हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से ऑनलाइन प्रोडक्ट डिलीवरी में लगे दो डिलीवरी एजेंटों पर कंपनी के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा है। जिले के पिलखुआ थाने में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है, जिसमें ई-कॉमर्स कंपनी के दो डिलीवरी एजेंटों ने महंगे प्रोडक्ट्स को रिटर्न ऑप्शन के जरिए सस्ते सामान से बदलकर कंपनी को करीब 11 लाख रुपये का चूना लगाया। डिलीवरी एजेंटों ने एप्पल एयरपॉड्स जैसे प्रोडक्ट्स को सस्ते प्रोडक्ट से बदल दिया। इसके बाद कंपनी को बड़ा नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
ऐसे हुई धोखाधड़ीगाजियाबाद निवासी मन्नू सिंह और अविनाश सिंह ई-कॉमर्स कंपनी में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करते थे। आरोप है कि दोनों ने आपसी साजिश रचकर महंगे प्रोडक्ट्स जैसे एप्पल एयरपॉड्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ऑर्डर किए। ये ऑर्डर अलग-अलग मोबाइल नंबरों से किए गए। ये या तो उनके खुद के थे या सहयोगियों के।
डिलीवरी मिलने के बाद आरोपी असली उत्पाद अपने पास रख लेते। इसके बाद रिटर्न ऑप्शन का इस्तेमाल कर उसकी जगह सस्ते और नकली उत्पाद वापस कर देते। इस तरह कंपनी को कुल 25 शिपमेंट में छेड़छाड़ करके ठगा गया।
कंपनी को हुआ नुकसानकंपनी के प्रतिनिधि विनोद सिरोही ने बताया कि अगस्त महीने में हुए एक ऑपरेशनल ऑडिट के दौरान यह गड़बड़ी सामने आई। जांच में साफ हुआ कि एजेंटों ने महंगे उत्पादों को बदलकर लगभग 11 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। इसके साथ ही कंपनी की ब्रांड प्रतिष्ठा को भी नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि धोखाधड़ी का दायरा और बड़ा हो सकता है।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 318 (धोखाधड़ी), 61 (आपराधिक साजिश) समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस की टीमें उनकी तलाश में दबिश दे रही हैं।
ऐसे हुई धोखाधड़ीगाजियाबाद निवासी मन्नू सिंह और अविनाश सिंह ई-कॉमर्स कंपनी में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करते थे। आरोप है कि दोनों ने आपसी साजिश रचकर महंगे प्रोडक्ट्स जैसे एप्पल एयरपॉड्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ऑर्डर किए। ये ऑर्डर अलग-अलग मोबाइल नंबरों से किए गए। ये या तो उनके खुद के थे या सहयोगियों के।
डिलीवरी मिलने के बाद आरोपी असली उत्पाद अपने पास रख लेते। इसके बाद रिटर्न ऑप्शन का इस्तेमाल कर उसकी जगह सस्ते और नकली उत्पाद वापस कर देते। इस तरह कंपनी को कुल 25 शिपमेंट में छेड़छाड़ करके ठगा गया।
कंपनी को हुआ नुकसानकंपनी के प्रतिनिधि विनोद सिरोही ने बताया कि अगस्त महीने में हुए एक ऑपरेशनल ऑडिट के दौरान यह गड़बड़ी सामने आई। जांच में साफ हुआ कि एजेंटों ने महंगे उत्पादों को बदलकर लगभग 11 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। इसके साथ ही कंपनी की ब्रांड प्रतिष्ठा को भी नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि धोखाधड़ी का दायरा और बड़ा हो सकता है।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 318 (धोखाधड़ी), 61 (आपराधिक साजिश) समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस की टीमें उनकी तलाश में दबिश दे रही हैं।
You may also like
Volodymyr Zelensky Demands Sanctions On Russia : वोलोदिमीर जेंलेस्की ने की रूसी तेल और गैस व्यापार पर प्रभावी प्रतिबंध लगाने की मांग
job news 2025: अप्रेंटिस पदों पर निकली हैं आईओसीएल में जॉब, मिलेगी हर महीने इतनी सैलेरा
वाहन चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार
भारत दर्शन टूर 2025 का समापन, मिजोरम के 100 छात्रों ने साझा किए अनुभव
छत्तीसगढ़ के राजिम में कलयुगी बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा