Next Story
Newszop

Box Office: सात दिन में ही छाई सुस्ती, War 2 और Coolie फिर लुढ़की, ऋतिक-NTR की जोड़ी जैसे-तैसे 300 करोड़ पार

Send Push
हिंदी में एक कहावत है 'तू डाल-डाल मैं पात-पात', बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ ऐसा ही हाल 'वॉर 2' और 'कुली' का है। स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर बंपर कमाई के साथ सिनेमाघरों में उतरीं ये दोनों ही फिल्‍में अब लुढ़क रही हैं। सच तो यह है कि फैंस और छुट्टी की बदौलत पहले दो दिनों में दोनों ने ही तगड़ी कमाई की, लेकिन उसके बाद ना तो रजनीकांत का जादू चल रहा है और ना ही ऋतिक रोशन-जूनियर NTR की जोड़ी का करिश्‍मा। वीकेंड में ही दोनों फिल्‍मों की कमाई गिरने लगी। इसके बाद अब जब वीकडेज से सामना हुआ है, तो हाल ये है कि लगातार गिर रही कमाई पर लगाम नहीं लग पा रहा।



अयान मुखर्जी के डायरेक्‍शन में बनी 'वॉर 2' हालांकि, इस बीच सात दिनों में ही सही वर्ल्‍डवाइड 300 करोड़ क्‍लब में पहुंच गई है। लेकिन देश में यह अभी भी 200 करोड़ से पीछे है। दूसरी ओर, लोकेश कनगराज की 'कुली' रेस में इससे कहीं आगे है। यह देश में 222 करोड़ और वर्ल्‍डवाइड 428 करोड़ तक पहुंच गई है। लेकिन बुधवार को रिलीज के 7वें दिन एक बार फिर दोनों को झटका लगा है। 'वॉर 2' की कमाई में जहां -37.89% का नुकसान हुआ है, वहीं 'कुली' के कारोबार में -30.63% का फटका लगा है।



image

'वॉर 2' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 7

sacnilk के मुताबिक, एक दिन पहले मंगलवार को देश में 9.00 करोड़ कमाने वाली ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जून‍ियर NTR की फिल्‍म ने बुधवार को महज 5.59 करोड़ का बिजनस किया है। सिनेमाघरों में 7वें दिन 13.59% सीटों पर ही दर्शक नजर आए हैं। सात दिनों बाद अब 'वॉर 2' ने देश में कुल 199.09 करोड़ का नेट कलेक्‍शन किया है। बुधवार को हिंदी वर्जन से जहां 4.45 करोड़ का कारोबार हुआ है, वहीं तमिल में 9 लाख रुपये और तेलुगू में 1 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।



सात दिनों में कहां से कितनी हुई 'वॉर 2' की कमाई

  • पहला दिन, गुरुवार - ₹ 52.00 करोड़ (हिंदी: 29.00 करोड़, तमिल: 0.25 करोड़, तेलुगू: 22.75 करोड़)
  • दूसरा दिन, शुक्रवार - ₹ 57.35 करोड़ (हिंदी: 44.50 करोड़, तमिल: 0.35 करोड़, तेलुगू: 12.50 करोड़)
  • तीसरा दिन, शनिवार - ₹ 33.25 करोड़ (हिंदी: 26.00 करोड़, तमिल: 0.30 करोड़, तेलुगू: 06.95 करोड़)
  • चौथा दिन, रविवार - ₹ 32.15 करोड़ (हिंदी: 26.50 करोड़, तमिल: 0.30 करोड़, तेलुगू: 05.35 करोड़)
  • पांचवां दिन, सोमवार - ₹ 08.50 करोड़ (हिंदी: 06.75 करोड़, तमिल: 0.15 करोड़, तेलुगू: 01.60 करोड़)
  • छठा दिन, मंगलवार - ₹ 09.00 करोड़ (हिंदी: 07.75 करोड़, तमिल: 0.10 करोड़, तेलुगू: 1.15 करोड़)
  • सातवां दिन, बुधवार - ₹ 05.59 करोड़ (हिंदी: 04.45 करोड़, तमिल: 0.09 करोड़, तेलुगू: 1.00 करोड़)
'वॉर 2' वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन डे 7

