुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि युवती नहाने के लिए बाथरूम गई थी। पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक रॉड से उनकी का इस्तेमाल करते समय करंट लगने मौत हो गई। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो उसी बिल्डिंग में रहने वाली उनकी दोस्त उन्हें देखने गई। दोस्त ने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। फिर उसने इसके विषय में पुलिस को कॉल की। युवती का शव मिलने के बाद क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में अभी तक कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है।
चाबी वाले को बुलाकर खुलवाया गया कमराबिल्डिंग के केयरटेकर ने बताया कि युवती गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी में काम करती थी। जून महीने में ही वह यहां किराए पर रहने आई थी। शाम साढ़े पांच बजे वह कमरे पर आई थी। बिल्डिंग में ही रहने वाली दोस्तों के साथ उसे शाम को घूमने जाना था। वह नहाकर आने की बात कहकर कमरे में चली गई थी। काफी देर तक वापस न आने पर दोस्तों को शक हुआ। उन्होंने इलाके से ही एक चाबी वाले को बुलाकर कमरा खुलवाया तो बाथरूम में फर्श पर उनका शव पड़ा था। पानी गर्म करने वाली रॉड उसके हाथ में थी।
कमरे में मिला महिला का शवडीसीपी अमित गोयल के अनुसार, रविवार रात 8.19 पर पुलिस को पीसीआर कॉल मिली कि महिपालपुर स्थित मकान के एक कमरे में महिला मृत पड़ी है। कमरा अंदर से बंद है। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अंदर जाने पर देखा गया तो बाथरूम में 23 वर्षीय युवती का शव पड़ा था। पानी गर्म करने वाली बिजली की रॉड उसके हाथ में थी। पूछताछ करने पर उनकी पहचान मणिपुर की रहने वाली रिंगथुइलिउ फ्लोरेंस के रूप में हुई।
करंट लगने से मौतशुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि युवती नहाने के लिए बाथरूम गई थी। पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक रॉड से उनकी का इस्तेमाल करते समय करंट लगने मौत हो गई। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो उसी बिल्डिंग में रहने वाली उनकी दोस्त उन्हें देखने गई। दोस्त ने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। फिर उसने इसके विषय में पुलिस को कॉल की। युवती का शव मिलने के बाद क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में अभी तक कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है।
चाबी वाले को बुलाकर खुलवाया गया कमराबिल्डिंग के केयरटेकर ने बताया कि युवती गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी में काम करती थी। जून महीने में ही वह यहां किराए पर रहने आई थी। शाम साढ़े पांच बजे वह कमरे पर आई थी। बिल्डिंग में ही रहने वाली दोस्तों के साथ उसे शाम को घूमने जाना था। वह नहाकर आने की बात कहकर कमरे में चली गई थी। काफी देर तक वापस न आने पर दोस्तों को शक हुआ। उन्होंने इलाके से ही एक चाबी वाले को बुलाकर कमरा खुलवाया तो बाथरूम में फर्श पर उनका शव पड़ा था। पानी गर्म करने वाली रॉड उसके हाथ में थी।
You may also like

भारत के 20 युद्धपोतों को 'पर्लहार्बर' जैसे हमले में तबाह करने की साजिश, मुनीर का प्लान, पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी का बड़ा दावा

धर्मेंद्र की 'यमला पगला दीवाना' की शूटिंग, गोविंदा ने सीखा तबला बजाना... तवायफों की डॉलमंडी थी दालमंडी

एनडीए की बंपर जीत तय, महागठबंधन का सूपड़ा साफ : रोहन गुप्ता

अंता विधानसभा उपचुनाव: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा बयान, प्रचार से गायब रहने पर दी सफाई, बोले पर्दे के पीछे हमने काम किया'

कल का मौसम 12 नवंबर: 5 राज्यों में शीत लहर की चेतावनी, इन इलाकों में बारिश बढ़ाएगी ठंड; दिल्ली वाले रहें सावधान




