जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर एक सरकारी अफसर बड़ा ही मालदार निकला। इसको लेकर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की। इसमें परिवहन निरीक्षक सुजाना राम चौधरी के खिलाफ एसीबी के एक्शन से चैकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी के पास से करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति होना पाया गया। इसके अलावा इंस्पेक्टर की वैध आय से उसकी संपत्ति 201 प्रतिशत अधिक पाई गई। बैंक खातों में भी सुजाना राम के नाम से करोड़ों रुपए का लेन देन सामने आया है।
सुजानाराम के बैंक खातों से करोड़ों रुपए का लेन देनइधर, एसीबी की कार्रवाई में कई हैरान करने वाले खुलासे सामने आए है। इस दौरान आरोपी के बैंक खातों की जांच से भी बड़ा तथ्य सामने आए। इसमें 7 अलग-अलग बैंकों में करोड़ों का लेन-देन और 12 लाख रुपये से ज्यादा का बैलेंस मिला है। इसके अलावा गोपनीय जांच में सामने आया कि राजकीय सेवा में रहते हुए आरोपी अधिकारी ने करीब 2 करोड़ 55 लाख रुपए की आय अर्जित की, जबकि उसके पास 3 करोड़ 45 लाख रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्तियां पाई गई। जो उसकी घोषित आय से करीब 201 प्रतिशत अधिक है।
आरोपी के पास 15 से ज्यादा मिली अवैध प्रापर्टीइस दौरान एसीबी की रेड में आरोपी के पास करोड़ों रुपए की सम्पति भी सामने आई। एसीबी की टीमों ने शुक्रवार सुबह सिरोही, जोधपुर, जालोर, माउंट आबू और भीनमाल में कार्रवाई की। इस दौरान निरीक्षक सुजाना राम चैधरी के 15 से ज्यादा प्रॉपर्टी का पता चला है। इसके अलावा आरोपी अधिकारी के पास करीब 3 करोड़ 45 लाख रुपये की चल-अचल संपत्तियां हैं। जोधपुर में दो आलीशान मकान, माउंट आबू और सिरोही में प्लॉट और दुकानें हैं। इसके सिरोही आरटीओ कार्यालय से गोपनीय दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
ये है प्रॉपर्टी का विवरण आवासीय मकान ग्राम कुशालपुरा तहसील भीनमाल जिला जालोर। आवासीय मकान नं. 267 सी खसरा नं. 341 ग्राम पाल, आशापूर्णा सिटी, जिला जोधपुर।
मकान संख्या 12/46 बी (मूल मकान संख्या 12/46 का पश्चिमी हिस्सा) चौपासनी हाउसिंग बोर्ड योजना, जोधपुर।
दुकान भूखण्ड संख्या 19, मसूरिया सेक्शन, 4 सेक्टर बी, शास्त्री नगर, जोधपुर।
मकान संख्या 36, अड्डा लकडा योजना, माउंट आबू, सिरोही।
Comments*
सुजानाराम के बैंक खातों से करोड़ों रुपए का लेन देनइधर, एसीबी की कार्रवाई में कई हैरान करने वाले खुलासे सामने आए है। इस दौरान आरोपी के बैंक खातों की जांच से भी बड़ा तथ्य सामने आए। इसमें 7 अलग-अलग बैंकों में करोड़ों का लेन-देन और 12 लाख रुपये से ज्यादा का बैलेंस मिला है। इसके अलावा गोपनीय जांच में सामने आया कि राजकीय सेवा में रहते हुए आरोपी अधिकारी ने करीब 2 करोड़ 55 लाख रुपए की आय अर्जित की, जबकि उसके पास 3 करोड़ 45 लाख रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्तियां पाई गई। जो उसकी घोषित आय से करीब 201 प्रतिशत अधिक है।
आरोपी के पास 15 से ज्यादा मिली अवैध प्रापर्टीइस दौरान एसीबी की रेड में आरोपी के पास करोड़ों रुपए की सम्पति भी सामने आई। एसीबी की टीमों ने शुक्रवार सुबह सिरोही, जोधपुर, जालोर, माउंट आबू और भीनमाल में कार्रवाई की। इस दौरान निरीक्षक सुजाना राम चैधरी के 15 से ज्यादा प्रॉपर्टी का पता चला है। इसके अलावा आरोपी अधिकारी के पास करीब 3 करोड़ 45 लाख रुपये की चल-अचल संपत्तियां हैं। जोधपुर में दो आलीशान मकान, माउंट आबू और सिरोही में प्लॉट और दुकानें हैं। इसके सिरोही आरटीओ कार्यालय से गोपनीय दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
ये है प्रॉपर्टी का विवरण आवासीय मकान ग्राम कुशालपुरा तहसील भीनमाल जिला जालोर। आवासीय मकान नं. 267 सी खसरा नं. 341 ग्राम पाल, आशापूर्णा सिटी, जिला जोधपुर।
मकान संख्या 12/46 बी (मूल मकान संख्या 12/46 का पश्चिमी हिस्सा) चौपासनी हाउसिंग बोर्ड योजना, जोधपुर।
दुकान भूखण्ड संख्या 19, मसूरिया सेक्शन, 4 सेक्टर बी, शास्त्री नगर, जोधपुर।
मकान संख्या 36, अड्डा लकडा योजना, माउंट आबू, सिरोही।
Comments*
You may also like
आज किस्मत देगी साथ या लेगी परीक्षा? एक क्लिक में पढ़े सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज रविवार का दिन
5 सालों मेंˈ करना है एक बार इस्तेमाल और आप हो जायेंगे सभी बीमारियों से मुक्त,पोस्ट को शेयर करना ना भूले
Petrol Pump परˈ तेल डलवाते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान, वरना लग जाएगा चूना
हिंदू होने केˈ बावजूद बीफ और सूअर का मांस खाते हैं ये 4 क्रिकेटर, शराब के नशे में भी रहते हैं चकनाचूर
सोया हुआ भाग्यˈ जगाना हो तो करें इन चीजों का गुप्त दान, बनते हैं रुके हुए काम और मिलती है अद्भुत सफलता