'वॉर 2' पर नेगेटिव रिव्‍यूज का बेहद बुरा असर पड़ा है। आलम ये है कि हिंदी पट्टी में इसके सामने कोई बड़ी फिल्‍म नहीं है। इस शुक्रवार को भी कोई नई रिलीज हो रही है। बावजूद इसके यह 7 दिनों में देश में 200 करोड़ नहीं कमा सकी। चिंता की बात ये भी है कि फिल्‍म का बजट 400 करोड़ रुपये है। ऐसे में यदि रफ्तार नहीं बढ़ती है, तो यह बुरी तरह फ्लॉप होगी। खैर, सात दिनों में देश ना सही, वर्ल्‍डवाइड कमाई में इसने 300 करोड़ का मुकाम हासिल कर लिया है। 'वॉर 2' ने देश में 238.10 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस और व‍िदेशों में 69.25 करोड़ की ग्रॉस कमाई कर ली है। इस तरह ने सात दिनों में इसने वर्ल्‍डवाइड 307.35 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है।



image

'कुली' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 7

रजनीकांत की 'कुली' कमाई की रेस में 'वॉर 2' से आगे जरूर चल रही है, लेकिन इसकी कमाई में आ रही गिरावट का असर ज्यादा है। मंगलवार को फिल्‍म की कमाई में -65.96% की ग‍िरावट दर्ज की गई थी। जबकि अब बुधवार को -30.63% का नुकसान फिर हुआ है। 'कुली' ने 7वें दिन 6.59 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसमें से तमिल में 4.30 करोड़, हिंदी में 1.14 करोड़, तेलुगू में 1.15 करोड़ की कमाई हुई है। 'कुली' ने सात दिनों में भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर कुल 222.59 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है।



'कुली' ने सात दिनों में कहां से कितनी कमाई की

  • पहला दिन, गुरुवार - ₹ 65.00 करोड़ (तमिल: 44.50 करोड़, हिंदी: 4.50 करोड़, तेलुगू: 15.50 करोड़, कन्‍नड़: 0.50 करोड़)
  • दूसरा दिन, शुक्रवार - ₹ 54.75 करोड़ (तमिल: 34.45 करोड़, हिंदी: 6.30 करोड़, तेलुगू: 13.50 करोड़, कन्‍नड़: 0.50 करोड़)
  • तीसरा दिन, शनिवार - ₹ 39.50 करोड़ (तमिल: 25.75 करोड़, हिंदी: 4.25 करोड़, तेलुगू: 09.25 करोड़, कन्‍नड़: 0.25 करोड़)
  • चौथा दिन, रविवार - ₹ 35.25 करोड़ (तमिल: 23.30 करोड़, हिंदी: 4.75 करोड़, तेलुगू: 06.85 करोड़, कन्‍नड़: 0.35 करोड़)
  • पांचवां दिन, सोमवार - ₹ 12.00 करोड़ (तमिल: 07.75 करोड़, हिंदी: 01.85 करोड़, तेलुगू: 02.25 करोड़, कन्‍नड़: 0.15 करोड़)
  • छठा दिन, मंगलवार - ₹ 9.50 करोड़ (तमिल: 05.65 करोड़, हिंदी: 2.00 करोड़, तेलुगू: 1.75 करोड़, कन्‍नड़: 0.10 करोड़)
  • सातवां दिन, बुधवार - ₹ 6.59 करोड़ (तमिल: 04.30 करोड़, हिंदी: 1.14 करोड़, तेलुगू: 1.15 करोड़)
'कुली' वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन डे 7

'वॉर 2' की तरह ही 'कुली' का बजट भी 400 करोड़ रुपये है। ऐसे में इसके लिए भी चुनौती समान है। जरूरत गिरती कमाई पर रोक लगाने और पकड़ मजबूत करने की है। बहरहाल, सात दिनों में इसने व‍िदेशों में 164.25 करोड़ रुपये का ग्रॉस ब‍िजनस क‍िया है। देश में 263.80 करोड़ की ग्रॉस कमाई हुई है। इस तरह 'कुली' ने वर्ल्‍डवाइड 428.05 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है।

Loving Newspoint? Download the app now