मुंबई: । पूछने पर मां ने बेटी को बताया कि वह 84 वर्षीय पति की मानसिक बीमारी से परेशान थी। उनका वह पिछले पांच सालों से इलाज करवा रही थ, लेकिन वह ठीक नहीं हो रहे थे।   
   
इस दौरान उन्होंने यूट्यूब पर बागेश्वरधाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के बारे में विडियो देखी और उनकी पर्ची निकालने वाली बातों से प्रभावित हो गई। शास्त्री से मिलने और पर्ची कटवाने के लिए उन्होंने 16 सितंबर को कथित तौर पर एक बागेश्वरधाम नामक एक वेबसाइट को सर्च कर उसमें दिए गए नंबर पर दो-तीन बार कॉल की। कॉल का जबाव नहीं मिला।
     
क्या है पूरा मामला
जांच अधिकारियों के अनुसार, दो दिन बाद यानी 18 सिंतबर को महिला को किसी आशीष शर्मा का कॉल आया, जिसने दावा किया कि वह बागेश्वरधाम से उसको फोन कर रहा है। बाबा उसके पति का पर्ची निकाल कर उनके पति के लिए प्रार्थना करेंगे। इसके लिए उन्हें 1.5 लाख रुपये खर्च करने होंगे। शर्मा की बात सुनकर पीड़िता ने उससे कहा कि उसके पास केवल 1 लाख ही है। बाकी पैसा वह इंतजाम करके दे सकती है।
   
शर्मा ने इस पर सहमति जता दी, जिसके बाद महिला सिंगापुर में रहने वाले बेटे को फोन कर 1 लाख रुपये मंगवाई और शर्मा के खाते में 2.55 लाख जमा कर दी। कुछ दिनों तक जब महिला को बागेश्वरधाम की ओर कोई कॉल नहीं आया तो वह परेशान हो गई। हालांकि, इस बीच किसी काम से जब महिला की बेटी मुंबई आई तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली।
   
साइबर फ्रॉड का अहसास होते ही महिला की बेटी ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की मदद से इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसकी जांच की जिम्मेदारी विलेपार्ले पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस ने महिला के बैंक खाते को फ्रिज कर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
  
इस दौरान उन्होंने यूट्यूब पर बागेश्वरधाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के बारे में विडियो देखी और उनकी पर्ची निकालने वाली बातों से प्रभावित हो गई। शास्त्री से मिलने और पर्ची कटवाने के लिए उन्होंने 16 सितंबर को कथित तौर पर एक बागेश्वरधाम नामक एक वेबसाइट को सर्च कर उसमें दिए गए नंबर पर दो-तीन बार कॉल की। कॉल का जबाव नहीं मिला।
क्या है पूरा मामला
जांच अधिकारियों के अनुसार, दो दिन बाद यानी 18 सिंतबर को महिला को किसी आशीष शर्मा का कॉल आया, जिसने दावा किया कि वह बागेश्वरधाम से उसको फोन कर रहा है। बाबा उसके पति का पर्ची निकाल कर उनके पति के लिए प्रार्थना करेंगे। इसके लिए उन्हें 1.5 लाख रुपये खर्च करने होंगे। शर्मा की बात सुनकर पीड़िता ने उससे कहा कि उसके पास केवल 1 लाख ही है। बाकी पैसा वह इंतजाम करके दे सकती है।
शर्मा ने इस पर सहमति जता दी, जिसके बाद महिला सिंगापुर में रहने वाले बेटे को फोन कर 1 लाख रुपये मंगवाई और शर्मा के खाते में 2.55 लाख जमा कर दी। कुछ दिनों तक जब महिला को बागेश्वरधाम की ओर कोई कॉल नहीं आया तो वह परेशान हो गई। हालांकि, इस बीच किसी काम से जब महिला की बेटी मुंबई आई तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली।
साइबर फ्रॉड का अहसास होते ही महिला की बेटी ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की मदद से इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसकी जांच की जिम्मेदारी विलेपार्ले पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस ने महिला के बैंक खाते को फ्रिज कर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
You may also like
 - राष्ट्रीय एकता दिवस: प्रधानमंत्री मोदी ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ, सरदार पटेल को अर्पित की श्रद्धांजलि
 - ₹25,88,50,70,00,000 स्वाहा, जकरबर्ग ने जितना पूरे साल कमाया, उससे ज्यादा एक दिन में गंवाया
 - सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा ने किया रिएक्ट... युवराज सिंह का लंबा पोस्ट, भारत की शेरनियों की जीत पर गदगद हो गए दिग्गज
 - कैरिबियाई क्षेत्र में मेलिसा तूफान से 30 लोगों की मौत, भूस्खलन का अलर्ट जारी, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
 - मप्रः समर्थन मूल्य पर कोदो के उपार्जन के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि आज




