थाईलैंड में बुद्ध की सबसे बड़ी प्रतिमा
बुद्ध की सबसे बड़ी प्रतिमा थाईलैंड के वाट फो (Wat Pho) मंदिर में है, जिसे लेटे हुए बुद्ध के मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। बता दें, ये मंदिर बैंकॉक के फ्रा नाखोन जिले में, ग्रैंड पैलेस के ठीक दक्षिण में रतनकोसिन आइलैंड (Rattanakosin Island) पर स्थित है। मंदिर का आधिकारिक नाम " Wat Phra Chetuphon Wimon Mangkhalaram Rajwaramahawihan"है। हर साल इस मंदिर को देखने के लिए देश और दुनिया से टूरिस्ट्स आते हैं।
Wat Pho में है एक हजार से ज्यादा बुद्ध की प्रतिमा

वाट फो बैंकॉक के सबसे बड़े और सबसे पुराने वाटों में से एक है, जो 50 राय या 80,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें एक हजार से ज्यादा बुद्ध प्रतिमाएं हैं, साथ ही जिस सबसे बड़ी बुद्ध प्रतिमा के बारे में हम बात कर रहे हैं, वह 46 मीटर (151 फीट) की लंबाई वाली है। हालांकि ये प्रतिमा खड़ी नहीं है, बल्कि लेटी हुई है।
मंदिर में दर्शन करने के लिए देने होंगे पैसे
अगर आप वाट फो बैंकॉक मंदिर में आना चाहते हैं और बुद्ध की सबसे बड़ी प्रतिमा के दर्शन करने के लिए आपको पैसे देने होंगे, क्योंकि यहां एंट्री फ्री में नहीं दी जाएगी, ऐसे में प्रवेश करने के लिए आपको आपको लगभग 100 बाथ यानी 250 रुपए तक देने होंगे।
मंदिर खुलने का समय

वाट फो मंदिर प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुला रहता है। आप इस समय के दौरान कभी भी मंदिर में प्रवेश करने आ सकते है। बता दें, मंदिर में एंट्री लेने के लिए खास ड्रेस कोड भी फॉलो करना होगा। दरअसल यहां सभी को घुटने से नीचे तक के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है।
मंदिर में पहनकर जाएं ऐसे कपड़े

मंदिर में प्रवेश तभी दिया जाएगा, जब आप ड्रेस कोड को फॉलो करते हुए कपड़े पहनेंगे। बता दें, पुरुषों को लंबी पैंट और छोटी या लंबी आस्तीन वाली शर्ट पहनने की सलाह दी जाती है और महिलाओं को कम से कम घुटने तक की स्कर्ट या पैंट, या कोई ड्रेस पहनना होगा। इसी के साथ ऐसे टॉप भी नहीं पहनें, जिनमें आपको कंधे दिखाई दें।
You may also like
भारत और पाकिस्तान 'तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम' पर सहमत, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दी और जानकारी
क्या आप जानते हैं सवाई माधोपुर के राजा ने रणथंभौर को क्यों चुना था राजधानी? वीडियो में सामने आया 700 साल पुराना काला सच
क्या आप जानते हैं सवाई माधोपुर के राजा ने रणथंभौर को क्यों चुना था राजधानी? वीडियो में सामने आया 700 साल पुराना काला सच
आसमान में संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत दे सूचना, सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार से बचें : सिरसा डीसी
बांसवाड़ा में पुलिस की नई मुहिम! सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर कड़ी कार्रवाई, देश-विरोधी संदेशों को न मानें