नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए, जिसने उनके फैंस को मायूस कर दिया है। यह इस सीरीज में लगातार दूसरा मैच है जब कोहली शून्य पर आउट हुए हैं।
एडिलेड ओवल, जिसे विराट कोहली का पसंदीदा मैदान माना जाता है और जहां उनके बल्ले से अक्सर बड़े स्कोर निकले हैं, वहां उनका जीरो पर आउट होना हैरान करने वाला है। बता दें कि वह अपने इंटरनेशनल करियर में पहली बार इस वेन्यू पर 0 पर आउट हुए हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने उन्हें आउट किया। कोहली की बल्लेबाजी को देखकर यह साफ पता चल रहा था कि वह क्रीज पर आत्मविश्वास में कमी और मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।
शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी
इस 0 के स्कोर के साथ ही विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अनचाहा रिकॉर्ड बना लिया है। वह अब अपने करियर में कुल 40वीं बार शून्य (डक) पर आउट हुए हैं। इसके साथ ही, वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के बराबर आ गए हैं। इस लिस्ट में अब वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसकी उम्मीद उनके फैंस उनसे बिल्कुल नहीं करते थे। इस लिस्ट में पहले स्थान पर जहीर खान का नाम है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 43 बार 0 पर आउट हुए हैं।
कोहली के लिए वापसी जरूरी
कोहली जैसे महान बल्लेबाज का लगातार दो पारियों में 0 पर आउट होना, उनकी हालिया फॉर्म पर भी सवाल खड़े करता है। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही इस खराब दौर से बाहर निकलेंगे और अपनी पुरानी लय हासिल करेंगे। उनके लिए इस लय को हासिल करना भी काफी ज्यादा जरूरी है, ताकि वह टीम इंडिया के वनडे वर्ल्ड कप के प्लान में बने रहे।
एडिलेड ओवल, जिसे विराट कोहली का पसंदीदा मैदान माना जाता है और जहां उनके बल्ले से अक्सर बड़े स्कोर निकले हैं, वहां उनका जीरो पर आउट होना हैरान करने वाला है। बता दें कि वह अपने इंटरनेशनल करियर में पहली बार इस वेन्यू पर 0 पर आउट हुए हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने उन्हें आउट किया। कोहली की बल्लेबाजी को देखकर यह साफ पता चल रहा था कि वह क्रीज पर आत्मविश्वास में कमी और मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।
शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी
इस 0 के स्कोर के साथ ही विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अनचाहा रिकॉर्ड बना लिया है। वह अब अपने करियर में कुल 40वीं बार शून्य (डक) पर आउट हुए हैं। इसके साथ ही, वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के बराबर आ गए हैं। इस लिस्ट में अब वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसकी उम्मीद उनके फैंस उनसे बिल्कुल नहीं करते थे। इस लिस्ट में पहले स्थान पर जहीर खान का नाम है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 43 बार 0 पर आउट हुए हैं।
कोहली के लिए वापसी जरूरी
कोहली जैसे महान बल्लेबाज का लगातार दो पारियों में 0 पर आउट होना, उनकी हालिया फॉर्म पर भी सवाल खड़े करता है। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही इस खराब दौर से बाहर निकलेंगे और अपनी पुरानी लय हासिल करेंगे। उनके लिए इस लय को हासिल करना भी काफी ज्यादा जरूरी है, ताकि वह टीम इंडिया के वनडे वर्ल्ड कप के प्लान में बने रहे।
You may also like
महागठबंधन के प्रेस कॉन्फ्रेंस पोस्टर से राहुल गांधी गायब, सियासी गलियारों में कांग्रेस को 'औकात' दिखाने की चर्चा, जानें
मथुरा में चलती कार से रालोद MLC योगेश नौहवार ने की आतिशबाजी, देखें वीडियो
चलती थार का दरवाजा खोला, पेंट की जिप खोलकर करने लगा पेशाब... गुरुग्राम में युवक की शर्मनाक करतूत
कोलगेट-पामोलिव इंडिया का मुनाफा दूसरी तिमाही में 17 प्रतिशत गिरा, आय भी 6 प्रतिशत से अधिक कम हुई
दुनिया के इस शहर में मिलती है 20 मिनट के लिए` 10 रुपये में गर्लफ्रेंड जानिए