दुबई: एशिया कप जीतने के बावजदू एक महीने से भारत को ट्रॉफी नहीं दे रहे एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी अब घबरा रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भी चेयरमैन मोहसिन नकवी को इस मामले में BCCI कई बार चेतावनी दे चुका है। अब दुबई में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बैठक में यह मुद्दा भारतीय बोर्ड की तरफ से उठाया जाएगा, जहां नकवी पर ICC की गाज गिरनी तय मानी जा रही है। इसके चलते नकवी आईसीसी बैठक से बचने की जुगत भिड़ा रहे हैं। पाकिस्तान में रहकर लगातार बीसीसीआई और टीम इंडिया के खिलाफ बयान दे रहे नकवी ने अब एक नया एस्केप प्लान तैयार किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नकवी आईसीसी एक्जीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग से गायब रहे हैं। इसके लिए नकवी ने घरेलू राजनीतिक मुद्दों में व्यस्त होने का बहाना बनाया है। यह तय नहीं है कि बीसीसीआई इसके खिलाफ क्या कदम उठाने जा रहा है, लेकिन इतना तय है कि आईसीसी मीटिंग में यह बड़ा मुद्दा बनने वाला है।
हैंडशेक विवाद के कारण नहीं दी थी ट्रॉफीएशिया कप के दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ हाथ नहीं मिलाया था। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कह दिया था कि फाइनल जीतने पर टीम इंडिया नकवी से ट्रॉफी नहीं लेगी। 28 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराया था। इसके बाद टी प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के दौरान नकवी बहुत देर तक स्टेज पर खड़े रहे थे, लेकिन टीम इंडिया नहीं आई थी। इससे नाराज होकर नकवी ट्रॉफी को अपने साथ ही वापस ले गए थे। तब से नकवी ने ट्रॉफी विजेता टीम यानी भारत को नहीं भेजी है। नकवी इस जिद पर अड़े हुए हैं कि भारतीय कप्तान को दुबई आकर उनके हाथों से ही ट्रॉफी लेनी होगी। तब से यह ट्रॉफी दुबई में एसीसी हेडक्वार्टर में ही ताले में रखी हुई है। बीसीसीआई ने यह मुद्दा आईसीसी मीटिंग में उठाने की चेतावनी नकवी को दी थी। माना जा रहा है कि बीसीसीआई नकवी को एसीसी चेयरमैन के पद से हटवाने की कोशिश आईसीसी मीटिंग में कर सकता है।
पीसीबी ने नहीं बताया है नकवी के नहीं आने का पक्का कारणआईसीसी एग्जीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग मंगलवार को दुबई में आईसीसी हेडक्वार्टर में शुरू हो गई है, जो चार दिन चलेगी। भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, नकवी इस मीटिंग से गायब रहेंगे, लेकिन पीसीबी ने नकवी के मीटिंग में नहीं आने का 'घरेलू राजनीतिक मुद्दा' कौन सा है, ये पक्का नहीं बताया है। नकवी पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं। उन्होंने एसीसी चेयरमैन और पीसीबी अध्यक्ष होने के बावजूद तब से आईसीसी की कोई मीटिंग अटेंड नहीं की है, जब से बीसीसीआई सचिव जय शाह पिछले साल आईसीसी चेयरमैन चुने गए हैं।
नकवी की जगह मीटिंग में आएगा ये अधिकारीरिपोर्ट में बताया गया है कि पीसीबी की तरफ से आईसीसी मीटिंग में नकवी की जगह उसके चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर सईद शामिल होंगे। सुमैर मीटिंग में 7 नवंबर को पहुंचेंगे। हालांकि कुछ सूत्रों ने यह भी संकेत दिए हैं कि नकवी बोर्ड मीटिंग में रिमोट तरीके से शामिल हो सकते हैं।
बीसीसीआई लगातार दे रहा है चेतावनीबीसीसीआई एशिया कप ट्रॉफी को लेकर लगातार नकवी को चेतावनी दे रहा है। पिछले सोमवार को भी बोर्ड सचिव देवाजीत सैकिया ने एशिया कप ट्रॉफी नहीं मिलने पर इस मुद्दे को आईसीसी मीटिंग में उठाने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि 10 दिन पहले हमने एसीसी चेयरपर्सन को पत्र लिखकर ट्रॉफी जल्द से जल्द बीसीसीआई को सौंपने का आग्रह किया था। हालांकि आज (3 नवंबर) तक हमें ट्रॉफी नहीं मिली है। हम एक और दिन इंतजार कर रहे हैं। यदि हमे 3 नवंबर को आईसीसी हेडक्वार्टर में मीटिंग शुरू होने तक ट्रॉफी नहीं मिली तो हम इस मुद्दे को वहां उठाएंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि न्याय होगा और भारत को जल्द से जल्द ट्रॉफी मिलेगी।
हैंडशेक विवाद के कारण नहीं दी थी ट्रॉफीएशिया कप के दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ हाथ नहीं मिलाया था। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कह दिया था कि फाइनल जीतने पर टीम इंडिया नकवी से ट्रॉफी नहीं लेगी। 28 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराया था। इसके बाद टी प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के दौरान नकवी बहुत देर तक स्टेज पर खड़े रहे थे, लेकिन टीम इंडिया नहीं आई थी। इससे नाराज होकर नकवी ट्रॉफी को अपने साथ ही वापस ले गए थे। तब से नकवी ने ट्रॉफी विजेता टीम यानी भारत को नहीं भेजी है। नकवी इस जिद पर अड़े हुए हैं कि भारतीय कप्तान को दुबई आकर उनके हाथों से ही ट्रॉफी लेनी होगी। तब से यह ट्रॉफी दुबई में एसीसी हेडक्वार्टर में ही ताले में रखी हुई है। बीसीसीआई ने यह मुद्दा आईसीसी मीटिंग में उठाने की चेतावनी नकवी को दी थी। माना जा रहा है कि बीसीसीआई नकवी को एसीसी चेयरमैन के पद से हटवाने की कोशिश आईसीसी मीटिंग में कर सकता है।
पीसीबी ने नहीं बताया है नकवी के नहीं आने का पक्का कारणआईसीसी एग्जीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग मंगलवार को दुबई में आईसीसी हेडक्वार्टर में शुरू हो गई है, जो चार दिन चलेगी। भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, नकवी इस मीटिंग से गायब रहेंगे, लेकिन पीसीबी ने नकवी के मीटिंग में नहीं आने का 'घरेलू राजनीतिक मुद्दा' कौन सा है, ये पक्का नहीं बताया है। नकवी पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं। उन्होंने एसीसी चेयरमैन और पीसीबी अध्यक्ष होने के बावजूद तब से आईसीसी की कोई मीटिंग अटेंड नहीं की है, जब से बीसीसीआई सचिव जय शाह पिछले साल आईसीसी चेयरमैन चुने गए हैं।
नकवी की जगह मीटिंग में आएगा ये अधिकारीरिपोर्ट में बताया गया है कि पीसीबी की तरफ से आईसीसी मीटिंग में नकवी की जगह उसके चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर सईद शामिल होंगे। सुमैर मीटिंग में 7 नवंबर को पहुंचेंगे। हालांकि कुछ सूत्रों ने यह भी संकेत दिए हैं कि नकवी बोर्ड मीटिंग में रिमोट तरीके से शामिल हो सकते हैं।
बीसीसीआई लगातार दे रहा है चेतावनीबीसीसीआई एशिया कप ट्रॉफी को लेकर लगातार नकवी को चेतावनी दे रहा है। पिछले सोमवार को भी बोर्ड सचिव देवाजीत सैकिया ने एशिया कप ट्रॉफी नहीं मिलने पर इस मुद्दे को आईसीसी मीटिंग में उठाने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि 10 दिन पहले हमने एसीसी चेयरपर्सन को पत्र लिखकर ट्रॉफी जल्द से जल्द बीसीसीआई को सौंपने का आग्रह किया था। हालांकि आज (3 नवंबर) तक हमें ट्रॉफी नहीं मिली है। हम एक और दिन इंतजार कर रहे हैं। यदि हमे 3 नवंबर को आईसीसी हेडक्वार्टर में मीटिंग शुरू होने तक ट्रॉफी नहीं मिली तो हम इस मुद्दे को वहां उठाएंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि न्याय होगा और भारत को जल्द से जल्द ट्रॉफी मिलेगी।
You may also like

धान खरीद केंद्र का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, मण्डी की गंदगी देख अधिकारियों को लगाई फटकार

श्री विद्यामठ में पूर्णिमा महोत्सव: अर्धनारीश्वर स्तुति और रामराज्याभिषेक नृत्य नाटिका ने मोहा मन

न्यूक्लियर बमˈ हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.﹒

करोड़ों कीˈ कारें हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार﹒

ये भविष्यवाणीˈ टलेगी नहीं चाहे कोई कुछ भी कर ले – अब सब बदलने वाला है, सारी दुनिया एक दिन कर लेगी हिन्दू धर्म स्वीकार




